LIVE BLOG

अपडेटेड 4 May 2025 at 23:25 IST

इमरान खान, बिलावाल भुट्टो का X अकाउंट भारत में बैन, दिल्ली में वायु सेना प्रमुख की PM से मोदी मुलाकात

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इधर, पहलगाम आतंकी हमले के बाद सीमा पर पाकिस्तान की नापाक हरकत जारी है। पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर LoC पर सीजफायर उल्लंघन किया है। तमाम खबरों के लिए जुड़े रहें.

Follow :  
×

Share


दिल्ली में वायु सेना प्रमुख ने की PM से मोदी मुलाकात | Image: X

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान खौफ में हैं। उसे हर पल भारत के बड़े एक्शन का खतरा सता रहा है। इस बीच सीमा पर पाकिस्तान की नापाक हरकत भी जारी है। पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर LoC पर सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के आसपास के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की।भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। वहीं, गंगोत्री-यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद भक्तों को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने का बेसब्री से इंतजार था तो आज यानि 4 मई को खत्म हो गया। मंत्रोच्चार के साथ बद्रीनाथ धाम के कपाट खुल गए हैं।
 

  • Listen to this article
4 May 2025 at 23:24 IST

पटना में अभूतपूर्व खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन हो रहा: रविशंकर प्रसाद

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "आज बिहार के लिए ऐतिहासिक दिन है। पटना में अभूतपूर्व खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन हो रहा है... इसके लिए मैं केंद्र और बिहार सरकार को धन्यवाद देता हूं..."
 

4 May 2025 at 23:23 IST

राजा नाहर सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर जांच के निर्देश

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "हमने आज एजेंडे और पानी के मुद्दे पर चर्चा की... हमने राजा नाहर सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर भी चर्चा की। मैंने उसमें जांच के निर्देश दिए हैं... यह एक बड़ी परियोजना है और रुकी हुई है... जल्द ही यह पूरी हो जाएगी..."

Advertisement
4 May 2025 at 23:22 IST

ज्ञान-विज्ञान के साथ खेल की दुनिया में भी बिहार आगे बढ़ेगा: विजय सिन्हा

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स का उद्घाटन किया। अब ज्ञान-विज्ञान के साथ खेल की दुनिया में भी बिहार आगे बढ़ेगा। यह एक नई शुरुआत हुई है... हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार में खेल के लिए ऐसा माहौल बनाने के लिए धन्यवाद देते हैं।"
 

4 May 2025 at 22:09 IST

'विज्ञान के लिए PM का दृष्टिकोण आम लोगों के जीवन स्तर को बदल रहा'

यह पूछे जाने पर कि क्या विज्ञान के लिए प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण आम लोगों के जीवन स्तर को बदल रहा है, प्रो. अजय कुमार सूद ने कहा, "यह बहुत बड़े पैमाने पर हो रहा है। एक उदाहरण, जो लगभग हर मिनट के आधार पर होता है, वह है डिजिटल परिवर्तन। डिजिटल परिवर्तन जैसे UPI, आधार और कई अन्य पोर्टल हमारे प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण है... पहले से ही प्रतिदिन अरबों लेन-देन हो रहे हैं। इसलिए इसने हर नागरिक के जीवन को छुआ है। अब कोई भी नागरिक ऐसा नहीं है जो डिजिटल परिवर्तन से नहीं गुजर रहा हो... AI फिर से यहाँ रहने वाली चीज़ है, जो हमारे नागरिकों के जीवन को प्रभावित करेगी और प्रधानमंत्री मोदी ने इस बारे में बहुत स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए हैं कि हमें इसे कैसे आगे बढ़ाना है..."
 

Advertisement
4 May 2025 at 22:08 IST

बिहार में कांग्रेस की कोई भूमिका नहीं: प्रशांत किशोर

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि तेजस्वी यादव महागठबंधन के मुख्यमंत्री का चेहरा हैं... यह (RJD) परिवार वाली पार्टी है और इस पर किसी चर्चा की जरूरत नहीं है, क्योंकि सभी जानते हैं कि यह लालू यादव की पार्टी है और उनके बेटे ही चेहरा होंगे। बिहार में कांग्रेस की कोई भूमिका नहीं है..."
 

