अपडेटेड 16 September 2025 at 21:42 IST

Trump Tariff War: 50% टैरिफ पर ट्रंप लेंगे यू-टर्न? नई दिल्ली में पटरी पर आई भारत-US ट्रेड डील की गाड़ी, अमेरिकी टीम से क्या हुई बात

India US Trade Talks: इस दौरान भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार के स्थायी महत्व को स्वीकार करते हुए, व्यापार समझौते के विभिन्न पहलुओं पर सकारात्मक और दूरदर्शी चर्चा हुई। पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते को शीघ्रता से संपन्न करने के लिए प्रयास तेज करने का निर्णय लिया गया।

Follow :  
×

Share


पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो) | Image: Narendra Modi/X

India US Trade Talks: भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड वार्ता एक बार फिर से पटरी पर आती हुई दिख रही है। टैरिफ और ट्रेड पर बातचीत के लिए अमेरिकी टीम भारत आई हुई है। राजधानी दिल्ली में भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड और टैरिफ को लेकर एक और वार्ता हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों देशों के बीच यह द्विपक्षीय व्यापार समझौता वार्ता काफी सकारात्मक रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है कि अमेरिका भारत पर लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ को हटा ले या फिर कम कर दे।

मालूम हो कि बीते दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ लगाकर कुल 50 फीसदी टैरिफ कर दिया था। इसके बाद से भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों में खटास देखी गई थी। लेकिन हाल ही में ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ की थी और दोनों देशों के बीच जल्द ही सबकुछ ठीक हो जाने के संकेत दिए थे। पीएम मोदी ने भी अमेरिका और प्रेसिडेंट ट्रंप को लेकर अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी। इसके बाद अमेरिकी टीम भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौता वार्ता के लिए भारत आई।  


व्यापार समझौते के विभिन्न पहलुओं पर सकारात्मक और दूरदर्शी चर्चा 

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते के लिए पहले पांच दौर की वार्ता हो चुकी है। अगस्त में अमेरिका के साथ प्रस्तावित अंतिम दौर की वार्ता स्थगित कर दी गई थी। पिछले कुछ महीनों से भारत और अमेरिका अंतरिम व्यापार समझौते के लिए बातचीत कर रहे हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के हवाले से बताया है कि भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौता वार्ता के मुख्य वार्ताकार ब्रेंडन लिंच के नेतृत्व में संयुक्त राज्य अमेरिका व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय के अधिकारियों की एक टीम ने 16 सितंबर, 2025 को भारत का दौरा किया। 

उन्होंने भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते सहित भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों पर वाणिज्य विभाग के विशेष सचिव के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की। इस दौरान भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार के स्थायी महत्व को स्वीकार करते हुए, व्यापार समझौते के विभिन्न पहलुओं पर सकारात्मक और दूरदर्शी चर्चा हुई। पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते को शीघ्रता से संपन्न करने के लिए प्रयास तेज करने का निर्णय लिया गया।


ट्रंप ने भारत पर लगाया है 50 फीसदी का टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी का भारी भरकम टैरिफ लगाया है। इससे भारत से अमेरिका जाने वाले सामानों पर अमेरिकी सरकार 50 फीसदी का टैक्स वसूली कर रही है। ट्रंप ने भारत पर सबसे पहले 25 फीसदी का टैरिफ लगाया था। उसके बाद उन्होंने अतिरिक्त 25 फीसदी का टैरिफ लगाया। ट्रंप ने भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी का टैरिफ यह कहते हुए लगाया कि भारत रूस से तेल की खरीदारी करता है, जिसके कारण रूस को यूक्रेन के साथ युद्ध करने में मदद मिलती है। हालांकि, भारत ने स्पष्ट कहा था कि भारत सरकार अपनी जनता के हित के लिए जो सही होगा और राष्ट्रहित में जो कुछ भी होगा, वो करेगी।
वहीं, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने यह स्पष्ट कर दिया था कि भारत नहीं बल्कि चीन रूस से सबसे अधिक तेल की खरीदारी करता है। लेकिन यहां बता दें कि ट्रंप ने चीन पर कोई भारी भरकम टैरिफ नहीं लगाया है। 

खैर, अब एक बार फिर से भारत और अमेरिकी के बीच व्यापार वार्ता सही होती दिख रही है। भारत और अमेरिका ने इस वर्ष मार्च में एक न्यायसंगत, संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) के लिए वार्ता शुरू की, जिसका लक्ष्य अक्टूबर-नवंबर 2025 तक समझौते के पहले चरण को पूरा करना है। 
 

 

ये भी पढ़ें - PM मोदी के मंच पर चढ़ पप्पू यादव ने की कानाफूसी, तो महागठबंधन को लेकर अटकलें हुईं तेज; अब सांसद बोले- मैं उनके साथ हूं लेकिन…

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 16 September 2025 at 21:31 IST