अपडेटेड 23 January 2025 at 09:09 IST
India Women Summit 2025: 'इंडिया वुमन समिट' के दूसरे संस्करण के लिए मंच तैयार, ये शख्सियतें करेंगी शिरकत, यहां देखें LIVE
‘वॉयसेज दैट एम्पावर’ थीम के तहत 'इंडिया वुमन समिट' के दूसरे संस्करण में देश की सबसे प्रभावशाली महिलाएं अपनी लाइफ जर्नी साझा करेंगी।
India Women's Summit 2025: रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ‘इंडिया वुमन समिट’ के दूसरे संस्करण की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। गुरुवार, 23 जनवरी को नोएडा सेक्टर 158 स्थित मुख्यालय में समिट का आयोजन हो रहा है। इस समिट में विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के उल्लेखनीय उपलब्धियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही उनके सामने आई चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम में जानी-मानी पॉप गायिका ऊषा उत्थुप, बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर, सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज जस्टिस इंदिरा बनर्जी समेत तमाम शख्सियतें शामिल होंगी।
‘वॉयसेज दैट एम्पावर’ थीम के तहत 'इंडिया वुमन समिट' के दूसरे संस्करण में देश की सबसे प्रभावशाली महिलाएं अपनी लाइफ जर्नी, लक्ष्यों को हासिल करने के पीछे का संघर्ष और अपने जीवन की प्रेरणादायी कहानियां साझा करेंगी। इस सम्मेलन में सभी बाधाओं के बावजूद जीतना, परिवर्तन के कारक, बेहतर स्वास्थ्य सेवा समेत आदि मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
इंडिया वुमन समिट में ये खास मेहमान करेंगी शिरकत
प्रोफेसर रजिता कुलकर्णी, अध्यक्ष, श्री श्री यूनिवर्सिटी
प्रतिभा प्रहलाद,भारतीय शास्त्रीय नृत्यांगना, कला शिक्षिका एवं प्रशासक
निम्रत कौर, एक्ट्रेस
ऊषा उत्थुप, पॉप गायिका
कविता केन, लेखक
खुश्बू सुंदर, एक्ट्रेस और राजनेता
स्मिता बरुआ, लेखक, सामाजिक कार्यकर्ता
इरा सिंघल (IAS) सचिव, स्वास्थ्य, सरकार, अरुणाचल प्रदेश
सलोनी खन्ना (IAS), संस्थापक, स्किल अप फाउंडेशन
सुचित्रा एला, संस्थापक और एमडी, भारत बायोटेक
पंखती शाह, सीएसआर प्रमुख, अदानी फाउंडेशन
अफशान फातिमा, (एमएमए), भारतीय मिश्रित मार्शल आर्ट
तजरनुल इस्लाम, किकबॉक्सिंग
मालवथ पूर्णा (माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली सबसे कम उम्र की महिला)
काम्या कार्तिकेयन (16 वर्ष की उम्र में 6 सबसे ऊंची चोटियों पर चढ़ाई) समेत अन्य
इंडिया वुमन समिट कहां देखें?
रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क अपने सभी प्लेटफार्म पर इंडिया वुमन समिट का सीधा प्रसारण करेगा। आप रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के टीवी चैनल और सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने घर बैठे TV या स्मार्टफोन पर सुबह 9:30 बजे से देख सकेंगे। रिपब्लिक भारत के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को समिट से जुड़ा हर अपडेट लगातार मिलता रहेगा।
R. भारत लाइव TV- https://www.republicbharat.com/livetv/
R. भारत वेबसाइट- https://www.republicbharat.com
R. भारत यूट्यूब- https://www.youtube.com/RepublicTVBharat
X- https://x.com/Republic_Bharat
Facebook- https://www.facebook.com/RepublicBharatHindi/
Instagram- https://www.instagram.com/republicbharat/
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 23 January 2025 at 07:27 IST