4 May 2025 at 21:20 IST

जाति जनगणना पर जीतन राम मांझी का बयान

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने राष्ट्रीय जनगणना में जाति जनगणना को शामिल करने पर कहा, "आज कुछ लोग जाति जनगणना का श्रेय लेना चाहते हैं। 2014 से पहले देश में किसकी सरकार थी?.. लालू यादव ने अपने शासनकाल में जाति जनगणना क्यों नहीं कराई थी? ये सभी झूठ बोलकर श्रेय लेना चाहते हैं... यह एक ऐतिहासिक फैसला है। इसका पूरा श्रेय केवल प्रधानमंत्री मोदी को ही जाता है…"
 

4 May 2025 at 21:19 IST

मनोज तिवारी ने कांग्रेस पर किया पलटवार

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने अजय राय के बयान पर कहा, "कांग्रेस हमेशा से ही सेना और सेना की शक्ति का अपमान करती रही है। कांग्रेस का यही सच एक बार फिर दिखा है। देश के लोग सही समय आने पर इन्हें जवाब देंगे।"
 

4 May 2025 at 21:18 IST

पीएम मोदी ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स की शुरुआत की

बिहार में हो रहे 'खेलो इंडिया गेम्स' के लिए अपने वर्चुअल संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "... आपको एक खिलाड़ी के रूप में मैदान में प्रदर्शन करना है, लेकिन आपको 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के राजदूत के रूप में भी अपनी भूमिका निभानी है... बिहार के बाहर से आए एथलीटों को भी 'लिट्टी चोखा' का स्वाद लेकर जाना चाहिए। आपको बिहार का मखाना भी बहुत पसंद आएगा। इस भावना के साथ कि इससे खेल और देशभक्ति की भावना दोनों बढ़ेगी, मैं 7वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स के शुभारंभ की घोषणा करता हूं।"
 

4 May 2025 at 19:35 IST

जापान के रक्षा मंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 05 मई, 2025 को नई दिल्ली में जापान के रक्षा मंत्री जेन नकातानी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। दोनों पक्ष वर्तमान क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।
 

4 May 2025 at 19:34 IST

INDI गठबंधन महामजबूत है और महाविजय हासिल करेगा: मृत्युंजय तिवारी

राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "INDI गठबंधन की बैठक थी। INDI गठबंधन एकजुट है और मजबूती के साथ चुनाव लडे़गा, इसके लिए संकल्प लिया गया...INDI गठबंधन महामजबूत है और महाविजय हासिल करेगा...गठबंधन में शामिल सभी दल एकता के साथ जनता के बीच जा रहे हैं..."

4 May 2025 at 19:22 IST

पहलगाम हमले का मुंहतोड़ जवाब दे सरकार: सचिन पायलट

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "पहलगाम में जो घटना घटी, निर्दोष पर्यटकों को मारा गया...यह भारत की आत्मा पर आक्रमण है और सभी लोग एकजुट हैं। हम चाहते हैं कि सरकार इसका मुंहतोड़ जवाब दे। सभी विपक्षी दल, कांग्रेस पार्टी सरकार के साथ है...सरकार जो भी ठीक समझे, वो कदम उठाना चाहिए...हम चाहते हैं कि संसद का एक विशेष सत्र बुलाया जाए, उससे पूरे विश्व में यह बात जानी चाहिए कि सभी दल एकजुट हैं, हम सरकार के साथ हैं..."

4 May 2025 at 18:26 IST

हमारी मानसून की सही तैयारी चल रही हैं और हम सफल होंगे: आशीष सूद

दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने कहा, “विधायक दल की बैठक आने वाले विधानसभा सत्र की तैयारी को लेकर थी और सभी विधायकों ने आपस में अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में, अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में चर्चा की…125 साल में दिल्ली में मई में इतनी बारिश कभी नहीं हुई और एक घंटे के अंदर जलभराव की समस्या हल हो गई...हमारी मानसून की सही तैयारी चल रही हैं और हम सफल होंगे... "
 

4 May 2025 at 18:24 IST

मुख्यमंत्री विकसित दिल्ली के लक्ष्य को लेकर चल रही हैं: सतीश उपाध्याय

भाजपा विधायक सतीश उपाध्याय ने कहा, "मुख्यमंत्री विकसित दिल्ली के लक्ष्य को लेकर चल रही हैं। उसमें सरकार द्वारा जो विभिन्न प्रकार की योजनाएं लागू की गई हैं, उन पर चर्चा हुई... स्वच्छता मिशन को आगे लेकर जाना है। लगातार 20 दिनों तक एक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा... उन्होंने सभी को बताया है कि दिल्ली में क्या-क्या योजनाएं चल रही हैं..."
 

