अपडेटेड 3 October 2025 at 15:06 IST

Operation Sindoor: 15 भारतीय फाइटर जेट मार गिराए...एयर चीफ मार्शल ने खोल दी झूठे पाकिस्‍तान की पोल, बोले- 'मनोहर कहानियां सुनाते रहो'

भारतीय वायुसेना (IAF) प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने एयर फोर्स डे (8 अक्टूबर) को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीते मई माह में पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर बड़ा खुलासा किया।

Follow :  
×

Share


Operation Sindoor: 15 भारतीय फाइटर जेट मार गिराए...एयर चीफ मार्शल ने खोल दी झूठे पाकिस्‍तान की पोल, बोले- 'मनोहर कहानियां सुनाते रहो' | Image: X/IAF

भारतीय वायुसेना (IAF) प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने एयर फोर्स डे (8 अक्टूबर) को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीते मई माह में पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि इस अभियान में भारत ने पाकिस्तान के कम से कम 12 लड़ाकू तथा सैन्य विमान नष्ट किए, जिनमें 4 से 5 एफ-16 और कई उन्नत जेएफ-17 शामिल हैं।

आपको बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर 7 से 10 मई तक चला। इसकी शुरुआत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की प्रतिक्रिया में की गई थी। इस दौरान भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कई महत्वपूर्ण हवाई ठिकानों और सैन्य प्रतिष्ठानों को सटीक निशाना बनाया। इसके अलावा एयर चीफ मार्शल ने पाकिस्तानी मीडिया और सेना द्वारा किए जा रहे दावों की भी पोल खोली। 

उन्‍होंने तंज कसते हुए कहा, "अगर पाकिस्तान को लगता है कि उसने 15 भारतीय विमान गिरा दिए हैं, तो उन्हें सोचने दीजिए। उनकी जो मनोहर कहानियां हैं, वे चलने दीजिए। हमारे पास उनके नुकसान के सबूत हैं।" उन्होंने यह भी जानकारी दी कि तीनों सेनाएं मिलकर वायु रक्षा प्रणाली 'सुदर्शन चक्र' पर काम कर रही हैं, जिससे भविष्य में और मजबूत सुरक्षा कवच तैयार होगा।

पाकिस्तानी ठिकानों पर हमला

एयर चीफ मार्शल सिंह के अनुसार, भारतीय हमलों में पाकिस्तान को व्यापक नुकसान हुआ। जिन प्रमुख ठिकानों पर भारतीय वायुसेना ने बम गिराए उनमें बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय मुख्‍य था। इसके अलावा चार स्थानों पर रडार सिस्टम, दो कमांड और कंट्रोल सेंटर, दो हवाई अड्डों के रनवे, तीन अलग-अलग ठिकानों पर तीन हैंगर को वायुसेना ने नष्‍ट कर दिया था। वहीं एक C-130 श्रेणी का विमान भी नष्ट हुआ था।

‘S-400 एयर डिफेंस सिस्टम बना गेम चेंजर’

IAF प्रमुख ने ऑपरेशन की सबसे बड़ी उपलब्धि के तौर पर लॉन्ग रेंज स्ट्राइक का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि हाल ही में शामिल किए गए S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने गेम-चेंजर की भूमिका निभाई। इसकी मदद से 300 किलोमीटर दूर तक उड़ रहे पाकिस्तानी विमान, जिनमें एक AWACS/सिग्‍नल इंटेलिजेंस विमान और कम से कम 5 हाई-टेक लड़ाकू विमान शामिल थे, ध्वस्त किए गए। यह अब तक का सबसे लंबी दूरी का सफल एयर डिफेंस सिस्‍टम माना जा रहा है।

पाकिस्तान को भारी नुकसान

एयर चीफ मार्शल सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के हवाई अभियान को गंभीर क्षति पहुंची है। ऑपरेशन में जमीन पर रखरखाव में खड़े 4 से 5 F-16 नष्ट हुए। वहीं हवा में हुई कार्रवाई में 5 उन्नत जेएफ-17 या एफ-16 श्रेणी के लड़ाकू विमान गिराए गए।

इसे भी पढ़ें- इस 'खुराक' से खबरदार! ब्रेक ऑयल और पेंट में यूज होने वाला ग्लायकॉल बच्चों की किडनी में मिला, कफ सिरप पीने से हो चुकी है 11 बच्चों की मौत

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 3 October 2025 at 15:06 IST