अपडेटेड 15 January 2025 at 23:54 IST
भारतीय तटरक्षक बल ने लापता नौका से 50 से अधिक लोगों को बचाया
भारतीय तटरक्षक बल ने बुधवार को लक्षद्वीप तट के निकट लापता हुई एक नौका से महिलाओं और बच्चों सहित 57 लोगों को बचा लिया।
ICG rescues 12 crew from MSV Al Piranpir in the Arabian Sea with Pakistan Maritime Security Agency's aid, showcasing regional cooperation in maritime emergencies. | Image:
MInistry of Defence
भारतीय तटरक्षक बल ने बुधवार को लक्षद्वीप तट के निकट लापता हुई एक नौका से महिलाओं और बच्चों सहित 57 लोगों को बचा लिया।रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि नौका कावारत्ती से लक्षद्वीप के सुहेली पार द्वीप जा रही थी।उन्होंने बताया कि 'मोहम्मद कासिम-द्वितीय' नौका ने लक्षद्वीप प्रशासन को संकटकालीन सूचना जारी की थी। नौका में चालक दल के तीन सदस्य, नौ पुरुष, 22 महिलाएं और 23 बच्चों समेत 57 लोग सवार थे।
रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि तटीय निगरानी प्रणाली का उपयोग करते हुए तटरक्षक बल ने जहाज का पता लगा लिया और शाम चार बजे तक सभी व्यक्तियों को सुरक्षित रूप से कावारत्ती वापस ले आया गया।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 15 January 2025 at 23:54 IST