4 May 2025 at 18:24 IST

दिल्ली में BJP विधायक दल की बैठक पर शिखा राय का बयान

भाजपा विधायक शिखा राय ने कहा, "विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों को सरकार द्वारा जितनी योजनाएं आ चुकी हैं, उन योजनाओं को अपने-अपने क्षेत्रों में लागू कराना है... इससे जिनको उन योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए वह मिल पाएगा... स्कूली शिक्षा को लेकर एक सुधारक बिल भी लाया जा रहा है..."
 

4 May 2025 at 17:02 IST

देश विरोधी तत्वों के खिलाफ एक्शन में पंजाब सरकार

SSP अमृतसर(ग्रामीण) मनिंदर सिंह ने कहा, "पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और DGP गौरव यादव ने निर्देश जारी किए हैं कि हमें जिस भी देश विरोधी तत्व के बारे में जानकारी मिलती है, हम उसे तुरंत गिरफ्तार कर जेल में डाल दें। ऐसी ही एक सूचना पलक शेर मसीह और सूरज मसीह के बारे में मिली थी, जो पाकिस्तान खुफिया एजेंसियों के संपर्क में थे और उन्हें संवेदनशील प्रतिष्ठानों की जानकारी लीक कर रहे थे... हमने उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे काफी डेटा बरामद किया है... उनका एक और साथी हरप्रीत था, जो उन्हें ISI के संपर्क में लाया था... उसके खिलाफ पहले से ही एक NDPS मामला दर्ज है... हमने काफी हथियार और RDX बरामद किया है... वे संवेदनशील सैन्य प्रतिष्ठानों और गतिविधियों के बारे में PIO को जानकारी दे रहे थे और दुश्मन की योजना को मजबूत करने में मदद कर रहे थे, लेकिन हमने उन्हें पकड़ लिया है और हम उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं..."

4 May 2025 at 16:49 IST

UP सरकार के शासन में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार के शासन में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है... कोई भी एजेंसी इन लोगों (भाजपा नेताओं) के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है... यह सरकार बड़े-बड़े उद्योगपतियों के साथ मिली हुई है... हर चीज इतनी महंगी है... ऐसे कई मौके आए हैं, जहां भाजपा ने किसानों को अपमानित किया है..."
 

4 May 2025 at 16:43 IST

सेना का ट्रक 200-300 मीटर गहरी खाई में गिरा

रामबन के बैटरी चश्मा में सेना का एक ट्रक 200-300 मीटर गहरी खाई में गिर गया, जिससे तीन सैनिकों की जान चली गई। पुलिस, SDRF, सेना और स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान चलाया। ट्रक काफिले के साथ जम्मू से श्रीनगर जा रहा था और मृतकों को रामबन जिला अस्पताल लाया जा रहा है: SHO, बटोटे पुलिस स्टेशन, विक्रम परिहार
 

4 May 2025 at 15:59 IST

मेडिको-लीगल परीक्षा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट' वेब पोर्टल कार्यक्रम शुरू

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 'मेडिको-लीगल परीक्षा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट (MedLEaPR)' वेब पोर्टल कार्यक्रम के शुभारंभ पर कहा, "जो तीन कानून केंद्र सरकार द्वारा लाए गए, उसमें एक मुख्य बिंदु यह था कि हमारी जितनी भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट हैं या मेडिको-लीगल रिपोर्ट हैं, उसका डिजिटलीकरण होना चाहिए। दिल्ली ने MedLEaPR पर आज काम शुरू किया है। इसके बाद से सारी रिपोर्ट्स डिजिटल रूप में लाई जाएंगी और उसकी पहुंच सीमित हाथों में होगी... एक बहुत अच्छा समन्वय अस्पतालों और जांच एजेंसियों के बीच होगा... यह एक बहुत अच्छा मौका है। हमारी न्याय प्रक्रिया के सफर में ये एक मील का पत्थर साबित होगा... मैं सरकार के नए अधिकारियों और सभी मंत्रियों का धन्यवाद देती हूं..."
 

4 May 2025 at 15:54 IST

भुवनेश्वर में आज 32 केंद्रों पर NEET की परीक्षा आयोजित

कटक पुलिस कमिश्नर सुरेश देव दत्ता सिंह ने कहा, "भुवनेश्वर में आज 32 केंद्रों पर NEET की परीक्षा हो रही है। इसके लिए हमने व्यापक और कड़े इंतजाम किए हैं। हम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) के संपर्क में हैं...पूरी सुरक्षा के साथ परीक्षा हो रही है...सब कुछ ठीक चल रहा है..."

