अपडेटेड 16 November 2024 at 11:15 IST
भारत को 50 फीसदी छात्रों के लिए 2,500 विश्वविद्यालयों की जरूरत: नीति आयोग के CEO
Niti Aayog CEO: नीति आयोग के सीईओ का कहना है कि भारत को 50 प्रतिशत छात्रों के लिए 2,500 विश्वविद्यालयों की जरूरत है।
Niti Aayog CEO: नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बीवीआर सुब्रमण्यम ने कहा कि विश्वविद्यालयों में 50 फीसदी छात्रों के दाखिले के लिए भारत को विश्वविद्यालयों की संख्या दोगुनी कर 2,500 करने की जरूरत है।
शुक्रवार को यहां ‘इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस’ (आईएसबी) में अपने संबोधन में सुब्रमण्यम ने कहा कि पिछले 10 वर्ष में हर सप्ताह एक विश्वविद्यालय और दो कॉलेज खोले जाते हैं लेकिन उपयुक्त आयु वर्ग के केवल 29 फीसदी छात्र ही विश्वविद्यालयों में दाखिला लेते हैं।
सुब्रमण्यम ने कहा, ‘‘आज हमारे पास 1,200 विश्वविद्यालय हैं और चार करोड़ से कुछ अधिक छात्र हैं लेकिन उनमें से केवल 29 प्रतिशत विश्वविद्यालय प्रणाली में दाखिला लेते हैं। असल में कम से कम 50 प्रतिशत छात्रों को कॉलेजों में होना चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें देश में कॉलेज और विश्वविद्यालयों की संख्या दोगुनी करने की आवश्यकता है। देश को 2,500 विश्वविद्यालयों की जरूरत है। ऐसा लग सकता है कि बहुत सारे विश्वविद्यालय मानक के अनुरूप नहीं हैं या जो भी हो, लेकिन तथ्य यह है कि आपको इस संख्या की आवश्यकता है। शायद हमें अलग ढंग से शिक्षा देने की जरूरत है।’’
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 16 November 2024 at 11:15 IST