अपडेटेड 17 October 2024 at 15:59 IST

BREAKING: त्योहारों के बीच रेलवे ने बुकिंग नियम में किया बड़ा बदलाव, टिकट लेने से पहले जान लें

रेलवे ने बुकिंग नियम में किया बड़ा बदलाव , अब बस 60 दिन पहले ही बुक करा सकेंगे वेटिंग टिकट।

Follow :  
×

Share


Indian Railway | Image: PTI

Indian Railway Ticket Booking Rule: त्योहारों से पहले भारतीय रेलवे ने यात्रियों को गुड न्‍यूज दी है। रेलवे ने वेटिंग टिकट के नियम में बड़ा बदलाव किया है। अब आप 60 दिन पहले ही टिकट बुक करा सकते हैं। पहले ये नियम 120 दिनों का था। रेल मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अब एडवांस रिजर्वेशन की समय सीमा 120 दिन से घटाकर 60 दिन (यात्रा की तारीख को छोड़कर) कर दी गई है।

यह व्यवस्था 1 नवंबर से लागू होगी। हालांकि ताज एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस जैसी दिन के समय चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के मामले में कोई बदलाव नहीं होगा। इन ट्रेनों के लिए एडवांस रिजर्वेशन की समय सीमा पहले से ही कम है। साथ ही विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की सीमा के मामले में भी कोई बदलाव नहीं होगा।

बुकिंग को रद्द करने की अनुमति

हालांकि, 60 दिनों के एडवांस रिजर्व पीरिएड से इतर की गई बुकिंग को रद्द करने की अनुमति दी जाएगी। इसके साथ ही जिन ट्रेनों का एडवांस रिजर्व पीरिएड पहले ही कम है, उन पर भी इसका असर नहीं होगा। बताते चलें कि 4 महीने पहले किए गए संभावित टिकट अक्सर रद्द हो जाते हैं। 2 महीने का अग्रिम आरक्षण रद्द ना होने की ज्यादा संभावना है। साथ ही इससे बड़ी संख्या में जरूरी आरक्षण से भी बचा जा सकेगा।

इसे भी पढ़ें- Bahraich: न करंट लगाया, न नाखून उखाड़े...रामगोपाल के पोस्‍टमार्टम का सच
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 17 October 2024 at 13:41 IST