अपडेटेड 21 July 2024 at 09:11 IST
India News: पुणे पहुंचे अमित शाह, BJP महाराष्ट्र राज्य अधिवेशन में लेंगे हिस्सा
India News Live: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लॉकहीड मार्टिन के CEO जिम टैक्लेट की मुलाकात हुई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज झारखंड पहुंचेंगे। वहीं NTA NEET UG का रिजल्ट अपनी वेबसाइट पर डालेगा।
- Listen to this article
20 July 2024 at 23:17 IST
CM योगी ने कुंभ मेले को लेकर की समीक्षा बैठक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में कुंभ मेले को लेकर मंत्री और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
20 July 2024 at 23:16 IST
विपक्ष पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का हमला
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने INDI ब्लॉक द्वारा बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जाने पर कहा, "हमने पहले ही कहा था कि कानून व्यवस्था पर अगर विपक्ष गंभीर है तो वे संकल्प लें और घोषणा करें कि किसी अपराधी को टिकट नहीं देंगे, किसी उग्रवादी को सदन नहीं भेजेंगे, शराब माफिया, बालू माफिया को उम्मीदवार नहीं बनाएंगे। इनकी कथनी और करनी में कहीं समानता नहीं है। मैंने खुले तौर पर कहा है कि भाजपा अपराधी, माफिया को कहीं तरजीह नहीं देती है। अपराधियों को अगर कोई सबक सिखा सकता है तो वह NDA गठबंधन, भाजपा है।"
Advertisement
20 July 2024 at 23:15 IST
पुणे पहुंचे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पुणे पहुंचे। वे कल भाजपा महाराष्ट्र राज्य अधिवेशन में भाग लेंगे।
20 July 2024 at 21:34 IST
दिल्ली में 4 साल में 2 करोड़ पौधे लगाए- गोपाल राय
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा, "जब से अरविंद केजरीवाल की सरकार बनी है तब से दिल्ली में लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं लेकिन विकास के कार्य के साथ दिल्ली के पर्यावरण को कैसे बेहतर बनाया जाए इसके लिए दिल्ली सरकार ने 'जहां विकास वहां वृक्षारोपण' मुहिम शुरू की है, इसके लिए पूरे दिल्ली में वृक्षारोपण का कार्यक्रम चल रहा है। हमने 4 साल में 2 करोड़ पौधे लगाए, इस साल दिल्ली सरकार की सभी एजेंसियां मिलकर 64 लाख पौधे लगा रही हैं लेकिन यह जनअभियान बने इसके लिए मैं पूरे दिल्ली के अलग-अलग विधानसभाओं में जा रहा हूं, लोगों को पौधे दिए जा रहे हैं और उन्हें इसके बारे में बताया जा रहा है..."
Advertisement
20 July 2024 at 21:31 IST
दुकान का नाम लिखने में क्या बुराई?- BJP विधायक
इंदौर में BJP विधायक गोलू शुक्ला ने उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर 'नेमप्लेट' लगाने के निर्देश पर कहा, "बिल्कुल लिखना चाहिए, अपने दुकान का नाम, मालिक का नाम लिखने में क्या बुराई है? हम योगी आदित्यनाथ के इस फैसले का समर्थन करते हैं। मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं कि जिस मार्ग से यात्रा निकले वहां दुकानों पर मालिकों का नाम लिखा होना चाहिए। मुसलमान समाज के लोग सालों से हमारी कांवड़ यात्रा का सम्मान करते आ रहे हैं।"
20 July 2024 at 21:28 IST
अमरोहा में मालगाड़ी के 7 डिब्बे पटरी से उतरे
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में गाजियाबाद-मुरादाबाद सेक्शन के बीच अमरोहा यार्ड में एक मालगाड़ी के करीब 7 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे यातायात बाधित हुआ। ट्रेनों की आवाजाही के लिए मुरादाबाद-सहारनपुर-मेरठ गाजियाबाद के बीच वैकल्पिक मार्ग खुला है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
20 July 2024 at 20:48 IST
विकसित भारत के लिए बजट महत्वपूर्ण- वेंकैया नायडू
पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने केंद्रीय बजट पर कहा, "हर बजट महत्वपूर्ण होता है, यह बजट इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि हम विकसित भारत की ओर बढ़ रहे हैं। इसलिए, बजट को विकास को बढ़ावा देना चाहिए, लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करना चाहिए, पिछड़े क्षेत्रों, वंचित लोगों का ख्याल रखना चाहिए और विभिन्न वर्गों को उचित तरीके से उनकी ज़रूरतों को पूरा करना चाहिए। केंद्रीय बजट तैयार करते समय राज्यों के हितों को भी ध्यान में रखना चाहिए। राज्य और केंद्र को एक साथ मिलकर काम करना चाहिए ताकि एक दूसरे को आगे बढ़ाया जा सके।"
20 July 2024 at 20:46 IST
CM भजनलाल शर्मा ने की श्रीनाथ मंदिर में पूजा
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भरतपुर के श्रीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।
20 July 2024 at 20:46 IST
श्रावणी मेले को लेकर CM सोरेन ने की समीक्षा बैठक
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, "राज्य में श्रावणी मेला लगता है, जिसमें लाखों श्रद्धालु आते हैं। इसमें सरकार और प्रशासन की बड़ी भूमिका होती है। आज हमने इसको लेकर समीक्षा बैठक की है, मेले की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 24 घंटे इसकी निगरानी की जाएगी, श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो इसका ध्यान रखा जाएगा, किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।"
20 July 2024 at 19:54 IST
अश्विनी वैष्णव ने पुणे रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पुणे रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा, "विरासत का ध्यान में रखते हुए पुणे रेलवे स्टेशन का कैसे विकास किया जाए, ताकि सुविधाएं और क्षमताएं बढ़ें और इसकी विरासत को भी संरक्षित किया जा सके, इन बातों पर हमने निरीक्षण के दौरान चर्चा की। हम इसे चरणबद्ध तरीके से करेंगे क्योंकि यह एक चालू और महत्वपूर्ण स्टेशन है।"
20 July 2024 at 19:53 IST
कांवड़ यात्रा के लिए सरकार ने की अच्छी तैयारी- अजय टम्टा
केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने कांवड़ यात्रा को लेकर कहा, "यह बहुत पवित्र यात्रा होती है, लोग बहुत श्रद्धा के साथ यात्रा करते हैं। कांवड़ यात्रा को लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार भी विशेष इंतजाम रखती है। उत्तराखंड में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सरकार बहुत अच्छे इंतजाम करती है। यात्रा सुगम हो इसके लिए सरकार ने बहुत अच्छी तैयारी की है।"
20 July 2024 at 19:15 IST
मोगा में सिंघवाला पावर हाउस में लगी आग
पंजाब के मोगा के सिंघवाला पावर हाउस में आग लग गई है। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
20 July 2024 at 19:10 IST
7 सालों में 168 करोड़ पौधे लगाने का रिकॉर्ड बनाया- CM योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान पर कहा, ''मैं पूरे प्रदेश में देख रहा हूं कि हर संगठन और संस्था इस कार्यक्रम से जुड़ रही है। सभी का एक ही आह्वान है कि 'पेड़ लगाएं, पर्यावरण बचाएं', 'एक पेड़ मां के नाम'... हम इस कार्यक्रम को प्रदेश में तेजी से आगे बढ़ाएंगे। हमारी सरकार ने पिछले 7 वर्षों में 168 करोड़ पौधे लगाने का रिकॉर्ड बनाया है, यह जनभागीदारी से संभव हो पाया है।''
20 July 2024 at 19:06 IST
CM मोहन यादव का बयान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "आज के इस महत्वपूर्ण क्षेत्रीय उद्योग कॉन्क्लेव में बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। निवेशकों ने हमारी आशा से ज्यादा अनुकूलता दिखाई है। हर सेक्टर में उत्साह-उमंग के साथ निवेशकों ने निवेश में रुचि दिखाई... इसमें अब तक की सम्मिट का रिकॉर्ड टूटा है। प्रदेश में 17 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए है..."
