अपडेटेड 3 May 2025 at 12:48 IST
BREAKING: पहलगाम आतंकी हमले का भारत ने लिया एक और बदला, पाकिस्तान से पूरी तरह से बंद किया आयात-निर्यात
India-Pakistan News: पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका देते हुए भारत ने आयात और निर्यात दोनों पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है।
India- Pakistan Tension: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत एक के बाद एक ताबड़तोड़ एक्शन ले रहा है। अब भारत ने आतंकियों को पालने वाले देश को एक और बड़ी चोट दी है। भारत ने पाकिस्तान के साथ आयात-निर्यात पूरी तरह से बंद कर दिया है। सरकार के इस सख्त फैसले के बाद अब कोई भी चीज न तो पाकिस्तान से आएगी और न ही भारत से पाकिस्तान जाएगी।
जान लें कि पहले डायरेक्ट ट्रेड बंद किया गया था, लेकिन अब इसके साथ ही इनडायरेक्ट ट्रेड भी बंद कर दिया गया है।
पाकिस्तान पर एक और बड़ा एक्शन
वाणिज्य मंत्रालय ने 2 मई को एक अधिसूचना जारी की, जिसके अनुसार Foreign Trade Policy- FTP 2023 में संशोधन किया गया। इसमें नए प्रावधान के रूप को जोड़ा गया है। अधिसूचना में बताया गया कि पाकिस्तान से आने वाले या निर्यात किए जाने वाले सभी सामानों के डायरेक्ट या इनडायरेक्ट आयात पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। यह तत्काल प्रभाव से और साथ ही अगले आदेश तक के लिए लागू कर दिया गया है। विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने कहा कि यह प्रतिबंध राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित में लगाया गया है। प्रतिबंध के किसी भी अपवाद के लिए भारत सरकार की विशेष मंजूरी की जरूरत होगी।
पाकिस्तान की आर्थिक हालात किसी से छिपी नहीं हैं। आतंकियों को पालने वाला पड़ोसी मुल्क दूसरे देशों की भीख पर निर्भर रहता है और आए दिन कटोरा लेकर घूमता फिरता है। ऐसे में भारत का यह कदम आर्थिक रूप से कंगाल हो चुके पाकिस्तान की कमर तोड़ने वाला होगा।
पाकिस्तान की आर्थिक घेराबंदी की तैयारी
यही नहीं आतंकवाद के पनाहगाह पर भारत ने आर्थिक शिकंजा कसने की और तैयारी की हुई है। रणनीति के तहत भारत ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से पाकिस्तान को दिए गए ऋणों की समीक्षा करने को कहा है। इसी भीख से पाकिस्तान फिलहाल अपना काम चला रहा है। पाकिस्तान को FATF की ग्रे सूची में शामिल कराने की कोशिश भी शुरू कर दी गई है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 3 May 2025 at 12:13 IST