अपडेटेड 12 January 2026 at 14:45 IST
'भारत-जर्मनी जैसे देशों की अर्थव्यवस्था के बीच सहयोग पूरी मानवता के लिए अहम', बोले PM मोदी; जर्मन चांसलर की मौजूदगी में कई डील पर लगी मुहर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज की उपस्थिति में भारत और जर्मनी के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस दौरान पीएम मोदी ने दोनों के रिश्तों पर बोलते हुए कहा कि भारत और जर्मनी जैसे देशों की अर्थव्यवस्थाओं के बीच करीबी सहयोग पूरी मानवता के लिए महत्वपूर्ण है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार,12 दिसंबर को गुजरात के अहमदाबाद में जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। इस दौरान दोनों की मौजूदगी में भारत और जर्मनी के बीच कई समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इसके बाद पीएम मोदी और जर्मन चांसलर ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा बयान जारी किया। इस दौरान पीएम मोदी ने दोनों के रिश्तों पर बोलते हुए कहा कि भारत और जर्मनी जैसे देशों की अर्थव्यवस्थाओं के बीच करीबी सहयोग पूरी मानवता के लिए महत्वपूर्ण है।
जर्मन चांसलर मर्ज की पहली आधिकारिक यात्रा पर पीएम मोदी ने कहा, "चांसलर मर्ज की ये यात्रा एक विशेष समय पर हो रही है। पिछले वर्ष हमने अपनी रणनीतिक साझेदारी के 25 वर्ष पूरे किए और इस वर्ष हम अपने राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष भी मना रहे हैं। ये माइलस्टोन केवल समय की उपलब्धिया नहीं हैं, ये हमारी साझा महत्वाकांक्षाओं, परस्पर विश्वास और निरंतर सशक्त होते सहयोग के प्रतीक हैं।
हमारा द्विपक्षीय व्यापार सर्वोच्च स्तर पर है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘भारत और जर्मनी के बीच तकनीकी सहयोग प्रति वर्ष मजबूत हुआ है और आज इसका प्रभाव जमीन पर स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में भारत और जर्मनी की प्राथमिकताएं समान हैं।बढ़ते व्यापार और निवेश संबंधों ने हमारे strategic partnership को नई ऊर्जा दी है। हमारा द्विपक्षीय व्यापार अब तक के अपने सर्वोच्च स्तर पर पहुंच चुका है और 50 बिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर चुका है।’
आतंकवाद पूरी मानवता के लिए एक गंभीर खतरा-पीएम मोदी
वहीं, आतंकवाद पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, "हम एकमत हैं कि आतंकवाद पूरी मानवता के लिए एक गंभीर खतरा है। भारत और जर्मनी इसके विरुद्ध एकजुट होकर पूरी दृढ़ता से लड़ाई जारी रखेंगे। भारत और जर्मनी सहमत हैं कि वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए वैश्विक संस्थाओं में सुधार अत्यंत महत्वपूर्ण है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार के लिए G4 के माध्यम से हमारा संयुक्त प्रयास इसी सोच का प्रमाण है।"
भारत जर्मनी के लिए एक पसंदीदा पार्टनर-फ्रेडरिक मर्ज
पीएम मोदी ने कहा, आज उच्च शिक्षा पर बना Comprehensive Road-map शिक्षा के क्षेत्र में हमारी साझेदारी को नई दिशा देगा। मैं जर्मन विश्वविद्यालयों को भारत में अपने campus खोलने का आमंत्रण देता हूं। भारतीय नागरिकों के लिए Visa-Free Transit की घोषणा के लिए मैं चांसलर मर्ज का आभार व्यक्त करता हूं। वही, जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने कहा, भारत जर्मनी के लिए एक पसंदीदा पार्टनर है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 12 January 2026 at 13:29 IST