अपडेटेड 11 May 2025 at 17:13 IST
भारतीय संस्कृति अधर्म के खिलाफ लड़ना सिखाती है, केंद्र के फैसले से देश की सुरक्षा मजबूत होगी- मिलिंद देवड़ा
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध विराम को लेकर शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने कहा, मैं सबसे पहले कहना चाहूंगा कि भारत एक शांतिपूर्ण देश है, हम शांति में विश्वास करते हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध विराम को लेकर शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने कहा, मैं सबसे पहले कहना चाहूंगा कि भारत एक शांतिपूर्ण देश है, हम शांति में विश्वास करते हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हम शांति की भावना फैलाना चाहते हैं। हमारी जो भारतीय संस्कृति है उसने हमेशा सिखाया है शांति होनी चाहिए लेकिन वही भारतीय संस्कृति चाहे महाभारत हो, चाहे भागवत गीता हो, हमें सिखाया है कि अधर्म के खिलाफ हमें लड़ना चाहिए।
मिलिंद देवड़ा ने कहा कि आज भारत पूरी तरह से सक्षम है, तैयार है, योग्य है कि चाहे कोई भी देश क्यों ना हो, यदि आतंकवादियों को और आतंक को भारत में फैलने की कोशिश करते हैं, यदि वे भारत को अस्थिर बनाने की कोशिश करते हैं तो हमारे पास पूरी ताकत है, दहशतगर्तों को आतंकवादियों को करारा जवाब देने की।
भारतीय जवानों का धन्यवाद- मिलिंद देवड़ा
शिवसेना सांसद ने कहा कि मैं सरकार को, हमारे प्रधानमंत्री को शिवसेना की ओर से बहुत-बहुत बधाई देता हूं, धन्यवाद देता हूं और खास करके हमारी आर्म्ड फोर्सज हैं, जो भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना और हमारे वीर जवानों को मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं और केंद्र सरकार ने जो पॉलिसी अनाउंस की है कि यदि भारत के किसी भी कोने में जम्मू एंड कश्मीर हो या कन्याकुमारी यदि पाकिस्तान आतंकवादियों को भारत में भेजने की कोशिश करेगा तो उसे की युद्ध के रूप में देखा जाएगा। मुझे पूरा यकीन है कि जिस प्रकार से भारतीय सुरक्षा बल और केंद्र सरकार ने कदम उठाया इससे भारत और भारत की जो आंतरिक सुरक्षा है वह मजबूत होगी।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 11 May 2025 at 17:13 IST