अपडेटेड 2 May 2025 at 18:54 IST
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की 'डिजिटल स्ट्राइक', सिंगर आतिफ असलम का इंस्टाग्राम अकाउंट किया बैन
पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम के इंस्टाग्राम अकाउंट को भारत में बैन कर दिया गया है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान को चौतरफा घेरना शुरू कर दिया है। भारत की ओर से पाकिस्तान कई नेताओं, क्रिकेटरों और अदाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट भारत में बैन कर दिए हैं। अब इनमें सिंगर्स का नाम भी शामिल हो गया है, सिंगर आतिफ असलम के इंस्टाग्राम अकाउंट को भारत में बैन कर दिया गया है।
पाकिस्तान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का यूट्यूब चैनल भारत में बैन
भारत में पाकिस्तान के कई बड़े कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट बैन के बाद अब पाकिस्तान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के यूट्यूब चैनल को भी बैन कर दिया है। अब भारत में शहबाज शरीफ का यूट्यूब चैनल नहीं दिख रहा है। भारत ने पाकिस्तान सरकार का X अकाउंट बैन किया हुआ है।
भारत सरकार ने शहबाज शरीफ के अलावा राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, मरयम नवाज और बिलावल भुट्टो समेत पाकिस्तान के कई बड़े नेताओं और मंत्रियों के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी बैन लगा दिया है। भारत ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का X अकाउंट भी बैन किया हुआ है।
पाकिस्तान के कई सेलिब्रिटी बैन
इससे पहले भारत ने 30 अप्रैल को माहिरा खान, हनिया आमिर, आयजा खान, इकरा अजीज, सजल अली और अली जफर जैसे बड़े पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट पर बैन लगाया था। इससे पहले भारत सरकार ने पाकिस्तान के कई यू-ट्यूब चैनलों पर बैन लगाया था।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद यह सभी पाकिस्तानी यू-ट्यूब चैनल भारतीय सुरक्षा बलों और खुफिया एजेंसियों के बारे में झूठी खबरें प्रसारित कर रहे थे। दुष्प्रचार प्रोपेगेंडा में शामिल पाकिस्तान के 16 यू-टयूब चैनलों पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया था। इन चैनलों की लिस्ट में डान न्यूज, समा टीवी, एआरवाई न्यूज और शोएब अख्तर का यू-टयूब चैनल शामिल था।
इसे भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब साइबर अटैक की कोशिश में पाकिस्तान, भारतीय वेबसाइट में सेंध लगाने की प्लानिंग फेल
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 2 May 2025 at 18:32 IST