अपडेटेड 9 May 2025 at 11:57 IST

पंचकूला, चंडीगढ़, पटियाला...कई शहरों में अलर्ट; हवाई अटैक के सायरन गूंजे, आम लोगों से खास अपील

यूटी चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह हरियाणा के पंचकूला सचिवालय में सायरन बजाया गया और लोगों को अलर्ट किया गया।

Follow :  
×

Share


कई शहरों में सायरन बजाए गए हैं. | Image: ANI - Facebook

India Pakistan: पाकिस्तान उकसावे की कार्रवाई करके विश्व को एक नए युद्ध की ओर धकेलने की पूरी कोशिश कर रहा है। भारत ने पाकिस्तान में आतंकवादियों पर कार्रवाई की, लेकिन पड़ोसी मुल्क इससे इतना बौखलाया है कि उसने आम लोगों को निशाना बनाते हुए हमला करने की कोशिश की है। सीमापार से पाकिस्तान ने रातभर ड्रोन के जरिए मिसाइलें दागीं। भारत के पास मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम है, लिहाजा पाकिस्तान की सारी मिसाइलें हवा में ही मार दी गईं। हालांकि एहतियात के तौर पर भारत ने अपने प्रमुख शहरों और एयरबेस को अलर्ट कर दिया है, जिनमें चंडीगढ़, पटियाला और अंबाला भी शामिल है।

रात में 60 के करीब ड्रोन पाकिस्तान ने भारत की ओर भेजे। जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान गोलियां चला रहा है तो पंजाब और राजस्थान के इलाकों में हवाई हमले की कोशिश कर रहा है। हालांकि भारत की सरजमी पर पाकिस्तानी मिसाइलों का सिर्फ मलबा गिर रहा है, क्योंकि सीमा पर एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह मुस्तैद है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच शुक्रवार सुबह चंडीगढ़ और पटियाला में हवाई हमले के सायरन बजने लगे। यह अलर्ट भारत की ओर से पाकिस्तान के तीन सैन्य ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन हमले को विफल करने के कुछ ही घंटों बाद आया है।

रक्षा विशेषज्ञ ढिल्लों क्या बोले?

लुधियाना में मौजूद रक्षा विशेषज्ञ डीएस ढिल्लों कहते हैं, 'कल रात पाकिस्तान ने पूरी कोशिश की कि वो खासकर पठानकोट, अमृतसर और जम्मू के एयरपोर्ट के रनवे को नष्ट कर दे, ताकि कोई भी लड़ाकू विमान आपातकालीन स्थिति में इन जगहों से उड़ान न भर सके और उनके लड़ाकू विमानों को भारत में प्रवेश करने के लिए स्वच्छ वायु क्षेत्र मिल सके। लेकिन हमारे एस-400 सिस्टम ने हवा में मौजूद सभी ड्रोन को नष्ट कर दिया। ये बहुत कारगर सिस्टम है। हमारी वायु रक्षा पूरी तरह सक्रिय है।'
 

चंडीगढ़ से अंबाला तक बजे सायरन

यूटी चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। मोहाली के सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी सलाह दी गई है कि वो घरों के अंदर ही रहें और खिड़कियों और शीशों से दूर रहें। चंडीगढ़ के डीसी ने कहा कि एयरफोर्स स्टेशन से संभावित हमले की हवाई चेतावनी मिली है। सायरन बजाए जा रहे हैं। सभी को घर के अंदर रहने और बालकनी से दूर रहने की सलाह दी गई है।

इसी तरह हरियाणा के पंचकूला सचिवालय में सायरन बजाया गया और लोगों को अलर्ट किया गया। अंबाला में भी एयरबेस को अलर्ट कर दिया गया है। अंबाला डीसी ने कहा कि वायुसेना स्टेशन से संभावित हमले की चेतावनी मिली है। सायरन बजाया जा रहा है। सभी को घर के अंदर रहने और बालकनी से दूर रहने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें: बूंद-बूंद के बाद अब कौड़ी-कौड़ी को तरसेगा पाकिस्तान, भारत ने बना लिया प्‍लान

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 9 May 2025 at 11:57 IST