अपडेटेड 15 October 2025 at 16:28 IST

140 करोड़ देशवासी अगर एक लक्ष्य और संकल्प लेते हैं तो PM मोदी के विजन से 2047 तक भारत जरूर विकसित देश बनेगा- जेपी नड्डा

JP Nadda: जेपी नड्डा ने कहा, "प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में गरीबों को बैंक के खाते, जनधन से लेकर जनमन तक, गरीब कल्याण योजना से लेकर पीएम किसान निधि तक, सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर के ऑपरेशन सिंदूर तक और आयुष्मान भारत के साथ-साथ गरीबों के कल्याणकारी कार्यक्रम। हर देशवासी के मन में आशा, आकांक्षा को पूरा करने का प्रयास मोदी सरकार ने किया है।"

Follow :  
×

Share


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा | Image: Republic

Rashtra Sarvopari Sammelan, JP Nadda: आज रिपब्लिक भारत के 'राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन' में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा (J. P. Nadda) ने अपना खास वीडियो मैसेज दिया। उन्होंने सबसे पहले अपने इस संदेश में रिपब्लिक भारत के 'राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन' के लिए रिपब्लिक भारत नेटवर्क और इसकी पूरी टीम को बधाई दिया।

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि 'राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन' यह बता रहा है कि आप अपने कार्यक्रमों में, अपने सम्मेलनों में भी देश को सर्वदा आगे रखते हैं और देश की बात करते हैं। इस विमर्श और सम्मेलन से देश को मजबूती मिलेगी और देश आगे बढ़ेगा।


भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी और सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था - जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा, "आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के निर्णायक नेतृत्व में हमने सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, एकात्मक मानववाद और अंत्योदय के सिद्धांत को अक्षरश: जमीन पर उतारा है। और जिसका वाक्य बना है - सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास।" उन्होंने आगे कहा, "एक बार जब हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बन जाते हैं तो हमारे लिए हर हाल में राष्ट्र सर्वोपरि होता है।"

जेपी नड्डा ने कहा, 2014 से पहले की स्थिति आप सभी जानते ही हैं, किस प्रकार से विदेश नीति, रक्षा नीति, अर्थव्यवस्था सभी पैरामीटर्स नीचे की ओर जा रहे थे।

उन्होंने बताया, " आज हमारी अर्थव्यवस्था की दृष्टि से टॉप 5 में हैं। आज भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी और सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन गई है। बदलते वैश्विक परिवेश में भारत अपनी सशक्ति, नेतृत्व और सशक्त नेतृत्व के बल पर आज हर क्षेत्र में सफलता और नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। आज पूरा विश्व प्रधानमंत्री मोदी जी की शांति के रास्ते को स्वीकार कर रहा है।

2047 में विकसित भारत के लक्ष्य की ओर तेजी से अग्रसर - जेपी नड्डा 

जेपी नड्डा ने कहा, "प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में गरीबों को बैंक के खाते, जनधन से लेकर जनमन तक, गरीब कल्याण योजना से लेकर पीएम किसान निधि तक, सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर के ऑपरेशन सिंदूर तक और आयुष्मान भारत के साथ-साथ गरीबों के कल्याणकारी कार्यक्रम। हर देशवासी के मन में आशा, आकांक्षा को पूरा करने का प्रयास मोदी सरकार ने किया है।"

उन्होंने आगे बताया, "शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सड़क, हाईवे, रेलवे, हवाई यातायात, तकनीक, रक्षा, कृषि, विज्ञान कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है, जिसमें सर्वांगीण विकास न हुआ हो, जिसमें विकास को आगे बढ़ाने का काम न हुआ हो।"

जेपी नड्डा ने कहा, "ये आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में 140 करोड़ भारतवासियों के संकल्प के बल पर आज 140 करोड़ भारतवासी ठान लेते हैं, तो भारत को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 2047 में विकसित भारत के लक्ष्य की ओर तेजी से अग्रसर के लिए है।"

 

ये भी पढ़ें - हमारा ग्रोथ रेट 7 फीसदी है, 2027 में भारत जर्मनी को पछाड़कर इकोनॉमी में दुनिया में तीसरे स्थान पर आ जाएगा- मनोहर लाल खट्टर
 

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 15 October 2025 at 16:28 IST