अपडेटेड 14 January 2026 at 20:42 IST

Railway Reservation: रेल टिकट बुक करने में आ रही है दिक्कत? तो IRCTC अकाउंट से आधार कार्ड ऐसे करें लिंक, स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए IRCTC अकाउंट से आधार कार्ड को लिंक करना ज़रूरी कर दिया है। नए नियमों के तहत, अगर आपका आधार लिंक नहीं है, तो आपको टिकट बुक करने में दिक्कत हो सकती है। यहां स्टेप बाय स्टेप जानें, किस तरह आप IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक कर सकते हैं।

Follow :  
×

Share


अपने आधार कार्ड को IRCTC अकाउंट से कैसे लिंक करें | Image: Republic

टिकट बुकिंग में हो रहे लगातार फ्रॉड को रोकने के लिए रेलवे ने सभी यूजर्स के लिए हाल हीं में एक प्रोसेस लागू किया है। इसके तहत आपके IRCTC अकाउंट से आधार लिंक करना अनिवार्य है। IRCTC से आधार ID लिंक नहीं होने की स्थिति में आपको टिकट बुकिंग में समस्या आएगी और आपका टिकट बुक नहीं हो पाएगा। हम आपको यहां स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि किस तरह से आप अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक कर सकते हैं। 

शुरू करने से पहले क्या-क्या चाहिए?

IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करने से पहले आपको यह जानना बेहद जरूरी है कि वो कौन-से डॉक्यूमेंट्स हैं, जिसकी जरूरत आपको आधार लिंकिंग के समय पड़ सकती है? 

इन डॉक्यूमेंट्स की लगेगी जरूरत…

  • आपका एक्टिव IRCTC अकाउंट, यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ
  • आपका आधार कार्ड (12 अंकों का आधार नंबर या वर्चुअल आईडी – VID)
  • आधार से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर, ताकि OTP मिल सके

IRCTC अकाउंट को आधार कार्ड से कैसे करें लिंक?

बहुत-से लोगों को नहीं पता कि आखिर कैसे आप कहीं भी सिर्फ फोन से अपने IRCTC अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं। ये है स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस…

  1. अपना वेब ब्राउजर या IRCTC ऐप खोलें या वेब में www.irctc.co.in पर जाएं।
  2. इसके बाद अपना लॉगिन क्रेडेंशियल डालें और साइन इन करें।
  3. दाईं ओर के साइडबार में माई अकाउंट ऑप्शन पर जाएं।
  4. इसके बाद 'अपना आधार लिंक करें' ऑप्शन चुनें।
  5. फिर आधार KYC पेज पर जाएं और यहां आपके आधार के अनुसार अपना नाम डालें।
  6. यहां अपना आधार नंबर या वर्चुअल ID डालें और चेक बॉक्स को चेक करें।
  7. 'OTP भेजें' बटन पर क्लिक करें और अपने आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP पाएं।
  8. मिला हुआ OTP डालें और ‘Verify OTP’ बटन दबाएं।
  9. KYC रिस्पॉन्स आपके आधार से लिया जाएगा, फिर ‘Update’ बटन पर क्लिक करें।
  10. कन्फर्मेशन मैसेज दिखने पर विंडो बंद करें।
  11. प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके अकाउंट पर हरा टिक (Green Tick) दिखाई देगा, जो बताता है कि अकाउंट वेरिफाइड हो गया है।

अगर आप IRCTC अकाउंट से आधार लिंक करना चाहते हैं, तो ध्यान रखें कि आपका आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर चालू हो, क्योंकि OTP उसी पर आएगा। साथ ही, IRCTC प्रोफाइल की जानकारी (नाम, जन्मतिथि, जेंडर) आधार से मेल खानी चाहिए, वरना वेरिफिकेशन फेल हो सकता है। आधार लिंक होने के बाद आप नॉर्मल टिकट के अलावा तत्काल जैसी सीमित बुकिंग विंडो में भी आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं, जो आम यात्रियों के लिए फायदेमंद है।

ये भी पढ़ें:  Aadhaar Update: आप का आधार कार्ड गुम हो गया तो क्या करेंगे? घर बैठे बनवाएं नया PVC आधार, जानिए पूरा प्रोसेस

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 14 January 2026 at 20:42 IST