4 May 2025 at 15:48 IST

PM मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा कैबिनेट समिति की बैठक हुई

गुजरात पुलिस द्वारा अवैध अप्रवासियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान पर गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा कैबिनेट समिति की बैठक हुई। उस बैठक में कठोर कदम उठाने की बात हुई और कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं। राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है कि उन निर्णयों पर तत्काल काम किए जाए... जिस दिन यह निर्णय लिया गया हमने उसी दिन एक बैठक बुलाकर इस प्रकार के घुसपैठियों को गुजरात के कोने-कोने से पकड़ने का निर्णय किया। इसमें गुजरात पुलिस को बहुत बड़ी सफलता प्राप्त हुई है..."
 

4 May 2025 at 14:47 IST

हज यात्रियों के पहले जत्था श्रीनगर से रवाना

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर हवाई अड्डे से हज यात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई। मनोज सिन्हा ने इस दौरान यात्रियों से संवाद किया और उन्हें यात्रा के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी यात्रियों की सुरक्षित यात्रा और आध्यात्मिक रूप से पूर्ण हज की कामना की।

4 May 2025 at 14:44 IST

MedLEaPR वेब पोर्टल कार्यक्रम के शुभारंभ

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 'मेडिको-लीगल परीक्षा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट (MedLEaPR)' वेब पोर्टल कार्यक्रम के शुभारंभ पर कहा, "जो तीन कानून केंद्र सरकार द्वारा लाए गए, उसमें एक मुख्य बिंदु यह था कि हमारी जितनी भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट हैं या मेडिको-लीगल रिपोर्ट हैं, उसका डिजिटलीकरण होना चाहिए। दिल्ली ने MedLEaPR पर आज काम शुरू किया है। इसके बाद से सारी रिपोर्ट्स डिजिटल रूप में लाई जाएंगी और उसकी पहुंच सीमित हाथों में होगी... एक बहुत अच्छा समन्वय अस्पतालों और जांच एजेंसियों के बीच होगा... यह एक बहुत अच्छा मौका है। हमारी न्याय प्रक्रिया के सफर में ये एक मील का पत्थर साबित होगा... मैं सरकार के नए अधिकारियों और सभी मंत्रियों का धन्यवाद देती हूं..."

4 May 2025 at 14:09 IST

सेना की गाड़ी गहरी खाई में गिरी; तीन जवान की मौत

SHO, बटोटे पुलिस स्टेशन, विक्रम परिहार ने बताया कि रामबन के बैटरी चश्मा में सेना का एक ट्रक 200-300 मीटर गहरी खाई में गिर गया, जिससे तीन सैनिकों की जान चली गई। पुलिस, SDRF, सेना और स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान चलाया। ट्रक काफिले के साथ जम्मू से श्रीनगर जा रहा था और मृतकों को रामबन जिला अस्पताल लाया जा रहा है।

4 May 2025 at 13:32 IST

दिल्ली में वायु सेना प्रमुख की PM से मोदी मुलाकात

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने शनिवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात की और उन्हें अरब सागर में महत्वपूर्ण समुद्री मार्गों की समग्र स्थिति से अवगत कराया था।

4 May 2025 at 13:23 IST

हम PM मोदी के साथ खड़े हैं-अवधेश प्रसाद

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, कश्मीर का हमला बहुत दर्दनाक है... हमारे देश का गौरवशाली इतिहास रहा है कि जब भी देश में बाहरी शक्तियों का हमला हुआ है तो देश एक साथ, एक विचारधारा में आ गया है। इस समय भी सभी पार्टियों ने केंद्र सरकार को पूर्ण विश्वास दिलाया है कि देशहित में, देश की एकता और अखंडता के हित में जो भी निर्णय सरकार लेगी हम उनके साथ खड़े हैं... सरकार द्वारा जो भी कदम उठाए जाएंगे उसकी सराहना की जाएगी।

4 May 2025 at 13:20 IST

आतंकवादियों को सजा जरूर मिलेगी-जगदंबिका पाल

भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, "पहलगाम में हमला हुआ और निर्दोष पर्यटकों को उनके बीवी-बच्चों के सामने मार दिया गया...यह पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित था। उन्हें पीड़ित परिवारों और देश के आंसुओं की कीमत चुकानी पड़ेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद कहा है कि आतंकवादियों और उनके आकाओं को ऐसी सजा दी जाएगी जिसकी वे कल्पना भी नहीं कर पाएंगे..."

