अपडेटेड 9 September 2023 at 18:19 IST
G20 समिट में लॉन्च हुआ भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप कॉरिडोर, पीएम मोदी ने रखा ग्लोबल साउथ के विकास का लक्ष्य
G20 शिखर सम्मेलन के दूसरे सेशन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप कॉरिडोर को लॉन्च किया।
G20 समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दो सेशन पूरे हो गए। इन दोनों सेशन में भारत ने कई अहम समझौतों पर दुनिया को एक साथ लाया है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी क्षेत्रों के साथ कनेक्टिवी बढ़ाना भारत की मुख्य प्राथमिकता है। इससे आपनी विश्वास भी बढ़ता है।
खबर में आगे पढ़ें...
- G20 समिट में लॉन्च हुआ भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप कॉरिडोर
- मजबूत कनेक्टिविटू और इंफ्रास्ट्रक्चर मानव सभ्यता के मूल आधार-पीएम मोदी
- हम आने वाली पीढ़ियों के सपनों के विस्तार के बीज बो रहे हैं- पीएम मोदी
G20 शिखर सम्मेलन के दूसरे सेशन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप कॉरिडोर और ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर और निवेश के लिए पार्टनरशिप प्रोग्राम की अध्यक्षता की। इस दौरान नई दिल्ली से भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप कॉरिडोर को लॉन्च किया गया।
क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी?
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरे मित्र राष्ट्रपति जो बाईडेन के साथ मुझे इस आयोजन की अध्यक्षता करते हुए बहुत खुशी हो रही है। आज हम सबने एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक समझौता संपन्न होते हुए देखा है। आने वाले समय में भारत पश्चिम एशिया और यूरोप के बीच आर्थिक एकीकरण का प्रभावी माध्यम होगा। ये पूरे विश्व में कनेक्टिविटी और विकास को टिकाऊ दिशा प्रदान करेगा।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज हमने ऐतिहासिक समझौता होते हुए हमने देखा है। पीएम ने कहा कि मजबूत कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर मानव सभ्यता के मूल आधार हैं। भारत ने अपने विकास यात्रा में इसको सर्वोच्च प्रथमिकता दी है। पीएम मोदी ने कहा कि इस कदम से हम विकसित भारत की मजबूत नींव रख रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि सभी क्षेत्रों के साथ कनेक्टिविटी बढ़ाना भारत की मुख्य प्राथमिकता भी है। उन्होंने कहा कि ये समय आपसी विश्वास बढ़ाने का भी स्रोत है। पीएम मोदी ने कहा कि हम आने वाली पीढ़ियों के सपनों के विस्तार के बीज बो रहे हैं।
क्या बोले बाइडेन?
भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप कॉरिडोर के समझौते को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि यह बड़ा समझौता है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं। वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर यही G20 शिखर सम्मेलन का फोकस है और कई मायनों में यह इस साझेदारी का फोकस भी है जिसके बारे में हम आज बात कर रहे हैं।
राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि टिकाऊ, पोजीशनिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण, गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे में निवेश और बेहतर भविष्य का निर्माण। आज मैं उन प्रमुख तरीकों पर प्रकाश डालना चाहता हूं जिनसे संयुक्त राज्य अमेरिका और हमारे साझेदार इसे वास्तविकता बनाने के लिए काम कर रहे हैं।
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि हम इस बैठक में आर्थिक परियोजना को लेकर की गई घोषणा और पहल के एकीकरण की आशा करते हैं। मैं उन लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस महत्वपूर्ण आर्थिक कॉरिडॉर की स्थापना के लिए इस संस्थापक कदम तक पहुंचने के लिए हमारे साथ काम किया।
क्या है भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप कॉरिडोर?
भारत मध्य पूर्व यूरोप कनेक्टिविटी कॉरिडोर जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। यह भारत, यूएई, सऊदी अरब, EU, फ्रांस, इटली, जर्मनी और अमेरिका को शामिल करते हुए कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे को लेकर सहयोग पर एक पहल होगी।
Published By : Nripendra Singh
पब्लिश्ड 9 September 2023 at 18:19 IST