अपडेटेड 6 March 2025 at 22:05 IST
Republic Plenary Summit 2025 Live: हमारी पहली प्राथमिकता बुनियादी ढांचे का विकास करना है- नितिन गडकरी
Republic Plenary Summit 2025 Live: आज (6 मार्च)देश के सबसे बड़े न्यूज इवेंट Republic Plenary Summit 2025 का आयोजन किया जा रहा है। गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ने दीप प्रज्वलित कर इस आयोजन की शुरुआत की। रिपब्लिक प्लीनरी समिट में अलग-अलग क्षेत्रों की विभिन्न हस्तियां जुटेंगी। PM मोदी रिपब्लिक समिट 2025 में चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे।
Republic Plenary Summit 2025 Live: रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क आज 6 मार्च को Republic Plenary Summit 2025 का आयोजन करने किया जा रहा है।#LimitlessIndia की दमदार थीम के साथ यह सम्मेलन एक ऐतिहासिक आयोजन हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समिट में बतौर चीफ गेस्ट शिरकत करेंगे और स्पीच भी देंगे। उनके अलावा कई बड़ी हस्तियां रिपब्लिक के मंच पर जुटेंगी। गेस्ट नितिन गडकरी, हरदीप सिंह पुरी, अश्विनी वैष्णव, दिल्ली की CM रेखा गुप्ता, अक्षय कुमार और सोनू निगम समेत कई हस्तियां शामिल हैं।
- Listen to this article
6 March 2025 at 22:05 IST
हमने सिर्फ चार दीवारें खड़ी नहीं की हैं हमने उन घरों में जिंदगी खड़ी की- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि पहले ईंट पत्थर जोड़कर आधे अधूरे मकान दिए जाते थे, हमने गरीब को उसके सपनों का घर बना कर दिया है। इन घरों में नल से जल आता है, उज्वला योजना का गैस कनेक्शन होता है, सौभाग्य योजना का बिजली कनेक्शन होता है, हमने सिर्फ चार दीवारें खड़ी नहीं की हैं हमने उन घरों में जिंदगी खड़ी की है।
6 March 2025 at 22:04 IST
नक्सलवाद आज अंतिम सांसे गिन रहा है- पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि पहले जहां 100 से अधिक जिले नक्सलवाद की चपेट में थे, आज दो दर्जन से भी काम जिलों में सीमित रह गया है, यह तभी संभव हुआ जब हमने नेशन फर्स्ट की भावना से काम किया। हमने इन क्षेत्रों में गवर्नेंस को ग्रासरूट लेवल तक पहुंचाया और देखते ही देखते इन जिलों में हजारों किलोमीटर लंबी सड़क बनी, स्कूल, अस्पताल बने। 4G मोबाइल नेटवर्क पहुंचा और परिणाम आज देश देख रहा है।
Advertisement
6 March 2025 at 22:04 IST
हमने पीएम आवास स्कीम को ओनर ड्रिवन बनाया- पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि हमने इसको ओनर ड्रिवन बनाया। सरकार लाभार्थी के अकाउंट में पैसा डालती है, बाकी कैसा घर बनेगा, यह लाभार्थी को डिसाइड करता है। घर के डिजाइन के लिए भी हमने देश भर में कंपटीशन किया। घरों के मॉडल सामने रखें, डिजाइन के लिए भी लोगों को जोड़ा, जन भागीदारी से चीज तय की, इससे घरों के क्वालिटी भी अच्छी हुई है और तेज गति से कंप्लीट भी होने लगे हैं।
6 March 2025 at 20:12 IST
शून्य से शुरू करने वाले ही शिखर पर पहुंचे हैंः अक्षय कुमार
जीरो आप सब जानते हैं किसका आविष्कार एक भारतीय ने किया था आर्यभट्ट ने हर इंसान को जीरो से ही शुरू करना पड़ता है क्योंकि जीरो के बिना उन नंबरों की कोई वैल्यू नहीं है यहां सोनू निगम बैठे हुए हैं। इन्होंने भी जीरो से शुरू किया था। मेरे साथ उनकी फिल्म की थी जो मैंने और सोनू दोनों ही नहीं देखी थी। आपने भी अपनी जिंदगी जीरो से शुरू की और आज और वन ऑफ द टॉप सिंगर हैं। वो जीरो से शुरू करना धीमे-धीमे काम करना मैं हमेशा ही देखा है कब नाडु से बैठे हुए थे। वह बात कर रहे थे पॉजिटिविटी के बारे में कुछ लोग कहते हैं गिलास आधा खाली है कुछ लोग कहते हैं जिला आधा भरा है।
Advertisement
6 March 2025 at 20:04 IST
