अपडेटेड 8 May 2025 at 13:49 IST
BREAKING: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने पाकिस्तान में भेज दिया पानी, चिनाब पर एक साथ खोले बगलिहार डैम के कई गेट
ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब भारत ने पाकिस्तान की ओर पानी भेज दिया है। कई दिनों से बंद बगलिहार डैम के कई गेट एक साथ खोल दिए गए हैं।
Baglihar dam: पहलगाम के आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान को कई तरह से जवाब दे रहा है। पिछले दिन पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारत ने आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर दिया। भारत ने इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया। इस अटैक के बाद अब भारत ने पाकिस्तान की ओर पानी भेज दिया है। कई दिनों से बंद बगलिहार डैम के कई गेटBaglihar dam: पहलगाम के आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान को कई तरह से जवाब दे रहा है। पिछले दिन पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारत ने आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर दिया। भारत ने इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया। इस अटैक के बाद अब भारत ने पाकिस्तान की ओर पानी भेज दिया है। कई दिनों से बंद बगलिहार डैम के कई गेट एक साथ खोल दिए गए हैं।
भारत ने सिंधु जल संधि को स्थगित रखा है। चिनाब भी संधि का हिस्सा है। सिंधु नदी प्रणाली में झेलम, चिनाब, रावी, ब्यास, सतलुज शामिल हैं, जिनके उपयोग के अधिकार 1960 की संधि में भारत और पाकिस्तान के बीच विभाजित किए गए थे। पाकिस्तान अपनी अधिकतर कृषि के लिए सिंचाई की आपूर्ति के लिए इन नदियों पर निर्भर है। हालांकि गुरुवार को भारत की ओर से एक साथ जम्मू कश्मीर के रामबन में चिनाब नदी पर बने बगलिहार डैम के कई गेट खोले गए।
जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए गेट खोले गए
बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण बढ़ते जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए ये गेट खोले गए हैं। तस्वीरों में देखा गया कि बगलिहार डैम के गेट खुलने के बाद चिनाब नदी का जलस्तर बढ़ गया। ये तरह हुआ है, जब भारत के हमलों के बाद सीमा पर हालात बेहद नाजुक स्थिति में हैं। एक साथ खोल दिए गए हैं।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 8 May 2025 at 13:49 IST