अपडेटेड 17 April 2025 at 23:28 IST
Live: वक्फ कानून पर फिलहाल कोई रोक नहीं, 5 मई को सुप्रीम कोर्ट में होगी अगली सुनवाई
वक्फ संशोधन कानून, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज दूसरे दिन सुनवाई पूरी हो गई। SC ने वक्फ कानून पर फिलहाल कोई रोक लगाने से इंकार कर दिया। अब 5 मई को अगली सुनवाई होगी। वहीं, दूसरी ओर बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन के घटक दलों की आज अहम बैठक राजधानी पटना में हो रही है। तमाम बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें...
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस कड़ी में महागठबंधन के घटक दलों की आज अहम बैठक राजधानी पटना में हो रही है। बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के तालमेल पर चर्चा की संभावना है। वहीं, वक्फ अधिनियम की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली कुल 70 याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई पूरी हो गई। गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ ने इन याचिकाओं पर सुनवाई की। कोर्ट कानून पर फिलहाल कोई रोक लगाने से इंकार कर दिया। 5 मई को सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई होगी।
- Listen to this article
17 April 2025 at 23:27 IST
उत्तराखंड में 18, 19 और 20 अप्रैल को भारी बारिश की चेतावनी
उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को 18, 19 और 20 अप्रैल को राज्य में भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर सावधानी बरतने की सलाह दी है।
17 April 2025 at 23:27 IST
सुप्रीम कोर्ट का फैसला होता है, वो मानना पड़ता है- सलमान खुर्शीद
सुप्रीम कोर्ट में वक्फ एक्ट की सुनवाई पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, "...इसमें कोर्ट में पूरी दलील पेश की जाएंगी, उसमें समाज के लिए क्या परिणाम होंगे और उसमें दखल क्यों दिया जा रहा है?...अंतिम फैसला सुप्रीम कोर्ट का होता है, उसके सामने कुछ नहीं चलती है...अगर नया कानून भी बनाते हैं, तो उसको भी फिर सुप्रीम कोर्ट के सामने जाना पड़ता है। अंतत: जो सुप्रीम कोर्ट का फैसला होता है, वो मानना पड़ता है... "
Advertisement
17 April 2025 at 23:27 IST
वक्फ एक्ट पर हमारी कानूनी लड़ाई और विरोध जारी रहेगा- ओवैसी
सुप्रीम कोर्ट में वक्फ एक्ट की सुनवाई पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम राहत दी है। हमारी पार्टी का यह रूख रहा है कि यह पूरा काला कानून है। यह असंवैधानिक है...हम आज के अंतरिम आदेश को सावधानी से देख रहे हैं क्योंकि इस कानून में 45-48 संशोधन हैं...इस कानून में कई प्रावधान हैं जो वक्फ बोर्ड को खत्म कर रहे हैं। इसके खिलाफ हमारी कानूनी लड़ाई और विरोध जारी रहेगा...यह कानून वक्फ को बचाने के लिए नहीं बल्कि इसे बर्बाद करने के लिए लाया गया है..."
17 April 2025 at 21:26 IST
चार धाम यात्रा को लेकर सीएम धामी की अधिकारियों के साथ बैठक
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "पुलिस का दो दिवसीय राज्य स्तरीय संगोष्ठी थी और विभिन्न मुद्दों पर-राज्य के अंदर जो भी चुनौतियां हैं, आने वाले दिनों में चार धाम यात्रा, साइबर कंट्रोल, ट्रैफिक व्यवस्था , सभी महत्वपूर्ण मुद्दों के लिए यह पुलिस की दो दिवसीय संगोष्ठी चली है और पुलिस ने बहुत अच्छी पहल की है...इस संगोष्ठी से सबका और अच्छा समन्वय हुआ है, सबके विचार आए हैं और चीजों पर गहन समीक्षा हुई है...चार धाम के लिए हमारी तैयारियां लगातार चल रही हैं। चारधाम यात्रा हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण यात्रा है क्योंकि इस यात्रा में पूरे देश से लोग शामिल होते हैं... मेरी अपेक्षा है कि पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी चार धाम यात्रा अच्छी होगी..."
