अपडेटेड 8 May 2025 at 13:04 IST
BIG BREAKING: पाकिस्तान की एक और नापाक कोशिश नाकाम, एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया मिसाइल; खेत में गिरे टुकड़े
अमृतसर और बटाला के मध्य मजीठा के जेठवाल गांव में एक मिसाइल के कुछ टूटे-फूटे हिस्से मिले हैं। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पंजाब के अमृतसर जिले में देर रात धमाके की आवाज सुने जाने के बाद ब्लैकआउट किया गया था। इस बीच अमृतसर और बटाला के मध्य मजीठा के जेठवाल गांव में एक मिसाइल के कुछ टूटे-फूटे हिस्से मिले हैं। पुलिस इसकी जांच कर रही है। वहीं मिसाइल के टुकड़ों को सेना उठाकर ले गई है। अभी इस मामले को लेकर सेना की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। आपको बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पंजाब में कई जगह धमाके और कुछ अज्ञात उपकरणों के गिरने की खबरें सामने आई हैं।
जानकारों के मुताबिक ऐसी संभावना हो सकती है कि पाकिस्तान की तरफ से इनसे अटैक किया गया, लेकिन भारत के डिफेंस सिस्टम ने इन्हें आसमान में ही न्यूट्रिलाइज कर दिया। यह रॉकेट एक्सप्लोड नहीं हुए यानी फटे नहीं हैं। यह भी माना जा रहा है कि बुधवार-गुरुवार रात 1:02 बजे से लेकर 1:09 बजे के बीच अमृतसर में 7 मिनट के भीतर 6 बार जो धमाकों की आवाज आई, वह इन्हीं पर कार्रवाई के दौरान आए हों।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 8 May 2025 at 11:49 IST