सबसे इंपोर्टेंट चीज़ है लिमिटलेस सेहत हेल्थ- अक्षय कुमार
रिपब्लिक प्लेनरी समिट में लिमिटलेस इंडिया के बारे में बात करते हुए बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने बताया कि लिमिटलेस इंडिया के लिए लिमिटलेस सेहत सबसे ज्यादा जरूरी सेहत को बताया है। रिपब्लिक प्लेनरी समिट में हिस्सा लेने पहुंचे अक्षय कुमार ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी से बातचीत करते हुए बताया, 'मैं इस समिट में थोड़ा पहले आ गया था... तो पीछे बैठकर एक घंटे से लोगों को सुन रहा था। लिमिटलेस इंडिया के बारे में मैं पीछे बैठा हुआ था सब की स्पीच सुन रहा था सब अपनी-अपनी बातें बता रहे थे हिंदुस्तान के इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में बात हुई थी ईद के बारे में बात हो रही थी और बहुत सारी चीज हैं कि इंडिया को आगे कैसे बढ़ाया लेकिन मैं सोचता हूं कि हिंदुस्तान के लिमिटलेस होने के लिए लिमिटलेस चीज जो यहां बन रहे हैं एंजॉय करने के लिए सबसे इंपोर्टेंट चीज़ है लिमिटलेस सेहत हेल्थ '
6 March 2025 at 20:04 IST
मैंने भारत को नहीं बल्कि भारत ने मुझे चुना है- अदनान सामी
अदनान सामी ने भारत और भारत में रहने वाले लोगों की तारीफ करते हुए बताया, 'मैं भारत को नहीं बल्कि भारत ने मुझे चुना है भारत ने दोनों हाथ फैला कर मुझे चुना है।'
6 March 2025 at 17:39 IST
प्रधानमंत्री अपनी दिवाली सरहद पर खड़े हुए जवानों के साथ मनाते हैं- रेखा गुप्ता
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि आज सेल्फ डिफेंस के सेक्टर में खुद भारत ने इतना इतना बड़ा काम कर रहा है कि हमें विश्व में किसी और की ओर देखने की जरूरत नहीं है। आज अपनी सीमाओं की रक्षा हम खुद कर सकते हैं। आज जब देश के प्रधानमंत्री अपनी दिवाली सरहद पर खड़े हुए जवानों के साथ मनाते हैं, एक खुशी होती है, इसे कहते हैं परिवार आज उस मां के बेटे का भी वह ध्यान रखे हुए हैं, जो न जाने कितने ही महीना से अपने परिवार से मिला नहीं है। तब मन में खुशी होती है कि केवल अपने घर में बैठकर दिवाली की शुभकामनाएं नहीं लेते वह जाते हैं शरहद पर और जाकर जवानों के साथ खड़े होते हैं।
6 March 2025 at 17:38 IST
PM मोदी वो नेता थे वूमेन लेड गवर्नमेंट की बात की और करके दिखाया- रेखा गुप्ता
सीएम रेखा ने कहा कि पूरा का पूरा समग्र विकास आपके नॉर्थ देश के उसे कोने से शुरू करके साउथ के आखिरी छोर तक कैसे हो, यह उनकी चिंता का विषय है। बड़ा नजदीक से मैंने उन्हें काम करते हुए देखा है जब मैं प्रधानमंत्री जी से मिली तो मैंने कहा आपने वह कर दिखाया है जो दुनिया केवल बातों में करती है। किस पार्टी ने किस नेता ने वूमेन रिजर्वेशन के ऊपर सच में काम किया था। सालों से भी चल रहा था, पार्लियामेंट में लगता था, गिर जाता था। बड़े-बड़े नेता जो बातें करते थे, कोई पूछने वाला नहीं था कि तुम इतना महिला अधिकारों के बात करते हो लेकिन जब यह बिल संसद में आता है तो क्यों चुप हो जाते हो, कोई पार्टी नहीं बोली थी, तब केवल मात्र भारतीय जनता पार्टी, नरेंद्र मोदी वो नेता थे वूमेन लेड गवर्नमेंट की बात की और सिंबोलिक बात नहीं की कि सिंबोलिक दे दिया एक विभाग दे दिया, दो विभाग दे दिया, बड़े-बड़े विभाग महिलाओं को दिए गए। मुझे खुशी है आज देश की वित्त मंत्री यदि निर्मल सीतारमण हैं तो दिल्ली की फाइनेंस मिनिस्टर रेखा गुप्ता है। दिखाने मात्रा के लिए नहीं है, इसे मैं कहूंगी लिमिटलेस इंडिया। पहले बात होती थी केवल बेटी बचाओ फिर हमने कहा बेटी पढ़ाओ आप कह रहे हैं बेटी बढ़ाओ तो यह जो काम लगातार बढ़ रहा है कि भारत का डेवलपमेंट और इस डेवलपमेंट को हम सबको मिलकर के और आगे लेकर के जाना है।
6 March 2025 at 17:38 IST
औरंगजेब रोड का नाम 2014 से पहले क्यों नहीं बदला- रेखा गुप्ता