Advertisement
17 April 2025 at 21:25 IST
CM योगी ने चिकित्सा शिक्षा विभाग की प्रेजेंटेशन की समीक्षा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिकित्सा शिक्षा विभाग की प्रेजेंटेशन की समीक्षा की। बैठक में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और संबंधित विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
17 April 2025 at 21:25 IST
महागठबंधन में सिर्फ फुटव्वल की स्थिति- दिलीप जायसवाल
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की बैठक पर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "महागठबंधन में सिर्फ फुटव्वल की स्थिति है। राहुल गांधी ने स्पष्ट कर दिया है कि मुख्यमंत्री के चेहरे पर कोई बात नहीं होगी इसलिए कांग्रेस ने समन्वय समिति का भार RJD के नेता को दे दिया है...मुख्यमंत्री के चेहरे पर कोई घोषणा नहीं होना, इस बात को बताता है कि इस INDIA गठबंधन में सिर्फ फुटव्वल होने वाला है..."
17 April 2025 at 20:41 IST
वक्फ संशोधन अधिनियम: हमें अदालत पर भरोसा करना चाहिए- उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर: वक्फ संशोधन अधिनियम को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "हमने नेशनल कॉन्फ्रेंस की तरफ से भी सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी...सुप्रीम कोर्ट ने कुछ सख्त सवाल पुछे...अभी सवाल-जवाब का सिलसिला चल रहा है लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आएगा तो मुस्लिम समाज में वक्फ बिल को लेकर जो परेशानियां हैं, उनका हल होगा..."
वक्फ अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर उन्होंने कहा, "हिंसा नहीं होनी चाहिए। हमें सब्र से काम करना चाहिए...हमें अदालत पर भरोसा करना चाहिए..."
17 April 2025 at 20:39 IST
BJYM को 'बंगाली हिंदू बचाओ' रैली आयोजित करने की मिली मंजूरी
पश्चिम बंगाल भाजपा ने कहा कि कलकत्ता उच्च न्यायालय ने भारतीय जनता युवा मोर्चा को शनिवार 19 अप्रैल को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पैतृक घर से 'बंगाली हिंदू बचाओ' रैली आयोजित करने और कोलकाता के भवानीपुर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के घर के सामने रैली के साथ समापन करने की अनुमति दे दी है।
17 April 2025 at 19:08 IST
दाऊदी बोहरा समुदाय के प्रतिनिधिमंडल ने PM मोदी से की मुलाकात
दाऊदी बोहरा समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और वक्फ संशोधन अधिनियम के लिए उनका आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह समुदाय की लंबे समय से लंबित मांग थी। उन्होंने प्रधानमंत्री के 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के दृष्टिकोण पर भरोसा जताया।
17 April 2025 at 19:07 IST
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की बैठक
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की बैठक पर कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने कहा, "समन्वय समिति (गठबंधन की) चीजों को आगे बढ़ाने के लिए काम करेगी। इस पर (बिहार चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर) कोई चर्चा नहीं हुई..."
17 April 2025 at 19:06 IST
21 अप्रैल को दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी
दिल्ली जल बोर्ड ने कहा है कि 21 अप्रैल को दिल्ली के कुछ इलाकों में दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। द्वारका के इलाकों में भी उसी दिन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी।
17 April 2025 at 18:09 IST
उत्तराखंड: 'राज्य स्तरीय संगोष्ठी' में शामिल हुए पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों की 'राज्य स्तरीय संगोष्ठी' में भाग लिया।
17 April 2025 at 18:07 IST
मैं पश्चिम बंगाल जाउंगी और पीड़ित महिलाओं से मुलाकात करूंगी- विजया राहतकर
मुर्शिदाबाद में हिंसा को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष विजया राहतकर ने कहा, "पश्चिम बंगाल में जो हिंसा की घटनाएं घट रही हैं, उसको देखकर बहुत चिंता हो रही है...महिलाएं बहुत डर गई हैं, उनके मन में असुरक्षा की भावना है। हमने इन सभी घटनाओं का संज्ञान लिया है और राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक जांच कमेटी का गठन किया है। मैं पश्चिम बंगाल जाउंगी और पीड़ित महिलाओं से मुलाकात करूंगी...मैं मुर्शिदाबाद और मालदा भी जाउंगी...हमारा प्रयास रहेगा कि उन सभी महिलाओं के साथ न्याय हो..."
