LIVE BLOG

अपडेटेड 21 April 2024 at 18:12 IST

India News: राजस्थान के जालौर में PM मोदी का संबोधन, बोले- कांग्रेस विकसित भारत नहीं बना सकती

India News Live: पीएम मोदी राजस्थान में आज दो रैली को संबोधित करेंगे वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह असम में रोड शो करने वाले हैं।

Follow :  
×

Share


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी | Image: @bjp4india/x
  • Listen to this article
21 April 2024 at 17:36 IST

राजनाथ सिंह 29 अप्रैल को दाखिल करेंगे नामांकन

लखनऊ से भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह 29 अप्रैल को नामांकन करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी सांसद पद प्रत्याशी राजनाथ सिंह 29 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे।  मंत्री, महापौर, विधायक, पार्टी वरिष्ठ पदाधिकारीयों सहित बड़ी संख्या में कार्यकता प्रदेश मुख्यालय हजरतगंज पर प्रात 10:00 बजे एकत्रित होगे । राजनाथ सिंह भव्य पार्टी रथ पर सवार होकर विशाल जनसमूह के साथ कलेक्ट्रेट की ओर प्रस्थान करेंगे तथा वरिष्ठ नेता गण और पदाधिकारियों की उपस्थिति में नामांकन करेगे।

21 April 2024 at 14:46 IST

India News Live: देश को कभी विकसित भारत नहीं बना सकती कांग्रेस- पीएम मोदी

India News Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के जालौर में जनता को संबोधित किया। जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि ये कभी देश को विकसित भारत नहीं बना सकती। 

Advertisement
21 April 2024 at 13:36 IST

India News Live: नक्सलवाद और आतंकवाद को लेकर कांग्रेस पर भड़के सीएम योगी

India News Live: नक्सलवाद और आतंकवाद को लेकर कांग्रेस को घेरते हुए सीएम योगी ने कहा, "ये कांग्रेस घोटाले का नाम है। ये कांग्रेस आतंकवाद का नाम है। ये कांग्रेस नक्सलवाद का नाम हैं। ये कांग्रेस घोटाले का नाम है, आतंकवाद का नाम है, नक्सलवाद का नाम है। कांग्रेस ने छोटे उम्र के बच्चों के हाथो में तमंचे पकड़ा दिए और नक्सलवाद के आतंकवाद के नाम पर उकसाने का काम किया। 10 साल में अपने बदलते हुआ भारत को देखा होगा। फ्री में राशन की सुविधा दी गई। कांग्रेस की सरकार में किसान आत्महत्या करता था, महिला सुरक्षित नहीं थी।"

21 April 2024 at 13:31 IST

India News Live: कांग्रेस पर बरसे यूपी के सीएम योगी

India News Live: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "कांग्रेस वाले क्या कहते हैं राम थे ही नहीं। फिर गांधी जी क्या कहते- हे राम। ये लोग राम के अस्तित्व पर सवाल खड़ा करते हैं। जिनके ऊपर पहले से शराब  घोटाले का, कोयले घोटाले,  महादेव एप्प के घोटाले का आरोप है, जो इतनी ठसक के साथ चुनाव लड़ने का प्रस्ताव करता है, नए भारत में ये घोटाले नहीं चलेंगे। ये नया भारत है, इसमें घोटालेबाज नहीं चलेंगे। शराब घोटाला , कोयला घोटाला ये सब करना कांग्रेस की प्रवृति थी।भूपेश भगेल ने तो गोबर का भी घोटाला कर डाला। यहां पर कांग्रेस की सरकार ने गोबर का घोटाला कर दिया। यहां पर गौ माता को भी तस्कर के हवाले कर दिया था।"

Advertisement
21 April 2024 at 11:28 IST

India News Live: भगवान महावीर का 2,550वां निर्वाण महोत्सव दुर्लभ अवसर है-पीएम मोदी

India News Live: पीएम मोदी ने कहा,"भगवान महावीर का ये 2,550वां निर्वाण महोत्सव हजारों वर्ष का एक दुर्लभ अवसर है। ऐसे अवसर कई विशेष संयोगों को भी जोड़ते हैं। ये वो समय है, जब भारत अमृतकाल के शुरुआती दौर में है। देश आजादी के शताब्दी वर्ष को स्वर्णिम शताब्दी बनाने के लिए काम कर रहा है। इस साल हमारे संविधान को भी 75 वर्ष होने जा रहे हैं। इसी समय देश में एक बड़ा लोकतांत्रिक उत्सव भी चल रहा है। देश का विश्वास है कि यहीं से भविष्य की नई यात्रा शुरू होगी... मेरा आप लोगों से जुड़ाव बहुत पुराना है।"