CM रेखा ने कहा कि आज भी औरंगजेब रोड, मुगल गार्डन, संसद भवन, वहीं जेलें चल रही थी, क्या कभी उनके दिमाग में यह नहीं आया कि इससे बढ़कर आगे कुछ और भी हो सकता था। ये लिमिटलेस इंडिया है। इसके आगे भी बहुत कुछ है, करने के लिए इतना बड़ा विजन कोई सोच सकता था कि मोबाइल हर हाथ की बात हो जाएगी। सब्जी वाला भी, रिक्शा वाला भी, काम वाली भी मोबाइल लेगी और स्मार्टफोन अपनी जेब में रखेंगी। उसकी हर एप्लीकेशन को वह यूज करती हैं, यह किसकी देन है, लिमिटलेस इंडिया की जो आपका विजन है।
6 March 2025 at 14:56 IST
खेल में असफलता नाम की कोई चीज नहीं- अनिल कुंबले
रिपब्लिक प्लेनरी समिट में पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने कहा कि खेल में असफलता नाम की कोई चीज नहीं होती, आपको हार से सिर्फ सीखते हैं।
6 March 2025 at 14:49 IST
आप भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म आज के भारत में हुआ- हरदीप सिंह पुरी
Republic Planery Summit में हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि आप भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म आज के भारत में हुआ है। आज का भारत खुशी-खुशी अपने अतीत को पुनः प्राप्त कर रहा है। आज, चाहे आप दुनिया के किसी भी हिस्से में रहते हों या आप कोई भी शैक्षिक या व्यावसायिक कार्य कर रहे हों, भारत वैश्विक क्षितिज पर बड़ा दिखाई देता है।
6 March 2025 at 14:23 IST
रिकी केज ने सुरों से बांधा समा
संगीतकार और पर्यावरणवादी रिकी केज ने Republic Plenary Summit 2025 के मंच पर अपने सुरों से बांधा समा
6 March 2025 at 13:21 IST
असम की क्षमता असीम है- CM हिमंता
असम CM हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि असम की क्षमता असीम है। असीम भारत हर क्षेत्र में हमारे देश की असीम क्षमता का पर्याय है।
6 March 2025 at 13:18 IST
आज हमारे लिए समान अवसर हैं- CM हिमंता
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि मुझे लगता है कि अब असम विशेष सुविधा की मांग नहीं करेगा क्योंकि मैंने वह यात्रा पूरी कर ली है। मैं एक गर्वित असमिया के रूप में आपसे बात कर रहा हूं कि आज हमारे लिए समान अवसर हैं।
6 March 2025 at 12:18 IST
5 साल में डीजल से चलने वाली बसें नहीं दिखेंगी- गडकरी
नितिन गडकरी ने कहा कि 5 साल में आपको डीजल से चलने वाली बसें नहीं दिखेंगी। आपके पास AC इलेक्ट्रिक बसें होंगी।
6 March 2025 at 11:37 IST
ज्ञान में ही हमें विश्वगुरु बनाने की ताकत है- नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने Republic Plenary Summit में कहा कि भारत की सबसे बड़ी ताकत ज्ञान है। ज्ञान में ही हमें विश्वगुरु बनाने की ताकत है।
6 March 2025 at 11:36 IST
हम दुनिया में दूसरे सबसे बड़े ऑटो बाजार हैं- सिंधिया
Republic Plenary Summit में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हम दुनिया में दूसरे सबसे बड़े ऑटो बाजार हैं, हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े नागरिक उड्डयन बाजार हैं। हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े सड़क नेटवर्क हैं, हम दुनिया में चौथे सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क हैं।
6 March 2025 at 10:28 IST
रिपब्लिक समिट में वैज्ञानिक डॉ. अर्चना शर्मा
समिट में CERN वैज्ञानिक डॉ. अर्चना शर्मा ने कहा कि 80 के दशक के अंत और 90 के दशक की शुरुआत में विदेशों में भारतीयों की स्थिति दोयम दर्जे के नागरिक जैसी थी। हमारा वास्तव में स्वागत नहीं किया जाता था। हमें वहां उपयोगी व्यक्ति नहीं माना जाता था और यह हमारे लिए एक चुनौती थी जिसे पार करना था।
6 March 2025 at 09:52 IST
योग पर क्या बोले गुरुदेव श्री श्री रविशंकर?
गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ने कहा कि 45 साल पहले जब हमने योग और ध्यान की शुरुआत की थी, तो लोगों को लगता था कि योग का मतलब सिर्फ एक पैर पर खड़े होना है...और अपनी सारी राख को गंगा के किनारे कहीं रख देना है। इस तरह की कहानी कही जाती थी। आज, दुनियाभर में 2.5 बिलियन से ज्यादा लोग योग का अभ्यास कर रहे हैं।
6 March 2025 at 09:46 IST
कुंभ में आस्था पहले भी थी, लेकिन लोग जाने से डरते थे- गुरुदेव श्री श्री रविशंकर
Republic Plenary Summit में गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ने कहा कि कुंभ में आस्था पहले भी थी, लेकिन लोग जाने से डरते थे। उन्हें लगता था कि वे कैसे जाएंगे... परिवहन एक बड़ी समस्या थी और आप वहां जाते हैं और लोगों के रहने के लिए उचित सुविधाएं नहीं होती हैं। अब, जब उन्हें पता है कि सरकार संभाल सकती है। प्रशासन वहां आने वाले कितने भी लोगों को संभाल सकता है, कितनी भी भीड़, तो लोगों को यह विश्वास हो जाता है कि 'मैं भी जा सकता हूं और सुरक्षित वापस आ सकता हूं।
6 March 2025 at 09:44 IST
रिपब्लिक मीडिया समिट में अर्नब गोस्वामी का संबोधन
#RepublicPlenarySummit | हमारा देश आज उन लोगों की अजेय ऊर्जा से बंधा हुआ है, जो महसूस करते हैं कि उनका समय आ गया है... कि हम अपने लिए तय की गई नियति को प्राप्त करने के बहुत करीब हैं और हम देश के साथ पूरी तरह से जुड़े हुए हैं।
6 March 2025 at 09:13 IST
श्री श्री रविशंकर ने दीप प्रज्वलित कर की शुरुआत
आध्यात्मिक गुरु और आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के संस्थापक गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी की उपस्थिति में उद्घाटन दीप प्रज्वलित किया।
6 March 2025 at 09:05 IST
Republic Plenary Summit का आगाज
Republic Plenary Summit 2025 का आगाज हो गया है। आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर मंच पर मौजूद हैं।
6 March 2025 at 08:12 IST
राजनीति जगत से जुड़ी बड़ी हस्तियां करेंगी शिरकत
नितिन गडकरी
अश्विनी वैष्णव
एन. चंद्रबाबू नायडू
हिमंत बिस्वा सरमा
हरदीप सिंह पुरी
ज्योतिरादित्य सिंधिया
रेखा गुप्ता
6 March 2025 at 08:05 IST
खेल जगत की ये हस्तियां करेंगी शिरकत
रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के मंच पर राजनीति, मनोरंजन, खेल से लेकर अलग-अलग क्षेत्रों की बड़ी हस्तियां रिपब्लिक के मंच पर जुटेगी। खेल जगत से महान क्रिकेटर अनिल कुंबले और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा रिपब्लिक समिट में शिरकत करेंगे।
6 March 2025 at 07:47 IST
मनोरंजन जगत से ये सितारे में होंगे शामिल
अक्षय कुमार
सोनू निगम
सानिया मिर्जा
अदनान सामी
6 March 2025 at 06:29 IST
यहां देखें इवेंट का LIVE TELECAST
सभी दर्शक इस इवेंट का प्रसारण Republic TV LIVE देख सकते हैं या Republic BHARAT के Youtube Channel पर देख सकते हैं। इसके अलावा, Republic Bharat के Live Blog में इस मेगा इवेंट के बारे में सभी अपडेट दिए जाएंगे, वहां भी देख सकते हैं।
Republic BHARAT LIVE TV: https://www.republicbharat.com/livetv
Republic BHARAT Youtube: https://www.youtube.com/@RepublicBharat
6 March 2025 at 06:28 IST
राजनीतिक जगत से जुड़ी कई हस्तियां होगीं शामिल
Republic Plenary Summit 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे। गेस्ट लिस्ट में नितिन गडकरी, हरदीप सिंह पुरी, अश्विनी वैष्णव, आध्यात्मिक गुरु गुरुदेव श्री श्री रविशंकर, दिल्ली की CM रेखा गुप्ता, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा समेत कई राजनीति जगत के नेताओं के नाम भी शामिल हैं।
6 March 2025 at 06:28 IST
देश के सबसे बड़े न्यूज इवेंट का आयोजन
इंतजार खत्म हुआ। देश के सबसे प्रतीक्षित न्यूज इवेंट Republic Plenary Summit 2025 का आज आयोजन होने जा रहा है। #LimitlessIndia की थीम के साथ राजनीति, मनोरंजन, व्यापार, बैंकिंग और खेल जगत की तमाम हस्तियां रिपब्लिक के मंच पर जुटेंगी।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 6 March 2025 at 06:34 IST