20 July 2024 at 18:18 IST
'तुष्टीकरण की राजनीति करती है AAPट
भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज के बयान पर कहा, "सभी समुदाय के लोग सब्जी और फल बेचते हैं पर ये(AAP) दलित राजनीति करना चाहते हैं। लोकसभा चुनाव में भी इन्होंने भ्रम फैलाया था कि अगर भाजपा की 400 सीटें आ गई तो वह संविधान बदल देगी, मेरा यह मानना है कि इन्हें यह जातिगत राजनीति बंद करनी चाहिए। भाजपा पर इस तरह आरोप लगाना इनकी आदत बन गई है। यह तुष्टीकरण की राजनीति करना चाहते हैं।"
20 July 2024 at 18:17 IST
मनोरमा खेडकर की पुलिस हिरासत बढ़ी
न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट पुणे ने ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर की पुलिस हिरासत 2 दिन बढ़ा दी।
20 July 2024 at 18:15 IST
बाढ़ प्रभावित इलाकों का मनसुख मंडाविया ने किया दौरा
गुजरात के पोरबंदर में केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने कहा, "हम पोरबंदर में है, क्षेत्र में जलभराव हुआ है। यहां सड़क को तोड़कर पानी को निकाला गया है। समुद्र में जब ज्वार आता है तो भी इस जगह बाढ़ आ जाती है, इसे कैसे संतुलित किया जाए, इस पर दिशा-निर्देश दिए गए हैं ताकि भविष्य में ऐसा न हो..."
20 July 2024 at 16:24 IST
हनुमान मंदिर में सीएम योगी ने की पूजा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में हनुमान मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की।
20 July 2024 at 16:23 IST
कांवड़ यात्रा को लेकर बैठक
नोएडा के डीसीपी कार्यालय में कांवड़ यात्रा को लेकर बैठक हुई। बैठक में दिल्ली पुलिस, नोएडा पुलिस, प्राधिकरण, जल विभाग, बिजली विभाग और बागवानी विभाग के अधिकारी मौजूद रहें। बैठक के बाद ADCP राम बदन सिंह ने कहा, "पुलिस कमिश्नर के निर्देशन में कांवड़ यात्रा को लेकर बैठक हुई है। बैठक में सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। सुरक्षा, साफ-सफाई, सलंचालन, भीड़ नियंत्रण सहित सभी बिंदुओं पर बात हुई है।"
20 July 2024 at 16:22 IST
नेमप्लेट विवाद पर क्या बोले हरिद्वार जिला मजिस्ट्रेट?
हरिद्वार जिला मजिस्ट्रेट धीरज सिंह गर्ब्याल ने उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर 'नेमप्लेट' लगाने के निर्देश पर बताया, "यह लोगों की सुविधा के लिए है जिससे जानकारी रहे कि किसका होटल है। बाज़ारों में भी जो दुकानें होती हैं वहां भी बोर्ड लगे होते हैं और मालिकों का नाम होता है। यह कांवड़ियों की सुविधा के लिए किया गया है। कांवड़ यात्रा की तैयारी के लिए हमारे सेक्टोरल और जोनल मैजिस्ट्रेट तैनात हैं, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था की गई है, कांवड़ मार्ग पर लाइट भी लगाई जा रही हैं।"
20 July 2024 at 14:33 IST
India News Live: COP-26 की बैठक में शामिल हुए सीएम धामी
India News Live: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "प्रधानमंत्री ने COP-26 की बैठक में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जो हमारे देश की दुनिया के प्रति प्रतिबद्धता है, उसे व्यक्त किया है। उन्होंने ने पंचामृत कार्य योजना के अंतर्गत भारत में वर्ष 2030 तक 500 गीगावॉट नवीनीकरण ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखा है... प्रधानमंत्री ने हाइड्रो उत्पादन और उद्योगों में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने हेतु राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन की शुरुआत की है। साथ ही प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत किसानों को सौर पंप और सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना के लिए सब्सिडी प्रदान की जा रही है... "
20 July 2024 at 14:31 IST
India News Live: कपिल सिब्बल को गिरिराज सिंह ने दिया करारा जवाब
India News Live: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कपिल सिब्बल के कांवड़ यात्रा वाले बयान पर कहा, "मनमोहन सिंह किस पार्टी के प्रधानमंत्री थे और उनके आदेश क्या रहें?... उन दिनों के ऑर्डर देखें तो लिखा गया है कि नेमप्लेट लिखा होना चाहिए... कपिल सिब्बल मनमोहन सिंह जी के इस आदेश को देख लें..."
उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर 'नेमप्लेट' लगाने के निर्देश पर केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने कहा, "यह राज्य सरकार का मामला है, राज्य सरकार अगर तत्कालीन कोई विज्ञप्ति निकालती है तो सभी को मानना होता है..."
