अपडेटेड 12 May 2025 at 09:10 IST
India Pakistan: हफ्तेभर बाद जम्मू कश्मीर में कटी पहली शांति की रात, भारतीय सेना बोली- बॉर्डर एरिया में किसी घटना की खबर नहीं
भारतीय सेना ने जानकारी दी कि जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में रात काफी हद तक शांतिपूर्ण रही। किसी घटना की खबर नहीं है, हाल के दिनों में यह पहली शांत रात है।
Jammu Kashmir: गोलाबारी, मिसाइल, ड्रोन अटैक, पिछले एक हफ्ते में जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में लोगों ने क्या कुछ नहीं झेला। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी बड़ा अटैक करके गए तो जवाब में भारत ने पाकिस्तान और PoK के भीतर घुसकर आतंकियों के 9 ठिकाने उड़ा दिए, जिसमें 100 के करीब आतंकवादी मारे गए। बौखलाहट में पाकिस्तान ने सीमापार से जंग जैसे हालात पैदा कर दिए, नतीजन भारतीय सेना को भी मुंहतोड़ जवाब देने के लिए आगे आना पड़ा। हालिया दिनों में इतना कुछ घटने के बाद सोमवार की रात सीमा पर शांति रही।
सीमा पर सीजफायर है। भारत और पाकिस्तान इस सीजफायर के लिए सहमत हुए। सीजफायर की घोषणा के बाद अगली रात सब कुछ शांत हो गया। भारतीय सेना ने जानकारी दी कि जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में रात काफी हद तक शांतिपूर्ण रही। किसी घटना की खबर नहीं है, हाल के दिनों में यह पहली शांत रात है।
पाकिस्तान ने दिखाई थी बुस्दिली
हफ्तेभर से ज्यादा समय से अशांत माहौल में जी रहे जम्मू कश्मीर के लोगों की सोमवार की रात शांति के साथ गुजरी। बुस्दिल पाकिस्तान सीमापार से आम नागरिकों को निशाना बना रहा था। हालिया घटनाओं में जम्मू कश्मीर में 10 से ज्यादा लोग भी मारे गए। हालांकि भारत ने सबका बदला पाकिस्तान से लिया। पहले आतंकवादियों को मारा और जब पाकिस्तान ने सीजफायर उल्लंघन किया तो भारतीय सेना ने 30 से 40 दुश्मनी सेना के अफसरों को मार गिराया।
भारत के एक्शन से घुटनों पर आया पाकिस्तान
इसमें कोई दोराय नहीं है कि भारत ने पाकिस्तान को उसके हमलों का करारा जवाब दिया है। ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने सिर्फ 96 घंटे में ही पाकिस्तान को झकझोर दिया। भारतीय वायुसेना ने 10 मई की रात पाकिस्तानी वायुसेना के अहम एयरबेसों को निशाना बनाया। इनमें रफीकी एयरबेस, रहीमयार खान एयरबेस, नूरखान एयरबेस और मुरीद एयरबेस शामिल थे। भारत ने पाकिस्तान के कई बड़े शहरों में एयरस्ट्राइक की। सियालकोट, रावलपिंडी, कराची, लाहौर और इस्लामाबाद तक भारत ने पाकिस्तान को जवाब दिया। भारत के हमलों के आगे पाकिस्तानी सेना पूरी तरह टूटती दिखी और उसके एयर डिफेंस सिस्टम बिल्कुल फेल हो गए। पाकिस्तान भारतीय एयरस्ट्राइक को रोक नहीं पाया। इधर, पाकिस्तान की ओर से फतेह-2 मिसाइल से हमला करने की कोशिश भी नाकाम रही।
ऑपरेशन सिंदूर की सबसे बड़ी कामयाबी
ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ढांचों को निशाना बनाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मसूद अजहर का पूरा परिवार मारा गया, जिसमें उसके 14 रिश्तेदार शामिल थे। लश्कर और जैश के टॉप कमांडर्स मारे गए। अबू जुंदाल (लश्कर ए तैयबा), अबू अकाशा (लश्कर), हाफिज मुहम्मद जमील (जैश, मसूद अजहर का बहनोई), मोहम्मद यूसुफ अजहर (मसूद अजहर का साला) और मोहम्मद हसन खान (जैश के ऑपरेशनल कमांडर) जैसे खूंखार आतंकवादियों को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए ढेर कर दिया। बहरहाल, पाकिस्तान को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से उसकी औकात याद दिला दी है।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 12 May 2025 at 09:10 IST