अपडेटेड 17 August 2021 at 18:30 IST
युवक ने कुछ इस तरह भरा अपने भूखे हाथी का पेट; VIRAL VIDEO देख लोग बोले- "यह है सच्ची दोस्ती"
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां एक युवक हाथी को अपने हाथों से खाना खिला रहा है।
इस दुनिया में जो सुकून दोस्ती से मिलता है वो किसी और रिश्ते में नहीं है। एक अपनेपन का एहसास और विश्वास इस रिश्ते को और गहरा बनाता है। वहीं अगर वो दोस्ती इंसान और जानवर का हो तो क्या ही कहना ! अक्सर ऐसी दोस्ती की मिसाल सोशल मीडिया द्वारा हमारे सामने आते रहते हैं। कोई अपने कुत्ते पर प्यार लुटाता है तो कोई बंदर की सेवा करता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही है, जहां एक युवक हाथी को अपने हाथों से खाना खिला रहा है। इस वीडियो को देखना लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: बच्ची फोन से खेल रही थी तभी बंदर ने मारा झपट्टा; फिर शुरू हुए प्यारी नोक-झोक -देखें मजेदार VIRAL VIDEO
वीडियो क्लिप में एक युवक हाथी के ऊपर बैठा हुआ है और दोनों पेड़ के पास खड़े हैं। युवक हाथी के ऊपर खड़े हो कर पेड़ से फल तोड़ता है और फिर सीधा उसके मुंह में डाल देता है।
इस वीडियो में जो सबसे खूबसूरत पल लगता है वो है जब युवक उसको अपने हाथों से खिलाता है। उसके चेहरे की खुशी और उत्सुकता उसका हाथी के लिए प्यार साफ जाहिर कर रहे हैं। वहीं हाथी महाराज भी अपने दोस्त के हाथों से फल खाने का खूब आनंद ले रहे हैं।
इस वायरल वीडियो (Viral Video) को हेलीकाप्टर यात्रा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। यह ऑनलाइन देखना सभी को बहुत अच्छा लग रहा है। इसे अभी तक 13 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कई ने इस पर अपने रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने लिखा- "ऐसी दोस्ती को सलाम।" दूसरी ने कहा- "जानवर से सच्चा कोई दोस्त नहीं होता।" एक अन्य ने कमेंट किया- "यह उनके जीवन का सबसे कीमती पल है।"
Published By : Yashika Anand
पब्लिश्ड 17 August 2021 at 18:30 IST