20 July 2024 at 14:30 IST
India News Live: कावड़ यात्रा पर कपिल सिब्बल का बीजेपी पर हमला
India News Live: राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, "कांवड़ यात्रा पर जो राजनीति हो रही है, वह हमें विकसित भारत की ओर नहीं ले जाएगी...प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और मुख्यमंत्रियों को ऐसे मुद्दे जिसका मकसद केवल राजनीति है, उन्हें नहीं उठाना चाहिए। आम आदमी का इन मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है...मैं खासतौर पर यूपी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से कहना चाहूंगा कि इसे रोकें। कांवड़ यात्रा पहले भी होती रही है...जो लोग यात्रा पर जाते हैं, सब जानते हैं कि कहां खाना है और कहां नहीं खाना है..."
20 July 2024 at 14:29 IST
India News Live: विपक्षी दलों को विजय सिन्हा का जवाब
India News Live: विपक्षी दलों को विजय सिन्हा ने करारा जवाब देते हुए कहा, “विपक्ष अपनी कमियां छिपा रहे हैं बिहार में त्वरित कार्रवाई हो रही है पहले वही लोग ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे थे और आज जब ऐसे लोगों पर कार्रवाई बढ़ रही है तो वे फिर चिल्ला रहे हैं बिहार में कानून व्यवस्था कायम है प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री अपराधियों को संरक्षण नहीं देते आतंकवा उग्रवाद अपराध भ्रष्टाचार पर नकेल है।”
20 July 2024 at 12:48 IST
India News Live: CM योगी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत पौधे लगाने का अभियान शुरू किया
India News Live: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधे लगाने का अभियान शुरू किया। CM योगी ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर देशवासियों से एक पेड़ मां के नाम लगाने का आह्वान किया था...दुनिया में ग्लोबल वार्मिंग एक नया संकट बनता जा रहा है...और इसको नियंत्रित करने की ज़िम्मेदारी भी मनुष्य की ही होनी चाहिए और इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी का यह आह्वान हर भारतवासी के लिए एक मंत्र बनना चाहिए और इस अभिलाषा से हमने प्रदेश में इस पवित्र अभियान को अपने हाथों में लिया है..."
20 July 2024 at 11:41 IST
India News Live: बिहार में कानून का राज खत्म किया गया था: सम्राट चौधरी
India News Live: बिहार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "बिहार में लालू प्रसाद यादव की सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त थी। लोगों को यह देखना चाहिए कि 15 साल तक लालू प्रसाद जी ने किस प्रकार का राज चलाया था। बिहार में कानून का राज खत्म किया गया था। लालू जी को बिहार में 15 साल तक लोगों के साथ अन्याय करने का हिसाब देना चाहिए था।"
20 July 2024 at 11:40 IST
India News Live: दुकानदार अपना नाम लिखकर रखेंगे तो इसमें हर्ज क्या?: जीतन राम मांझी
India News Live: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "हर दुकान पर अगर दुकानदार अपना नाम लिखकर रखेंगे तो इसमें हर्ज क्या है, इसे धार्मिक दृष्टिकोण से क्यों देख रहे हैं... कई बार हम किसी दुकान पर जाते हैं और उसे खोजते हैं तो दुकान के नाम से हमें उसे खोजने में आसानी होती है।"
20 July 2024 at 11:38 IST
India News Live: खाद्य पदार्थों की दुकानों पर 'नेमप्लेट' लगाने के निर्देश पर गौरव गोगोई का बयान
India News Live: उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर 'नेमप्लेट' लगाने के निर्देश पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "2024 के लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा संकट में है...वो अपनी सांप्रदायिक राजनीति पर उतर आई है लेकिन वे (भाजपा) भूल चुकें हैं कि देश की जनता ने सांप्रदायिक राजनीति को विफल किया है..."
20 July 2024 at 11:36 IST
India News Live: वडोदरा के प्राइवेट स्कूल की दीवार गिरने से एक छात्र घायल
India News Live: वडोदरा के एक निजी स्कूल की दीवार गिरने से एक छात्र घायल हो गया। विनोद मोहिते (उप अग्निशमन अधिकारी) ने कहा, "हमें स्कूल की दीवार गिरने के संबंध में फोन आया। हम तुरंत मौके पर पहुंचे। 7वीं कक्षा के एक छात्र को मामूली चोटें आईं... छात्रों की 10-12 साइकिलें मलबे में दब गई थीं हमने उसे हटा दिया।"
20 July 2024 at 11:35 IST
India News Live: बांग्लादेश संकट पर क्या बोले मेघालय सीएम?