4 May 2025 at 12:37 IST

NEET UG 2025 परीक्षा आज

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) आज स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG) 2025 आयोजित करने जा रही है। अलग-अलग सेंटर पर परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

4 May 2025 at 12:29 IST

इमरान खान, बिलावाल भुट्टो का X अकाउंट भारत में बैन

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI के संस्थापक इमरान खान के  'X' अकाउंट पर भारत में रोक लगा दी गई है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत का पाकिस्तान पर एक्शन जारी है।

4 May 2025 at 11:42 IST

पंजाब के DGP का बड़ा खुलासा

पंजाब के DGP गौरव यादव ने ट्वीट किया, "कल अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने दो लोगों पलक शेर मसीह और सूरज मसीह को अमृतसर में सेना छावनी क्षेत्रों और वायु सेना के ठिकानों की संवेदनशील जानकारी और तस्वीरें लीक करने में उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उनके पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से संबंध हैं, जो हरप्रीत सिंह के माध्यम से स्थापित हुए हैं, जो वर्तमान में अमृतसर सेंट्रल जेल में बंद है। आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, और जांच जारी है। जांच के गहन होने पर और भी महत्वपूर्ण खुलासे होने की उम्मीद है।

4 May 2025 at 11:40 IST

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की कमर टूटेगी-प्रवीण खंडेलवाल

भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने भारत द्वारा पाकिस्तान से सभी आयत पर प्रतिबंध लगाए जाने पर कहा, "यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बहुत ही ऐतिहासिक कदम है। एक देश जो लगातार आतंकी हमले करवा रहा है और भारत के खिलाफ पूरे विश्व में विष उगल रहा है, उस देश के साथ हम क्यों व्यापारिक संबंध बनाकर रखें?... सरकार ने ये स्पष्ट कर दिया है कि कोई भी आयात प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हिंदुस्तान, पाकिस्तान के साथ नहीं करेगा। यह अपने आप में एक बहुत बड़ा कदम है। पाकिस्तान बहुत सारी चीजों के लिए भारत पर निर्भर रहता है... निश्चित रूप से इस कदम से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की कमर टूटेगी।"

4 May 2025 at 11:38 IST

पाकिस्तान को गलती का खामियाजा भुगतना पड़ेगा-राजीव रंजन

JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तानी एयरलाइनों के लिए हवाई क्षेत्र बंद करने पर लगाने पर कहा, "कुछ बड़े फैसले लगातार लिए जा रहे हैं और उद्देश्य बिल्कुल स्पष्ट है कि हम न केवल उन्हें सामरिक दृष्टि से कमजोर करेंगे बल्कि आर्थिक तौर पर भी तबाह कर देंगे। आतंकवाद के पोषक राष्ट्र के तौर पर पाकिस्तान ने जो नापाक हरकत भारत की सरजमीन पर की हैं, इसका खामियाजा उन्हें भुगतना होगा। ISI और पाकिस्तानी सेना का पूरा वजूद भारत विरोध पर टिका हुआ है। आज कहीं न कहीं उनकी साख और विश्वसनीयता पाकिस्तान में दांव पर लग गई है क्योंकि उन्हें लगातार घरेलू मोर्चे पर विरोध का सामना करना पड़ रहा है... अगर भारत ने उन्हें पूरी तरह से आर्थिक तौर पर कमजोर किया और आतंकवाद पर प्रभावी प्रहार किया तो पाकिस्तान के लिए खुद को बचा पाना निसंदेह मुश्किल होगा।"

4 May 2025 at 10:51 IST

छह बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार

दिल्ली में पूर्वी जिला पुलिस ने बिना वैध दस्तावेजों के शहर में रह रही छह बांग्लादेशी महिलाओं को हिरासत में लिया है। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए मंडावली पुलिस स्टेशन की एक टीम ने एक महिला को पकड़ा, जिससे पूछताछ के बाद पहाड़गंज इलाके से पांच अन्य महिलाओं को भी हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार महिलाओं की पहचान मीम अख्तर (23), मीना बेगम (35), शेख मुन्नी (36), पायल शेख (25), सोनिया अख्तर (36) और तानिया खान (34) के रूप में हुई है। विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO) की सहायता से महिलाओं के खिलाफ निर्वासन की कार्यवाही शुरू की गई है। 

