अपडेटेड 24 November 2024 at 22:53 IST

130 साल के इतिहास में पहली बार भारत में हो रहा ICA वैश्विक सहकारी सम्मेलन, PM Modi करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को यहां भारत मंडपम में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता गठबंधन (आईसीए) वैश्विक सहकारी सम्मेलन 2024 का उद्घाटन करेंगे और संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 की शुरुआत करेंगे।

Follow :  
×

Share


PM Modi | Image: X- @bjp4india

Global Cooperative Conference 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को यहां भारत मंडपम में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता गठबंधन (आईसीए) वैश्विक सहकारी सम्मेलन 2024 का उद्घाटन करेंगे और संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 की शुरुआत करेंगे। वैश्विक स्तर पर सहकारिता की शीर्ष संस्था अंतरराष्ट्रीय सहकारिता गठबंधन के 130 साल के इतिहास में आईसीए वैश्विक सहकारी सम्मेलन और आईसीए महासभा का आयोजन पहली बार भारत में हो रहा है। इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) द्वारा आईसीए तथा भारत सरकार और भारतीय सहकारी संस्थाओं अमूल एवं कृषक भारती को-ऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको) के सहयोग से यह वैश्विक सम्मेलन 25 से 30 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री सोमवार को अपराह्न करीब तीन बजे भारत मंडपम में आईसीए वैश्विक सहकारी सम्मेलन 2024 का उद्घाटन करेंगे और संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, सम्मेलन का विषय ‘सहकारिता सभी के लिए समृद्धि का निर्माण करती है’ सरकार के ‘‘सहकार से समृद्धि’’ की दृष्टि के अनुरूप है।

प्रधानमंत्री इस अवसर पर सहकारी आंदोलन के प्रति भारत की प्रतिबद्धता के प्रतीक के रूप में एक स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे। सम्मेलन में भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे और फिजी के उप-प्रधानमंत्री मनोआ कामिकामिका और 100 से अधिक देशों के लगभग 3,000 प्रतिनिधि भाग लेंगे। 

यह भी पढ़ें… यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, कृपालु जी महाराज की बेटी की मौत

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 24 November 2024 at 22:53 IST