21 April 2024 at 11:26 IST

India News Live: महावीर जयंती का पावन पर्व मन को शांति दे रहा- पीएम मोदी

India News Live: महावीर जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि "मैं महावीर जयंती के इस शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं। चुनाव के कठिन समय में ऐसे पवित्र कार्यक्रम में शामिल होना मन को शांति दे रहा है।"

21 April 2024 at 10:24 IST

India News Live: भारत मंडपम पहुंचे PM मोदी

India News Live: PM मोदी भारत मंडपम पहुंचे हैं। वहां पर महावीर जयंती के अवसर पर आयोजित एक खास कार्यक्रम में शामिल हुए। 

21 April 2024 at 10:13 IST

India News Live: पीएम मोदी ने महावीर जयंती की दी शुभकामनाएं

India News Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर महावीर जयंती की शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा, "महावीर जयंती के पावन अवसर पर देश के समस्त परिवारजनों को मेरी अनंत शुभकामनाएं। शांति, संयम और सद्भावना से जुड़े भगवान महावीर के संदेश विकसित भारत के निर्माण में देश के लिए प्रेरणापुंज हैं।"

21 April 2024 at 10:03 IST

India News Live: असम में NDA को मिलेगी 14 सीट: जयंत मल्ला बरुआ

India News Live: असम के मंत्री जयंत मल्ला बरुआ ने कहा, “असम में 5 सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है और हम सभी 5 सीटों पर जीत हासिल करेंगे। दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार जारी है। भाजपा और हमारी पार्टी का गठबंधन 14 में से 14 सीटें जीतेगा।”

21 April 2024 at 09:58 IST

India News Live: सचिन तेंदुलकर ने युवा फाउंडेशन के फुटबॉल खेलने वाली टीम से की मुलाकात

India News Live: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने युवा फाउंडेशन की ओर से फुटबॉल खेलने वाली टीम से मुलाकात की।

21 April 2024 at 08:32 IST

India News Live: पश्चिम बंगाल, बिहार और असम में अमित शाह करेंगे कार्यक्रम

India News Live: केंद्रीय गृह अमित शाह 21 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग लोकसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां वो बीजेपी उम्मीदवार राजू बिस्ता के पक्ष में वोट की अपील करेंगे। सुबह 11 बजे जनसभा का समय है। बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांता मजूमदार सहित तमाम बंगाल बीजेपी के नेता शाह के कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। इसके अलावा अमित शाह कल 21 अप्रैल कटिहार में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के बाद सीमांचल में अमित शाह की जनसभा आयोजित होगी। कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम में इस जनसभा का आयोजन हो रहा है। इस दौरान में कटिहार से NDA उम्मीदवार दुलालचंद गोस्वामी के लिए वोट मांगेगे। वहीं सीएम नीतीश कुमार, HAM अध्यक्ष जीतनराम मांझी सहित तमाम NDA के बड़े नेता मौजूद रहेंगे।

21 April 2024 at 08:27 IST

India News Live: असम में गृहमंत्री शाह का रोड शो

India News Live: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह असम के सिलचर लोकसभा में रोड शो करेंगे। शाम करीब 4 बजे डीएसए ग्राउंड से शुरू होने वाला रोड शो अम्बिका पट्टी पर जाकर खत्म होगा। गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी उम्मीदवार Parimal Suklabaidya के लिए वोट मांगेगे ।

21 April 2024 at 07:43 IST

India News Live: पीएम मोदी राजस्थान में दो जनसभा को करेंगे संबोधित

India News Live: PM मोदी की 21 अप्रैल को जालौर के सिरोही लोकसभा के भीनमाल में भारतीय जनता पार्टी  के लुंबाराम चौधरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांसवाड़ा आएंगे, जहां वे डूंगरपुर-बांसवाड़ा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीया के समर्थन में चुनावी सभा के माध्यम से आदिवासियों को साधने का प्रयास करेंगे। पीएम मोदी की चुनावी सभा की तैयारी को लेकर शुक्रवार को भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी डूंगरपुर पहुंचे।

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 21 April 2024 at 07:44 IST