अपडेटेड 18 February 2025 at 22:39 IST

'रणवीर इलाहाबादिया के दिमाग से अश्लीलता निकली', परेंट्स रिलेशन पर दिया विवादित बयान तो भड़की अपर्णा यादव; कोर्ट की तारीफ की

रणवीर इलाहाबादिया के विवादित कमेंट को लेकर बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने कहा, ये भारतीय संस्कृति और परंपरा के विरोध में हैं।उन्होंने SC के फैसले का स्वागत किया है।

Follow :  
×

Share


Ranveer Allahbadia & Aparna Yadav | Image: ANI/PTI

Aparna Yadav ON Ranveer Allahbadia: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने हाल ही में समय रैना के 'इंडिया गोट लेटेंट' में पेरेंट्स से जुड़ा एक ऐसा भद्दा सवाल किया जिसके लिए उनकी खूब आलोचना हो रही है। मामले ने ऐसा तुल पकड़ा की ये सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। वहीं, अब इस पूरे विवाद पर राजनेताओं की भी प्रतिक्रिया आ रही है। बीजेपी नेता अर्पणा यादव ने कहा कि इस तरह के कमेंट कर इलाहाबादिया ने अपने दिमाग की 
अश्लीलता को बाहर किया है।

 

रणवीर इलाहाबादिया के विवादित कमेंट को लेकर बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने कहा, ये भारतीय संस्कृति और परंपरा के विरोध में हैं। चाहे रणवीर इलाहाबादिया हो या नए कॉमेडियन हो, अगर वो महिलाओं को गंदी भाषा में संबोधन करते हैं, जो अश्लील बातें करते हैं,  क्या ये ही हमारे समाज में कॉमेडी का दर्पण रह गया है ? आप शो में गाली-गलौज करते हैं, क्या ये ही आपकी कॉमेडी है ?

रणवीर इलाहाबादिया पर भड़की अपर्णा यादव  

अपर्णा यादव ने आगे कहा, रणवीर इलाहाबादिया के दिमाग से अश्लीलता निकली है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का बीजेपी नेता ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने समाज के लिए अच्छा फैसला लिया, इस तरह की चीजों पर रोक लगनी जरूरी है। मेरी केंद्र सरकार से निवेदन है, इस पर एक्ट लेकर आएं, ताकि इस तरह की अश्लीलता पब्लिक को ना परसो जाए।

 सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रणवीर को फटकार

बता दें किमशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने की याचिका पर आज, 18 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने पहले तो अश्लील कमेंट को लेकर रणवीर को जमकर फटकार लगाई। फिर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए उन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए कुछ शर्तें रखी हैं। 

इन शर्तों के साथ मिली राहत

शर्तों में कहा गया है कि रणवीर को जांच में सहयोग करना होगा। जब भी पुलिस पूछताछ के लिए बुलाएगी तो उन्हें मौजूद होना होगा। पूछताछ के दौरान वकील को थाने के अंदर रहने की इजाजत नहीं होगी। रणवीर को अपना पासपोर्ट पुलिस स्टेशन में जमा कराना होगा। वो कोर्ट की इजाजत के बिना देश से बाहर नहीं जा सकते। इलाहाबादिया की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया।

रणवीर इलाहाबादिया ने किस कमेंट पर मचा बवाल

गौरतलब है कि ये पूरा विवाद समय रैना के यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' (India’s Got Latent) से शुरू हुआ था जिसमें रणवीर इलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट से माता-पिता की इंटिमेसी को लेकर भद्दा सवाल पूछा था। 9 फरवरी को समय रैना के शो का यह वीडियो ऑनलाइन वायरल हुआ। कॉमेडियन समय रैना ने पिछले साल जून में ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ नाम का एक पैरोडी शो शुरू किया था जो यूट्यूब पर आता था। इसके हर एपिसोड में अलग-अलग पैनलिस्ट आते थे। शो में एक कंटेस्टेंट से बात करते हुए रणवीर ने उससे माता-पिता के यौन संबंधों को लेकर एक सवाल पूछ डाला जिसपर ये हंगामा मचा हुआ है।

 

यह भी पढ़ें: पेरेंट्स रिलेशन पर अश्लील बयान देने वाले रणवीर इलाहाबादिया पर गहराया संकट, मुंबई पुलिस ने भेजा 3ंrd समन, कबतक बचेंगे यूट्यूबर

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 18 February 2025 at 22:39 IST