17 April 2025 at 18:06 IST
बिहार के लोगों में 20 साल की सरकार के लिए गुस्सा है- तेजस्वी यादव
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन की बैठक पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "आज हमारी पहली बैठक हुई है। बिहार के लोगों की क्या चिंता है उस पर हमने बात की है... बिहार के लोगों में 20 साल की सरकार के लिए गुस्सा है... बिहार में भ्रष्टाचार और अपराध असल डबल इंजन है। एक इंजन अपराध में है और एक इंजन भ्रष्टाचार में है... ये लोग 20 साल से सरकार में हैं एक सकारात्मक काम बताएं जिसमें बिहार सबसे आगे हो?... हम सबने जनता के सभी मुद्दों पर बात की है। इस बार हम(महागठबंधन) बिहार की लड़ाई लड़ रहे हैं... हम मजबूती के साथ जनका के बीच जाएंगे और उनके लिए लड़ेंगे।
17 April 2025 at 16:36 IST
सुरक्षाकर्मियों के त्याग तप और बलिदान के कारण आज हम सुरक्षित - अमित शाह
ब्रह्माकुमारीज द्वारा ‘सुरक्षा बलों के कर्मियों के लिए आंतरिक जागृति के माध्यम से आत्म-सशक्तीकरण’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संवाद और थीम के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "सशस्त्र बलों के सुरक्षाकर्मियों के त्याग तप और बलिदान के कारण आज हम सुरक्षित हैं। -46 डिग्री से +46 डिग्री के तापमान में राजस्थान के रेगिस्तान के अंदर हमारी सीमाओं की सुरक्षा वे अपने जीवन का स्वर्ण काल देकर करते हैं। तभी जाकर हम सुरक्षित हैं। आंतरिक सुरक्षा की बात करें तो सभी राज्यों की पुलिस भी कानून और व्यवस्था की परिस्थिति संभाल कर हर निर्बल को संरक्षण देने का काम करती हैं। ये काम ढेर सारा तनाव पैदा करने वाला है।"
17 April 2025 at 16:35 IST
ग्रेटर नोएडा में एक स्कूल बस पेड़ से टकराई
उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा में एक स्कूल बस पेड़ से टकराई। घायल बच्चों को पुलिस ने अस्पताल भेजा है।
17 April 2025 at 16:34 IST
यमुना सफाई पर पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में यमुना सफाई पर अहम समीक्षा बैठक की। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
17 April 2025 at 15:39 IST
गुजरात: ऑटो-रिक्शा के बस में टक्कर, 6 लोगों की मौत
गुजरात: पाटन में सामी-राधनपुर राजमार्ग पर ऑटो-रिक्शा के बस से टकराने से सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मृत्यु हो गई है।
17 April 2025 at 15:38 IST
मुर्शिदाबाद हिंसा के पीड़ितों से मिले राज्यपाल बोस
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने मुर्शिदाबाद हिंसा के पीड़ितों के साथ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मुलाकात की।
17 April 2025 at 15:25 IST
इस एक्ट के खिलाफ हमारी कानूनी लड़ाई जारी रहेगी-ओवैसी
सुप्रीम कोर्ट में वक्फ एक्ट की सुनवाई पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "हम इस एक्ट को असंवैधानिक मानते हैं। कोर्ट ने कहा है कि सेंट्रल वक्फ काउंसिल और स्टेट वक्फ काउंसिल का गठन नहीं किया जाएगा और 'वक्फ बाय यूजर' को हटाया नहीं जा सकता। जेपीसी की चर्चा के दौरान मैंने सरकार द्वारा प्रस्तावित सभी संशोधनों का विरोध करते हुए एक रिपोर्ट दी थी और बिल पर बहस के दौरान मैंने बिल को असंवैधानिक बताया था। इस एक्ट के खिलाफ हमारी कानूनी लड़ाई जारी रहेगी।"
17 April 2025 at 14:52 IST
वक्फ कानून पर 5 मई को अगली सुनवाई
वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर एडवोकेट बरुण कुमार सिन्हा ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने रोक नहीं लगाई है। भारत के सॉलिसिटर जनरल ने कहा है कि नए संशोधन अधिनियम के तहत परिषद या बोर्ड में कोई नियुक्ति नहीं की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में लिखा है कि सरकार अगली तारीख तक उन संपत्तियों (वक्फ-बाय-यूजर) को डी-नोटिफाई नहीं करेगी जो रजिस्टर्ड और गजटेड हैं। हालांकि, सरकार अन्य संपत्तियों पर कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है। केंद्र ने कोर्ट से कहा कि आप संसद द्वारा पारित कानून पर रोक नहीं लगा सकते और केंद्र रोजाना सुनवाई के लिए तैयार है... इस मुद्दे को 5 मई के लिए सूचीबद्ध किया गया है, और उसी दिन सुनवाई शुरू होगी।”
