अपडेटेड 20 September 2025 at 19:55 IST
Bullet Train: अश्विनी वैष्णव ने ठाणे में 5 किलोमीटर लंबी बुलेट ट्रेन टनल का किया उद्घाटन, इस दिन से शुरू होगा पहला फेज
अश्विनी वैष्णव ने महाराष्ट्र के ठाणे में 5 किलोमीटर लंबी बुलेट ट्रेन टनल के एक छोर पर खड़े होकर एक बटन दबाया और नियंत्रित डायनामाइट विस्फोट कर इसकी आखिरी परत को तोड़ दिया, जिससे पांच किलोमीटर की खुदाई पूरी हो गई।
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़ी खुशखबरी दी है। मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना में मुंबई के पास ठाणे में पांच किलोमीटर लंबी सुरंग का काम पूरा हो गया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को इसका उद्घाटन किया।
केंद्रीय मंत्री वैष्णव सुरंग के एक द्वार पर खड़े हुए, एक बटन दबाया और नियंत्रित डायनामाइट विस्फोट करके इसकी आखिरी परत को तोड़ दिया, जिससे पांच किलोमीटर की खुदाई पूरी हो गई। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए इसे एक "ऐतिहासिक उपलब्धि" बताया और दोहराया कि सूरत और बिलिमोरा के बीच 50 किलोमीटर लंबा पहला खंड दिसंबर 2027 तक पूरा हो जाएगा।
टनल के श्रमिकों से केंद्रीय मंत्री ने की भेंट
अश्विनी वैष्णव ने सुरंग के एन2टीए और एन3टीएम खंडों के सफल निर्माण के बाद श्रमिकों से मुलाकात की और उन्हें न्यू ऑस्ट्रियन टनलिंग मेथड (NATM) का उपयोग करके सफलता हासिल करने के लिए बधाई दी। केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम का एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें उन्हें श्रमिकों से हाथ मिलाते हुए देखा जा सकता है। केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने एएनआई को बताया, "आज मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है। मुंबई और ठाणे के बीच खाड़ी के नीचे एक समुद्री सुरंग का निर्माण किया जा रहा है।"
जापान की टीम ने परियोजना स्थल का किया दौरा
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को एक जापानी टीम ने परियोजना स्थल का दौरा किया और 320 किलोमीटर से ज़्यादा टनल या पुल का हिस्सा पूरा हो चुका है।
साबरमती टर्मिनल का काम लगभग पूरा
उन्होंने कहा, "यह पूरी परियोजना के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। कल जापान की एक टीम ने दौरा किया और पूरी परियोजना की समीक्षा की। लगभग 320 किलोमीटर पुल या पुल का हिस्सा पूरा हो चुका है। नदियों पर बन रहे पुल भी तेज़ी से पूरे हो रहे हैं। साबरमती टर्मिनल लगभग पूरा हो चुका है।"
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 20 September 2025 at 19:55 IST