अपडेटेड 11 May 2024 at 10:55 IST

'घर पर सजावट के लिए रखती हूं तोप, आ रही हूं हैदराबाद'... नवनीत राणा ने ओवैसी को दिया खुला चैलेंज

असदुद्दीन ओवैसी अपने छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी को 'तोप' बताया था। अब नवनीत राणा ने दोनों भाइयों पर करारा प्रहार किया है।

Follow :  
×

Share


नवनीत राणा ने ओवैसी पर बोला हमला | Image: pti

Asaduddin Owaisi vs Navneet Rana: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच हैदराबाद की सियासी गर्मी बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें उन्होंने अपने छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी को 'तोप' बताते हुए भाजपा नेता नवनीत राणा और केंद्र सरकार को चेतावनी दी है। अब नवनीत राणा ने भी ओवैसी पर जोरदार पलटवार किया है।

8 मई को हैदराबाद में चुनावी रैली के दौरान भाजपा सांसद नवनीत राणा ने असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन पर करारा हमला किया था। उन्होंने जनता के बीच कहा कि छोटा भाई कहता है पुलिस को 15 मिनट के लिए हटा लो तो हम दिखा देंगे हम क्या कर सकते हैं। उनको 15 मिनट चाहिए, हमें सिर्फ 15 सेकेंड लगेंगे।

ओवैसी की 'तोप' पर नवनीत का 'विस्फोट'

नवनीत राणा का बयान सुनकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी बौखला गए और उन्होंने जवाब देते हुए बहुत बड़ी-बड़ी बात कर दी। ओवैसी ने कहा, ''महाराष्ट्र की एक सांसद यहां आकर छोटे-छोटे चिल्ला रही हैं। अरे मैंने छोटे को रोक रखा है, छोटा तोप है और वो सालार का बच्चा है। मैंने बहुत मुश्किल से उसे समझाकर रखा है।''

अब असदुद्दीन ओवैसी के इस बयान पर नवनीत राणा ने फिर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा- 'कल ओवैसी ने मंच पर उत्साह के साथ कहा कि छोटा तोप है। मैं आपको बताना चाहूंगी बड़े कि ऐसे तोप को तो हम घर के बाहर सजाने के लिए रखते हैं। बड़ा कहता है कि छोटा हमारा खूंखार है, अरे ऐसे खूंखार को तो हम घर में पालते हैं। ये याद रखना कि मैं भी सैनिक की बेटी हूं और देखते हैं कि मुर्गी और मुर्गी का बच्चा कब तक खैर मनाता है।

नवनीत राणा ने कहा, 'बड़ा कहता है कि मैंने छोटे को समझाकर रखा है। अरे समझाकर रखा है इसलिए तुम्हारे आंख के सामने है, नहीं तो आज राम भक्त और मोदी जी के शेर हर गली में हैं।''

ओवैसी को दी खुली चुनौती 

भाजपा सांसद नवनीत राणा ने असदुद्दीन ओवैसी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि मैं भी देखती हूं, मैं आ रही हूं हैदराबाद और देखते हैं मुझे कौन रोकता है। बता दें कि इससे पहले ओवैसी ने रैली में कहा था कि ये 15 सेकेंड की मांग कर रहे हैं, मैं कोई मुर्गी का बच्चा हूं कि 15 सेकेंड में खत्म हो जाऊंगा। बताइए कहां आना है, अपने दिल्ली वाले पप्पा से पूछकर बताइए की कहां  आना है, घर आना है, ऑफिस या कहीं और। 

इसे भी पढ़ें: तिहाड़ से निकलने के बाद आज हनुमान मंदिर जाएंगे CM केजरीवाल, जानें और क्या है आगे का प्लान!


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 11 May 2024 at 10:40 IST