17 April 2025 at 14:49 IST
SC ने वक्फ कानून पर फिलहाल रोक से किया इंकार
सुप्रीम कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल के इस बयान को रिकॉर्ड में लिया कि केंद्र सात दिनों के भीतर जवाब देगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सॉलिसिटर जनरल ने कोर्ट को आश्वासन दिया कि काउंसिल और बोर्ड को कोई नियुक्ति नहीं की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सॉलिसिटर जनरल ने आश्वासन दिया कि अगली सुनवाई की तारीख तक, वक्फ, जिसमें पहले से पंजीकृत या अधिसूचना के माध्यम से घोषित वक्फ शामिल हैं, को न तो डीनोटिफाई किया जाएगा और न ही कलेक्टर को बदला जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केंद्र को सात दिनों के भीतर जवाब दाखिल करना चाहिए।
17 April 2025 at 14:02 IST
BJYM ने सोनिया गांधी के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के कार्यकर्ताओं ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ED ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।
17 April 2025 at 13:31 IST
रॉबर्ट वाड्रा से ED की पूछताछ खत्म
ED की पूछताछ के बाद कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, "2019 में भी मुझे बुलाया गया था, मैं 15 बार गया हूं। 10-10 घंटे मैंने जवाब दिए हैं। अभी भी कोई नए सवाल नहीं हैं मैं वही जवाब दोहरा रहा हूं। सारे जवाब दिए जा रहे हैं... अगर कल सार्वजनिक अवकाश न होता तो मुझे अपना जन्मदिन ED कार्यालय में मनाना पड़ता।
17 April 2025 at 12:45 IST
बैठक का मूल उद्देश्य बिहार को बचाना है-मनोज झा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन की बैठक पर RJD सांसद मनोज झा ने कहा, "पहली बैठक का एक अलग उद्देश्य होता है कि हम साथ लड़ेंगे। इस बैठक को उसी प्रकार से देखा जाना चाहिए। कितनी सीट किसको मिल जाए ऐसा कुछ नहीं होता है। बैठक का मूल उद्देश्य है कि तमाम दल एक साथ बैठ कर तय करें कि बिहार में जो हाहाकार है उसके लिए एक सशक्त विकल्प चाहिए और जीतने की क्षमता सबसे महत्वपूर्ण बिंदु है।
17 April 2025 at 12:42 IST
RJD विधायक रीतलाल यादव को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत
RJD विधायक रीतलाल यादव को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने आज दानापुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। उनके और उनके साथियों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज बनाने, रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने 11 अप्रैल को उनसे जुड़े 11 ठिकानों पर छापेमारी की।
17 April 2025 at 12:41 IST
AAP नेता दुर्गेश पाठक के घर से रवाना हुई
CBI (केंद्रीय जांच ब्यूरो) की टीम AAP नेता दुर्गेश पाठक के घर की तलाशी के बाद रवाना हुई। मामला AAP और उसके कुछ पदाधिकारियों पर विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (FCRA) का कथित तौर पर उल्लंघन करने का है।
17 April 2025 at 11:18 IST
घमंडिया गठबंधन की बैठक है-नित्यानंद राय
INDIA गठबंधन की बैठक पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "घमंडिया गठबंधन की बैठक है। जिसमें कांग्रेस और तेजस्वी की कस के टकराहट है। तेजस्वी घोर भ्रष्टाचारी और परिवारवादी विचारों का नेतृत्व कर रहे हैं और कांग्रेस कन्हैया कुमार को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है। दोनों को बिहार की जनता अच्छे से पहचानती है। राजद और कांग्रेस में कुश्ती चल रही है।"
17 April 2025 at 11:16 IST
मैं सभी सवालों के जवाब पहले ही दे चुका हूं- रॉबर्ट वाड्रा
ED कार्यालय के लिए रवाना होने से पहले कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, "मैं सभी सवालों के जवाब दे चुका हूं...2019 में भी यही सवाल पूछे गए थे। कोई नई बात नहीं है...यह सरकार का प्रचार करने का तरीका है, दुरुपयोग हो रहा है।
17 April 2025 at 11:18 IST
प्रियंका के साथ ED दफ्तर पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा
गुरुग्राम ज़मीन मामले में कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा लगातार तीसरे दिन ED दफ्तर पहुंचे। उनकी पत्नी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा भी उनके साथ मौजूद हैं।
