अपडेटेड 5 February 2025 at 13:16 IST
गले में कंठी माला, भगवा वस्त्र और... विशेष मंत्रोच्चारण के बीच PM मोदी ने लगाई त्रिवेणी संगम में डुबकी
दिल्ली विधानसभा और मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए आज, 5 फरवरी को वोटिंग हो रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को ही प्रयागराज पहुंचे, जहां वो पवित्र त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाई। चुनावों के बीच पीएम की संगम में डुबकी से राजनीतिक हिलोरें भी उठेंगी। इधर सदन में भी महाकुंभ भगदड़ की घटना को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। मोदी के दौरे से जुड़े तमाम अपडेट के लिए जुड़े रहें...
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 (Mahakumbh) में करोड़ों की संख्या मे श्रद्धालु पवित्र संगम पर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) भी त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने आज, 5 फरवरी को प्रयागराज पहुंचे हैं। पीएम प्रयागराज एयरपोर्ट से अरेल घाट पहुंचे और यहां से नाव के जरिए महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पहुंचें। पवित्र संगम पर पीएम मोदी ने आस्था की डूबकी लगाई।
Live Blog
PM मोदी माघ महीने की अष्टमी तिथि पर संगम में डुबकी लगाकर देशवासियों की कल्याण की कामना की। उन्होंने गंगा तट पर पूजा और आरती भी किया। पीएम के दौरे से पहले सुरक्षा का जायजा लेने सीएम योगी मंगलवार को ही प्रयागराज पहुंच गए थे। आज भी एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री के स्वागत से लेकर संगम घाट तक वो पीएम के साथ नजर आए।इसके बाद पीएम मोदी वायुसेना के विशेष विमान वापस दिल्ली लौट आए।
- Listen to this article
5 February 2025 at 12:08 IST
PM मोदी ने की मां गंगा की आरती
PM मोदी माघ महीने की अष्टमी तिथि पर संगम में डुबकी लगाकर देशवासियों की कल्याण की कामना की। उन्होंने गंगा तट पर पूजा और आरती भी की। इस दौरान सीएम योगी भी मौजूद रहे।
5 February 2025 at 11:36 IST
PM मोदी ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
Advertisement
5 February 2025 at 11:40 IST
नाव के जरिए त्रिवेणी संगम पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंचे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। दोनों नाव के जरिए त्रिवेणी संगम जा रहे हैं जहां थोड़ी में पवित्र स्नान करेंगे।
5 February 2025 at 10:45 IST
अरेल घाट पहुंचे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट से पीएम सीधे अरेल घाट पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी भी उनके साथ मौजूद थे।अरेल घाट से पीएम वोट के जरिए त्रिणेणी संगम जाएंगे। जहां वो संगम में पवित्र डूबकी लगाएंगे।
Advertisement
5 February 2025 at 10:31 IST
प्रयागराज पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंच गए हैं। वायुसेना के विशेष विमान से पीएम प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे जहां CM योगी ने स्वागत उनका स्वागत किया। यहां से पीएम अरेल घाट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हुए। अरेल घाट से पीएम वोट के जरिए त्रिणेणी संगम जाएंगे।
5 February 2025 at 10:21 IST
महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए श्रद्धालु की भीड़
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में श्रद्धालु पावन स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पर आस्था की डूबकी लगा चुके हैं। आज, 5 फरवरी को पीएम मोदी भी संगम में डूबकी लगाएंगे।
5 February 2025 at 09:14 IST
संवेदनशील स्थानों पर अर्धसैनिक बल तैनात
आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा, "सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। पुलिस गश्त कर रही है...पर्याप्त बल मौजूद है। अभी तक सभी जगह मतदान सुचारू रूप से चल रहा है। संवेदनशील स्थानों पर अर्धसैनिक बल पहले से ही तैनात हैं। यदि कोई कानून के विरुद्ध काम करेगा तो कार्रवाई की जाएगी।"
5 February 2025 at 09:13 IST
स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की कोशिश-अयोध्या कमिश्नर
मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। अयोध्या के कमिश्नर गौरव दयाल ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा, व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं। हम हर जगह जांच कर रहे हैं। कहीं कोई समस्या नहीं है, हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की कोशिश कर रहे हैं।
5 February 2025 at 08:08 IST
मुख्य निर्वाचन अधिकारी की जनता से अपील
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) दिल्ली, आर. एलिस वाज ने कहा, "दिल्लीवासियों ने अपील है कि कृपया बाहर आएं और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने के लिए मतदान करें।
5 February 2025 at 08:07 IST
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की बढ़ी मुश्किल
दिल्ली पुलिस ने ओखला विधानसभा से AAP विधायक और उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान के खिलाफ जामिया नगर थाने में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। इस मामले में FIR संख्या 95/25 धारा 223/3/5 BNS और 126 RP एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
5 February 2025 at 08:05 IST
मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए वोटिंग
दिल्ली के साथ-साथ अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए आज, 5 फरवरी को वोटिंग हो रही है। बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्र पर वोटिंग के लिए पहुंच रहे हैं। बीजेपी और सपा दोनों के लिए यह सीट साख बन गई है। सपा का इस सीट पर दबादबा रहता है तो बीजेपी भी इस बार यहां जीत हासिल करने के लिए एडी चोटी का जोर लगाई है।
5 February 2025 at 07:22 IST
CM योगी करेंगे पीएम मोदी का स्वागत
पीएम मोदी के अगुवाई के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी वह अखाड़ों, आचार्यवाड़ा, दंडीवाड़ा व खाकचौक के प्रतिनिधियों से भेंट वार्ता भी कर सकते हैं। पीएम के दौरे से पहले सुरक्षा का जायजा लेने सीएम योगी मंगलवार को ही प्रयागराज पहुंच गए हैं।
5 February 2025 at 07:22 IST
PM मोदी आज संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी
पीएम मोदी 5 फरवरी को सुबह लगभग 10 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से वो सीधी डीपीएल हैलीपैड पहुंचेंगे और यहां से 10.45 मिनट पर अरेल घाट जाएंगे। अरेल घाट से नाव के जरिए महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पहुंचेंगे। पवित्र संगम पर पीएम मोदी सुबह 11 बजे आस्था की डूबकी लगाएंगे। प्रधानमंत्री के लिए 11 बजे 11.30 बजे तक समय महाकुंभ मेला क्षेत्र में आरक्षित है। स्नान और गंगा पूजन के बाद पीएम मोदी वापस दिल्ली लौट जाएंगे।
5 February 2025 at 07:11 IST
पीएम मोदी का प्रयागराज दौरा आज
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 (Mahakumbh) में करोड़ों की संख्या मे श्रद्धालु पवित्र संगम पर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इस कड़ी में आज, 5 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) भी त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने प्रयागराज आने वाले हैं। उनके दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 5 February 2025 at 07:13 IST