अपडेटेड 26 April 2025 at 15:10 IST

सदैव तैयार-सदैव सर्तक...इंडियन आर्मी ने 28 सेंकेड का VIDEO शेयर कर पाकिस्‍तान को दिया सीधा मैसेज; आतंकियों में मच जाएगी खलबली

पहलगाम आतंकी हमले के तीन दिन बाद भारतीय सेना ने माइक्रो ब्‍लॉगिंग साइट X पर 28 सेकेंड का एक वीडियो जारी कर पाकिस्‍तान को साफ और सीधा मैसेज दे दिया है।

Follow :  
×

Share


सदैव तैयार-सदैव सर्तक...इंडियन आर्मी ने 28 सेंकेड का VIDEO शेयर कर पाकिस्‍तान को दिया सीधा मैसेज; आतंकियों में मच जाएगी खलबली | Image: Indian Army- X

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के तीन दिन बाद भारतीय सेना ने माइक्रो ब्‍लॉगिंग साइट X पर 28 सेकेंड का एक वीडियो जारी कर पाकिस्‍तान ( Pakistan ) को साफ और सीधा मैसेज दे दिया है। इस वीडियो का कैप्‍शन है- सदैव तैयार-सदैव सर्तक। वीडियो सामने आने के बाद पाकिस्‍तान में खलबली मच गई है। आपको बता दें कि भारतीय सेना ने आतंक के खिलाफ वॉर छेड़ दिया है। कश्‍मीर में आतंकियों के घरों को मिट्टी में मिलाया जा रहा है। सेना ने अब तक छह आतंकियों के मकानों को तबाह किया है। वहीं, हमले से जुड़ी जानकारी के लिए पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया है। 

सेना और पुलिस के संयुक्त अभियान के बीच जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों जिले के कैमोह इलाके के थोरकपोरा से अरेस्ट किए गए हैं। इसके अलावा पुलिस ने शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में लश्कर-ए-तैयबा के दो ओवरग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार कर टारगेट किलिंग की एक वारदात को टाल दिया। उनके पास से दो पिस्तौल व अन्य साजो सामान भी बरामद किया गया है।

इंडियन आर्मी के एक्‍शन से डरा TRF

पहलगाम आतंकी हमले की जिम्‍मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी। इसके बाद से ही भारत सरकार ने कई सख्त कदम उठाए। यही कारण है कि पाकिस्तान के साथ ही इन आतंकियों की रूह कांपने लगी है। भारत के एक्शन के बाद द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने अपने हाथ खींच लिए हैं और हमले की जिम्मेदारी लेने से इंकार कर दिया है।

TRF ने भी बयान जारी कर पहलगाम हमले से पल्ला झाड़ लिया है। समूह ने एक पोस्ट जारी कर कहा कि द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) पहलगाम की घटना में किसी भी तरह की संलिप्तता से साफ इनकार करता है। TRF ने अपने नए बयान में कहा कि हमारा डिजिटल प्लेटफॉर्म हैक किया गया और हमले की जिम्मेदारी लेने वाला मैसेज डाला गया। 

इसे भी पढ़ें- बर्बादी की तारीख तय! PAK के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने बताया भारत कब करेगा हमला? तबाही सोच कांपने लगा पाकिस्‍तान

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 26 April 2025 at 12:36 IST