अपडेटेड 11 January 2025 at 10:09 IST
Rajasthan: लड़की ने उतारा भूत... सरेराह युवक कर रहा था छेड़खानी, जूते और थप्पड़ों से हुई कुटाई तो चिल्लाने लगा- बहनजी सॉरी
भरतपुर में एक युवक सरेराह युवती पर फब्तियां कसते हुए निकला था। युवती ने उस युवक को पकड़कर बीच रास्ते में ही पीटना शुरू कर दिया।
Rajasthan News: सरेराह एक युवती के साथ छेड़छाड़ करना और उस पर फब्तियां कसना युवक को भारी पड़ा है। युवती ने बीच रास्ते में ही युवक के सिर से भूत उतार दिया। राहगीरों की मदद से युवती ने पहले युवक को पकड़ा और फिर जूते-थप्पड़ों से जमकर कुटाई की। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।मामला राजस्थान के भरतपुर जिले के कोतवाली थाना इलाके का बताया जा रहा है।
वीडियो में देखा गया कि एक युवती बीच सड़क पर साइकिल सवार युवक को पीट रही है। युवती ने उस युवक पर थप्पड़ों की जमकर बारिश की। अपने जूते उतारकर उस लड़के को पीटा। इस दौरान युवक बार-बार माफी मांग रहा था। लड़की को बहन बुलाकर सॉरी बोल रहा था। हालांकि लड़की उसकी कुटाई जारी रखे हुए थी। इस दौरान कुछ राहगीरों को भी लड़के की पिटाई करते हुए वीडियो में देखा गया।
लड़की ने बताया पूरा घटनाक्रम
भरतपुर के गोपालगढ़ इलाके की रहने वाली युवती के मुताबिक, वो एक कंपनी में जॉब करती है और हर रोज की तरह वो अपने काम पर जा रही थी। पिछले दिनों वो घर से पैदल अपनी कंपनी के लिए निकली थी। तभी केतन गेट के पास साइकिल पर एक युवक आया और उस पर फब्तियां कसते हुए निकल गया। युवती ने बताया कि उसने आरोपी युवक को रोकने की कोशिश की, लेकिन वो युवक साइकिल पर था और आगे निकल गया था। उसके बाद युवती ने राहगीर को रोका और उसे पूरी बात बताई। बाइक सवार ने उसे बाइक पर साथ बैठाकर साइकिल पर जा रहे लड़के का पीछा किया। शहर के गोवर्धन गेट पर युवक मिल गया। हालांकि वो उस समय भी वहां रुका नहीं और तेजी से आगे चला गया।
लड़के को पीछा करके पकड़ा, फिर कूटा
युवती ने बताया कि लड़के का पीछा करते हुए जब दूसरे राहगीरों ने देखा तो उसे पकड़ लिया। बाद में युवती ने उस युवक की जमकर पिटाई की। इस घटना को देख मौके पर काफी लोग इकट्ठे हो गए थे। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो भी अपने मोबाइल में कैद कर लिया। हालांकि इस पूरे मामले में लड़की ने पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी है।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 11 January 2025 at 09:08 IST