अपडेटेड 1 May 2025 at 19:35 IST
MP: पहलगाम हमले को लेकर जनता आगबबूला... विदिशा में व्यापारियों के बंद के दौरान पाकिस्तानी झंडे पर फूटा गुस्सा
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में विदिशा में आज हिंदू प्रहरी संगठन एवं व्यापार महासंघ के आवाहन पर विदिशा के व्यापारियों ने विरोध स्वरूप अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।
MP NEWS: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का विरोध चारों ओर दिखाई दे रहा है। विदिशा में आज हिंदू प्रहरी संगठन एवं व्यापार महासंघ के आवाहन पर विदिशा के व्यापारियों ने विरोध स्वरूप अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। विरोध में हर चौराहे, गली, मुख्य मार्ग सभी जगह की दुकाने बंद दिखाई दी।
हिंदू प्रहरी संगठन ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के झंडे विदिशा के हर मुख्य चौराहे पर बनाए जिसको पैरों तले कुचलकर उस पर से वाहन निकाल कर अपना विरोध दर्ज कराया।
पहलगाम हमले के विरोध में व्यापारियों ने किया आधे दिन का बंद
हिंदू प्रहरी संगठन के अध्यक्ष सौरभ सिंह राजपूत ने कहा कि हिंदू संगठन की ओर से विदिशा के व्यापारियों से स्वेच्छा से आधे दिन बंद का आवाहन किया गया था। सभी व्यापारियों ने हृदय से इसका स्वागत किया और पूरी तरह बंद में सहयोग दिया। इस तरह से हिंदू व्यापारियों ने पहलगां में हुए नरसंहार का विरोध खुलकर किया है। शहर के मुख्य चौराहों पर हमने पाकिस्तान मुर्दाबाद के झंडे लगाए हैं जिस पर चलकर अपना पैर रखकर लोग आक्रोश जताया।
पहलगाम आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया। आतंकियों ने पर्टयकों से उनका धर्म पूछ-पूछकर गोली मारी। आतंकियों ने हंसते खेलते पर्यटकों पर अंधाधुन गोलियां बरसाकर उनकी जान ले ली। इस आतंकी हमले को लेकर पूरे भारत में रोष है, पूरी दुनिया ने इस कायराना हमले की निंदा की है और आतंक के साथ निर्णयक लड़ाई में सहयोग की भरोसा दिया है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 1 May 2025 at 19:35 IST