17 April 2025 at 10:18 IST
अमित शाह ने CRPF के हौसले को किया सलाम
86वें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल दिवस समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "पशुपति से तिरुपति का हौसला रखने वाले दुर्दांत नक्सलियों को आज 4 जिलों में समेटकर रख देने में CRPF का बहुत बड़ा योगदान है... CRPF की स्थापना और उसका ध्वज देने का काम महान सरदार वल्लभभाई पटेल ने किया है।
17 April 2025 at 10:16 IST
उथल-पुथल का शिकार हो गया महागठबंधन- राजीव रंजन प्रसाद
जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, "बहुत ही बड़े उथल-पुथल का शिकार महागठबंधन हो गया है। कांग्रेस और राजद के बीच अविश्वास का संकट देखा जा रहा है। एक तरफ NDA के पक्ष में प्रचंड जनादेश दिख रहा है और दूसरी तरह बिखरा हुआ महागठबंधन का कुनबा...कोई मुकाबला नहीं है लेकिन एक औपचारिकता है।"
17 April 2025 at 10:14 IST
राजनीति में आने के सवाल पर क्या बोले रॉबर्ट वाड्रा?
राजनीति में शामिल होने के सवाल पर व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, "जरूर आऊंगा... अगर लोग चाहेंगे, तो मैं अपने परिवार के आशीर्वाद के साथ आऊंगा। कांग्रेस के लिए मेहनत करूंगा। यह (ED समन) चलता रहेगा क्योंकि हम आंदोलन करते हैं, हम लोगों के लिए लड़ते हैं, हम अन्याय के खिलाफ हैं और हम लड़ते रहेंगे। इसलिए, यह चलता रहेगा।
17 April 2025 at 09:18 IST
आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने किया सरेंडर
दानापुर से आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने दानापुर की कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। उनके सहयोगी चिक्कू यादव, पिंकू यादव, श्रवण यादव और अन्य ने भी सरेंडर कर दिया है। रीतलाल यादव और उनके सहयोगियों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज बनाने, जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने 11 अप्रैल को उनसे जुड़े 11 ठिकानों पर छापेमारी की और करीब 10.5 लाख रुपये, जमीन हड़पने के 14 दस्तावेज और एग्रीमेंट, 17 चेकबुक और पांच स्टांप, छह पेन ड्राइव और वॉकी-टॉकी बरामद किए।
17 April 2025 at 09:00 IST
शाहीन बाग में रिहायशी इमारत में लगी आग
दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में देर रात एक रिहायशी इमारत में आग लग गई। आग बुझाने के लिए आठ दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया। कोई हताहत नहीं हुआ है। वहां खड़ी 3-4 कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं।
17 April 2025 at 08:56 IST
अमित शाह CRPF के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नीमच में 86वें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल दिवस समारोह में शामिल हुए। उन्होंन परेड का भी निरीक्षण किया। CRPF का 86 वां स्थापना दिवस नीमच में मनाया जा रहा है।
17 April 2025 at 07:55 IST
मुर्शिदाबाद हिंसा की जांच के लिए SIT का गठन
वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा का मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस बीच हिंसा की जांच के लिए SIT टीम का गठन किया गया है। टीम में 9 सदस्य शामिल होंगे, जो हिंसा प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे।
17 April 2025 at 07:50 IST
पटना में महागठबंधन के घटक दलों की आज अहम बैठक
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस कड़ी में महागठबंधन के घटक दलों की आज अहम बैठक राजधानी पटना में होने वाली है। बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के तालमेल पर चर्चा होगी। बैठक में मुख्यमंत्री के चेहरे पर भी चर्चा होगी।
17 April 2025 at 07:49 IST
वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई
वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली 73 से अधिक याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज दूसरे दिन की सुनवाई होगी। दोनों सदनों से मंजूरी मिलने के बाद यह कानून 8 अप्रैल, 2025 को देश भर में लागू हुआ था। मगर इस कानून के विरोध में कई दल और मुस्लिम धर्म गुरु सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 17 April 2025 at 07:51 IST