अपडेटेड 17 January 2026 at 14:11 IST

Republic Day Alert: 26 जनवरी से पहले दिल्ली समेत कई शहरों को खतरा, खालिस्तानी और बांग्लादेश के आतंकी संगठन बना सकते हैं निशाना

खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी जारी की है कि खालिस्तानी और बांग्लादेशी आतंकी संगठन दिल्ली समेत कई शहरों को निशाना बना सकते हैं। पंजाब के गैंगस्टर विदेशी खालिस्तानी हैंडलर्स के लिए काम कर रहे हैं। ये अपराधी हरियाणा, दिल्ली-NCR, यूपी और राजस्थान में सक्रिय हैं और अंदरूनी सुरक्षा को बिगाड़ने की साजिश रच रहे हैं।

Follow :  
×

Share


गणतंत्र दिवस से पहले अलर्ट | Image: ANI

Republic Day 2026 : देश की राजधानी दिल्ली समेत कई प्रमुख शहरों में 26 जनवरी, 2026 को होने वाले 77वें गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है। इंटेलिजेंस सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, खुफिया एजेंसियों ने एक महत्वपूर्ण अलर्ट जारी किया है, जिसमें चेतावनी दी गई है कि खालिस्तानी आतंकवादी संगठन और बांग्लादेश स्थित आतंकी संगठन दिल्ली और अन्य शहरों को निशाना बनाने की कोशिश कर सकते हैं।

यह अलर्ट ऐसे समय में आया है जब दिल्ली समेत पूरे देश में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। खुफिया सूत्रों के मुताबिक, विदेश में बैठे खालिस्तानी और कट्टरपंथी हैंडलर अब पंजाब के गैंगस्टरों को अपने फुट सोल्जर के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। ये गैंगस्टर धीरे-धीरे खालिस्तानी आतंकियों से जुड़ रहे हैं और अपने आपराधिक नेटवर्क के जरिए अंदरूनी सुरक्षा को कमजोर करने की फिराक में हैं।

क्या है आतंकियों का मकसद

इंटेलिजेंस सूत्रों के हवाले मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के गैंगस्टर विदेशी खालिस्तानी हैंडलर्स के लिए तेजी से काम कर रहे हैं। ये अपराधी मुख्य रूप से हरियाणा, दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में सक्रिय हैं। इनका मकसद देश में अशांति फैलाना और राष्ट्रीय पर्व के दौरान माहौल बिगाड़ना है। खालिस्तानी संगठनों के साथ बांग्लादेश आधारित आतंकी भी इस साजिश में शामिल होने की आशंका है।

आतंकियों के पोस्टर चस्पा

सुरक्षा एजेंसियां इस खतरे को बेहद गंभीरता से ले रही हैं। दिल्ली में मेट्रो स्टेशनों, व्यस्त बाजारों, चौराहों और अन्य संवेदनशील जगहों पर मोस्ट वांटेड आतंकियों के पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें अर्श डल्ला, रंजीत सिंह नीता, परमजीत सिंह पम्मा जैसे नाम प्रमुखता से शामिल हैं। साथ ही, आतंकवाद-रोधी मॉक ड्रिल भी लगातार की जा रही हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।

सुरक्षा एजेंसियों की तैयारी

किसी भी चुनौती से निपटने के लिए सुरक्षा एजेंसियां पूरी चरह तैयार हैं। देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए हमारी सुरक्षा एजेंसियां दिन-रात मेहनत कर रही हैं। दिल्ली पुलिस, अर्धसैनिक बल और अन्य एजेंसियां पूरी तरह मुस्तैद हैं। लाल किला, कर्तव्य पथ और आसपास के इलाकों में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे संदिग्ध गतिविधि देखने पर तुरंत सूचना दें।

ये भी पढ़ें: "अभी लड़ाई खत्म नहीं हुई...",  BMC चुनाव में शर्मनाक हार के बाद शिवसेना यूबीटी का बयान, चुनाव में नहीं चला मराठी भाषा और मराठी मानुष का दांव

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 17 January 2026 at 14:11 IST