अपडेटेड 29 January 2024 at 15:00 IST

Railway Recruitment: रेलवे की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब हर साल होगी भर्ती

Indian Railway Jobs: रेलवे की तैयारी करने वालों के लिए IRCTC बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। अब हर साल भारतीय रेलवे में भर्ती के लिए वैकेंसी निकलेगी।

Follow :  
×

Share


इंडियन रेलवे में हर साल निकलेगी वेकैंसी | Image: PTI/ANI

Indian Railway Jobs: भारतीय रेलवे में नौकरी करने का अगर आप सपना देखते हैं, या इच्छुक हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, इंडियन रेलवे अब हर साल भर्ती (Indian Railway Recruitments 2024) निकालने वाला है। इंडियन रेलवे ने हर साल नौकरियां निकालने की योजना बना रही है ताकि खाली पदों को भरा जा सके। ईस्ट सेंट्रल रेलवे के जनरल मैनेजर अनिल कुमार खंडेलवाल ने इसकी जानकारी दी है।

बता दें, भारतीय रेलवे ने हाल ही में 1.5 लाख पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया पूरी की है। इसके साथ ही आगे की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

हर साल नियमित रिक्तियां निकालने की तैयारी

इंडियन रेलवे के मैनेजर अनिल खंडेलवाल ने कहा, "रेलवे एक नई प्रक्रिया शुरू की है। रेलवे की योजना अब हर साल नियमित रूप से रिक्तियां लाने की है, क्योंकि रेलवे का बुनियादी ढांचा और संचालन बढ़ रहा है। कई श्रेणियों में रिक्तियां सालाना भरी जाएंगी।"

लोको पायलट की भर्ती हो चुकी है शुरू

रेलवे अधिकारी ने कहा, "हर साल नियमित रिक्तियां लाने की दिशा में 5,696 एएलपी (लोको पायलट) की भर्ती शुरू हो चुकी है। आवेदकों को हर साल अवसर मिलेंगे। किसी कारणवश गर आवेदक वर्तमान साल में असफल होते है तो वे अगले साल दोबारा परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसलिए अगले अवसर के लिए कोई अंतराल नहीं होगा। 5,696 लोको पायलटों की पहली अधिसूचना 20 जनवरी को पहले ही जारी की जा चुकी है।"

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 29 January 2024 at 14:51 IST