अपडेटेड 29 March 2025 at 13:50 IST

अमृतसर में अवैध हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

Punjab: पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने पाकिस्तान समर्थित अवैध हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है।

Follow :  
×

Share


arrested | Image: X

Punjab: पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने पाकिस्तान समर्थित अवैध हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है जो विदेशी गैंगस्टर लखबीर लांडा और सत्ता नौशेरा के सहयोगियों को हथियार आपूर्ति कर रहे थे।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान फतेह सिंह और गुरप्रीत सिंह के रूप में की है, जो तरनतारन के ढल्ला गांव के निवासी हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने उनके कब्जे से पांच अत्याधुनिक पिस्तौल भी बरामद की हैं।

डीजीपी ने कहा कि एक टीम को गोपनीय सूचना मिली कि आरोपी फतेह सिंह और गुरप्रीत सिंह पाकिस्तान के एक तस्कर, जिसकी पहचान पाकिस्तान के घरक निवासी अमर के रूप में हुई है, के साथ संपर्क में हैं, जो सीमा पार से हथियारों और गोला-बारूद की खेप पहुंचाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है।

उन्होंने बताया कि यह भी पता चला कि फतेह और गुरप्रीत ने हाल में अवैध हथियारों और गोला-बारूद की एक बड़ी खेप बरामद की है और वे इसे अमृतसर के नारायणगढ़ में सरकारी स्कूल ऑफ एमिनेंस के पास पहुंचाने वाले हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक अभियान चलाया और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल रही।

यह भी पढ़ें: म्यांमार जब आया भूकंप, जल रहा था नेपाल; भारत के पड़ोस में क्यों बवाल?


 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 29 March 2025 at 13:50 IST