India News Live: नौकरी में आरक्षण के खिलाफ बांग्लादेश में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन पर मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने कहा, "हम जानते हैं कि स्थिति एक स्थानीय मुद्दा है...यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है जैसे ही हमें यह जानकारी मिली, हम तुरंत कार्रवाई में जुट गए। भारत के करीब 405 छात्रों को बांग्लादेश से निकाला गया है उनमें से 80 मेघालय से हैं...हम भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं।
20 July 2024 at 11:33 IST
India News Live: माइक्रोसॉफ्ट आउटेज के बीच उड़ानों के संचालन में परेशानी बरकरार
India News Live: माइक्रोसॉफ्ट आउटेज की कड़ी में उड़ान संचालन प्रभावित है। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर लोग कतार में खड़े हैं।
20 July 2024 at 09:47 IST
India News Live: 20 जुलाई को यूपी में चलेगा पौधारोपण महाअभियान
India News Live: उत्तर प्रदेश में 20 जुलाई को वृहद पौधारोपण का अभियान चलने वाला है। इस दिन यूपी में 36।50 करोड़ से अधिक पौधारोपण किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के अकबरनगर क्षेत्र में 'पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ जन अभियान-2024' का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 'एक पेड़ मां के नाम' लगाया जाएगा। इस अभियान के लिए नोडल मंत्री भी तैयार किए गए हैं। पौधरोपण स्थलों की जियो टैगिंग भी होगी। सीएम योगी के निर्देश पर सभी प्रभारी मंत्री अपने-अपने जनपदों में तैनात रहेंगे। 20 जुलाई (शनिवार) को आधे दिन सभी कार्यालय, विद्यालय व अन्य संस्थाएं केवल पौधरोपण कार्य में सहयोग देंगी। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 'पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जन अभियान-2024' (एक पेड़ मां के नाम) के लिए अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव स्तर के अफसरों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।अभियान के तहत सभी 18 मंडलों में पौधे लगाए जाएंगे। सबका लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। सबसे अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य लखनऊ मंडल को दिया गया है। लखनऊ मंडल में चार करोड़ एक लाख 73 हजार से अधिक पौधे लगाए जाएंगे।
सीएम योगी लखनऊ में पौधारोपण करेंगे। वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना भी लखनऊ में ही पौधरोपण करेंगे। वहीं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज व कौशांबी तथा ब्रजेश पाठक उन्नाव व कानपुर देहात में पौधरोपण करेंगे। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही अयोध्या व देवरिया, काबीना मंत्री सुरेश खन्ना शाहजहांपुर व पीलीभीत, स्वतंत्र देव सिंह बांदा व चित्रकूट में पौधा लगाएंगे।
20 July 2024 at 09:06 IST
India News Live: झारखंड दौरे पर अमित शाह
India News Live: झारखंड में चुनाव से पहले केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 जुलाई को रांची पहुंचेंगे। अमित शाह राज्य में चुनाव से पहले पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक में जीत का मंत्र देंगे। साथ ही राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति भी तैयार की जाएगी।झारखंड की राजधानी रांची के प्रभात तारा मैदान में होने वाली इस बैठक में भाजपा कार्यकारिणी की बैठक राज्य के शीर्ष नेताओं के साथ-साथ ब्लॉक और मंडल स्तर के के करीब 25 हजार से अधिक कार्यकरता शामिल होंगे। जिन्हें केन्द्रीय मंत्री अमित शाह राज्य में होने वाले चुनावों को लेकर गुरुमंत्र देंगे।
20 July 2024 at 08:52 IST
India News Live: PM मोदी और लॉकहीड मार्टिन के CEO की मुलाकात
India News Live: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लॉकहीड मार्टिन के CEO जिम टैक्लेट की मुलाकात हुई। लॉकहीड मार्टिन ने भारत में निर्मित होने वाले एफ-21 लड़ाकू विमान, सिकोरस्की नेवल यूटिलिटी हेलीकॉप्टर और कंधे से दागे जाने वाले एंटी-आर्मर हथियार जेवलिन पर बड़ी पेशकश की है।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 20 July 2024 at 08:55 IST