4 May 2025 at 10:35 IST

भारत ने बदला लेना शुरू कर दिया- दिलीप घोष

भाजपा नेता दिलीप घोष ने भारत द्वारा पाकिस्तानी एयरलाइनों के लिए हवाई क्षेत्र बंद करने पर कहा, "पाकिस्तान ने पहले ही भारत के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था...भारत से आने वाली कॉस्मेटिक्स समेत कई चीजें वहां लंबे समय से प्रतिबंधित हैं, लेकिन ये वहां पहुंचती हैं और लोग इन्हें दोगुने दाम पर खरीदते हैं। पाकिस्तान खुद इसका खामियाजा भुगत रहा है...अब भारत ने बदला लेना शुरू कर दिया है। पूरी दुनिया देख रही है कि आतंकियों को कौन पाल रहा है...इस लड़ाई में पूरी दुनिया पीएम मोदी और भारत के साथ है..."। 

4 May 2025 at 10:32 IST

कोटा में नाबालिग छात्रा ने की आत्महत्या

राजस्थान के कोटा में NEET परीक्षा की तैयारी कर रही नाबालिग छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। छात्रा ने NEET परीक्षा से एक रात पहले फांसी लगा ली। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जानकारी जुटा रही है। 

4 May 2025 at 10:17 IST

6 महीने तक इंतजार खत्म

बद्रीनाथ धाम मंदिर के कपाट खुलने पर बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी राधा कृष्ण थपलियाल ने कहा, आज का दिन महत्वपूर्ण है क्योंकि लोग मंदिर में प्रार्थना करने के लिए 6 महीने तक इंतजार करते हैं... सबसे पहले सभी की भलाई के लिए प्रार्थना की जाती है... फिर भगवान के पवित्र कपाट खोले जाते हैं... उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने राज्य की खुशहाली के लिए प्रार्थना की... प्रधानमंत्री और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने राष्ट्र की ओर से यहां 'पूजन' किया।

4 May 2025 at 09:21 IST

संडे ऑन साइकिल से हम स्वस्थ रहते हैं-मनसुख मंडाविया

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, "संडे ऑन साइकिल का आज 21वां संस्करण है। 7000 से अधिक स्थानों पर देश के शिक्षकों ने साइकलिंग करके देश को संदेश दिया है। संडे ऑन साइकिल से हम स्वस्थ रहते हैं। स्वस्थ रहने के लिए शारीरिक गतिविधि बहुत आवश्यक है। आज हम डिजिटल तो हुए हैं लेकिन फिजिकल छूट रहे हैं... संडे ऑन साइकिल से हम प्रदूषण का समाधान भी कर सकते हैं इसलिए आज देश के शिक्षकों के द्वारा हम संदेश देना चाहते हैं कि आइए हम सब लोग साइकलिंग करके देश को स्वस्थ रखें।"


 

4 May 2025 at 09:19 IST

‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया  दिल्ली में मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अन्य प्रतिभागियों के साथ साइकिल चलाई।


 

4 May 2025 at 09:18 IST

LoC पर PAK ने फिर की फायरिंग

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास कई सेक्टरों में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। जम्मू-कश्मीर के 08 सेक्टरों- कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। जम्मू-कश्मीर सीमा पर लगातार 10वें दिन पाकिस्तान ने उकसावे की कार्रवाई की है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पिछले 10 दिनों में 33 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन हुआ। भारतीय सेना की ओर से भी मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।

 

 

4 May 2025 at 08:30 IST

चारधाम की यात्रा पर कोई खतरा नहीं-CM धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, आज का दिन बहुत ही शुभ है, मैं उत्तराखंड आने वाले सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करता हूं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सभी की यात्रा सुखद हो। सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं, चारधाम यात्रा थोड़ी कठिन है लेकिन उसके बावजूद भी प्रयास किए गए हैं कि यात्रा में कम से कम कठिनाई हो और यात्रा सुरक्षित हो, इसके लिए सभी विभागों की समीक्षा की गई है और आगे भी समीक्षा की जा रही है। 

4 May 2025 at 08:25 IST

CM धामी ने बद्रीनाथ धाम में पूजा-अर्चना की

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी श्री बद्रीनाथ धाम पहुंचे। वे श्री बद्रीनाथ धाम में पूजा-अर्चना की। बद्रीनाथ धाम के कपाट आज श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं। पुष्कर सिंह धामी श्री बद्रीनाथ धाम में स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं से बातचीत की।

4 May 2025 at 08:23 IST

बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले

सेना के बैंड की मधुर धुनों और श्रद्धालुओं के जय बद्री विशाल के उद्घोष के बीच बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले। बद्री विशाल के दर्शन के लिए CरुM धामी भी पहुंचे। कपाट खुलते ही भक्तों के दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 4 May 2025 at 08:26 IST