अपडेटेड 19 October 2025 at 11:52 IST
Tatkal Ticket: त्योहारों में कन्फर्म तत्काल टिकट चाहिए तो फॉलो करें ये 5 बुकिंग टिप्स, सबसे पहले आपका बुक होगा टिकट
Tatkal Train Ticket: तत्काल ट्रेन टिकट भारतीय रेलवे की एक ऐसी सुविधा है, जिसके तहत यात्री यात्रा से एक दिन पहले बुक करता है। अगर आपको भी त्योहारों के सीजन में तत्काल टिकट नहीं मिल रहा है, तो इन 5 टिप्स को फॉलो करके आसानी से बुक कर सकते हैं।
How to book tatkal train ticket: त्योहारों के सीजन में कन्फर्म ट्रेन टिकट मिलना कई लोगों के लिए आसान नहीं होता है, इसलिए कई लोग तत्काल टिकट के भरोसे रहते हैं। अगर तत्काल टिकट भी नहीं मिलता है, तो इंसान बहुत ही निराश हो जाता है और कई बार त्योहारों में घर जाने का विचार भी छोड़ देता है।
दिवाली से लेकर छठ या भाई-दूज के मौके पर नॉर्मल से लेकर तत्काल ट्रेन टिकट बुक करना कई लोगों के लिए एक बड़ी चुनौती है, लेकिन अगर कुछ बुकिंग टिप्स और बुकिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो आप आसानी से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको 5 ऐसे टिप्स बताने बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आसानी से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं।
मास्टर लिस्ट फॉलो करें
कम समय में तत्काल टिकट बुक करने का सबसे आसान तरीका है, मास्टर लिस्ट का इस्तेमाल करना। इसके माध्यम से आप पहले से सभी जानकारी सेव कर सकते हैं और टिकट काउंटर खुलते ही सीधा कैप्शन डालकर पेमेंट करना होता है।
ओटीपी पेमेंट गेटवे फॉलो करें
अगर आप तत्काल टिकट बुकिंग के लिए इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं, तो फिर उसकी जगह ओटीपी पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल कर सकते हैं। ओटीपी पेमेंट गेटवे में नेट बैंकिंग की तरह कार्ड डिटेल्स भरने की झंझट से बच सकते हैं।
टाइम से पहले लॉगइन करें
अगर आप तत्काल टिकट बुक करने में समय बर्बाद नहीं करना चाहते हैं, तो फिर आपको टिकट काउंटर खुलने से 1 मिनट पहले लॉगिन करके सभी जानकारी भर लीजिए और काउंटर खुलते ही मास्टर लिस्ट से यात्रियों के नाम सेलेक्ट करके सीधे पेमेंट ऑप्शन पर चले जाएं।
क्यूआर से पेमेंट करें
अगर आप IRCTC की वेबसाइट से मास्टर लिस्ट को फॉलो करते हुए तत्काल टिकट बुक करने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको नेट बैंकिंग की जगह क्यूआर पेमेंट करना चाहिए। इस माध्यम में आप कार्ड डिटेल्स भरने जैसे समय से बच सकते हैं और टिकट भी आसानी से बुक हो जायेगा।
तत्काल बुकिंग टाइम
तत्काल बुकिंग समय इस प्रकार है। AC क्लास के लिए सुबह 10:00 बजे और स्लीपर क्लास (नॉन-AC) के लिए सुबह 11:00 बजे। आपको यह भी बता दें कि तत्काल बुकिंग के लिए आपका IRCTC अकाउंट आधार कार्ड से ऐड होना अनिवार्य है।
Published By : Sahitya Maurya
पब्लिश्ड 19 October 2025 at 11:48 IST