अपडेटेड 28 February 2024 at 10:06 IST
3100 KG ड्रग्स, कीमत 2000 करोड़...समुद्र में पकड़ी गई सबसे बड़ी खेप; लिखा था प्रोडक्ट ऑफ पाकिस्तान
इंडियन नेवी, एनसीबी और गुजरात ATS ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर विदेशी तस्करों पर शिकंजा कसा है।
Gujarat News: इंडियन नेवी, एनसीबी और गुजरात ATS ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर विदेशी तस्करों पर शिकंजा कसा है। एटीएस ने 5 तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3100 KG ड्रग्स बरामद किया है। अंर्तराष्ट्रीय मार्केट में इसकी कीमत 2000 करोड़ से ज्यादा होने का अनुमान है। जानकारी के मुताबिक भारतीय उपमहाद्वीप में नशीले पदार्थों की अबतक की सबसे बड़ी बरामदगी है। या यूं कहें कि ड्रग्स डील के लिहाज से यह अबतक का सबसे बड़ा कंसाइनमेंट है। गिरफ्तार तस्करों का कनेक्शन पाकिस्तान और ईरान से है।
भारतीय नौसेना को सूचना मिली थी कि अरब महासागर के रास्ते मादक पदार्थ लाया जा रहा है। सूचना की पुष्टि होते ही नेवी ने एनसीबी और गुजरात एटीएस के साथ मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन किया। नाव दो दिनों तक समुद्र के बीच में ही रुकी थी। जैसे ही भारतीय सीमा में नाव ने एंट्री की उसे रोक लिया गया। जांच के दौरान नाव से ड्रग्स की बरामदगी हुई।
कार्रवाई करते हुए नाव में सवार 5 क्रू मेंबर्स को कब्जे में लिया गया। पकड़े गए जहाज से हिरासत में लिए गए पांचों आरोपियों के पाकिस्तानी होने की आशंका है, जिन्हें गुजरात के पोरबंदर ले जाया गया है।
हशीश, मेथमफेटामाइन और मॉर्फिन से लदी थी नाव
पकड़े गए ड्रग्स में 2950 किलो हशीश (Hashish), 160 किलो मेथमफेटामाइन (Methamphetamine), 25kg मॉर्फिन (Morphine) शामिल हैं। आपको बता दें कि पिछले साल 11 मई को पाकिस्तान से भेजे गए मदर शिप से 12000 करोड़ रुपए मूल्य का कम से कम 2500 KG मेथमफेटामाइन मिला। भारत, श्रीलंका और मालदीव में उपयोग के लिए विभिन्न कार्टेल को ड्रग्स सौंपने से पहले जहाज को हिंद महासागर में रोक लिया गया था।
ड्रग्स के जखीरे पर लिखा 'Produce of Pakistan'
भारतीय सुरक्षा एजेंसियां पकड़े गए आरोपियों से ड्रग्स और उनके बारे में जानकारी जुटा रही है। मसलन, ड्रग्स कहां और किसको भेजा जाना था और ड्रग्स का रिसीवर कौन था साथ ही इस ड्रग्स के पीछे और कितने लोगों के तार जुड़े हुए हैं। पकड़े गए ड्रग्स के जखीरे पर 'Produce of Pakistan' लिखा हुआ है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 28 February 2024 at 09:52 IST