अपडेटेड 12 July 2024 at 12:48 IST
फॉर्च्यूनर कार, पीछे लेडी बाउंसर,हाथ में पिस्टल...किसानों को धमकाते पूजा खेडकर की मां का VIDEO वायरल
पूजा की मां का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पूजा की मां मनोरम खेडकर हाथ में पिस्टल लिए कुछ लोगों को धमकाती नजर आ रही हैं।
IAS Puja Kedkar News: ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर को लेकर उठा विवाद खत्म नहीं हो रहा। पूजा पर ओबीसी आरक्षण कोटे का दुरुपयोग कर आईएएस की नौकरी हासिल करने का आरोप लगा है। ऐसे में अब पूजा की मां का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पूजा की मां मनोरम खेडकर हाथ में पिस्टल लिए कुछ लोगों को धमकाती नजर आ रही हैं।
जानकारी के मुताबिक वीडियो साल 2023 का है। मनोरम खेडकर जिन लोगों को धमका रही हैं वो किसान है। आरोप है कि मनोरम के पति यानी कि पूजा खेडकर के पिता ने किसानों की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था। इसी के विरोध में जब किसान वहां पहुंचे तो मनोरम ने उन्हें धमकी दी।
विस्तार से जान लीजिए पूरा मामला
पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर ने सरकारी नौकरी के दौरान करोड़ों रुपयों की संपत्ति जुटाने के बाद कई जगहों पर जमीनें खरीदी। कहा जा रहा है कि खेडकर परिवार ने पुणे जिले के मुल्शी तहसील में 25 एकड़ की जमीन खरीदी थी। इसके लिए उन्होंने आसपास के किसानों की जमीनों पर कब्जा करने की भी कोशिश की थी।
पूजा की मां का मीडिया को धमकी देने का भी वीडियो आया सामने
पूजा का मां का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो मराठी में बात कर रही हैं और पत्रकारों को सलाखों के पीछे भेजने की धमकी दे रही हैं। वो मराठी भाषा में कह रही है- सभी को सलाखों के पीछे भेजूंगी, नहीं... नहीं... सबको सलाखों के पीछे भेज देंगे। सभी लोग एक तरफ हट जाएं’
पूजा पर लगा है एक और गंभीर आरोप
नवी मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र गृह विभाग को एक रिपोर्ट सौंपी है जिसमें कहा गया है कि आईएएस प्रोबेशनरी अधिकारी पूजा खेडकर ने स्टील चोरी मामले में गिरफ्तार अपने रिश्तेदार को रिहा करने के लिए नवी मुंबई पुलिस पर दबाव डाला था। उन्होंने मई में नवी मुंबई पुलिस के डीसीपी को फोन किया था। नवी मुंबई पुलिस ने यह रिपोर्ट बुधवार को भेजी है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 12 July 2024 at 12:22 IST