अपडेटेड 21 May 2025 at 15:21 IST

सोशल मीडिया अकाउंट से ज्योति की कितनी कमाई? जिससे जरिए ताबड़तोड़ विदेश यात्रा करती रही, फंडिंग की हो रही जांच

जांच एजेंसी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा से जुड़े हर एक तार को जोड़ने में लगी है, जिससे पूरी सच्चाई बाहर आ सके। अब उसकी फंडिग की जांच की जा रही है।

Follow :  
×

Share


Jyoti Malhotra | Image: Instagram

हरियाणा की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अब जांच में उसे लेकर हर दिन बड़े खुलासे हो रहे हैं।  जांच एजेंसियां ज्योति से जुड़े हर एक तार को जोड़ने में लगी है जिससे पूरी सच्चाई बाहर आ सके। अब उसकी विदेश यात्राओं की जांच की जा रही है कि आखिरकार एक यूट्यूबर को विदेश में यात्राओं के लिए फंडिंग कौन कर रहा है। एजेंसी का मानना है कि उसकी सोशल मीडिया अकाउंट से इतनी कमाई नहीं थी कि विदेशों में घूमा जा सके।

 

जासूसी मामले में गिरफ्तार हरियाणा की यू ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा कई देशों में घूमकर आ चुकी है। वो अपने यूट्यूब चैनल पर इसके वीडियो भी अपलोड करती थी। अब जांच एजेंसी यह पता करने में जुटी है कि इसके पीछे आखिर इतना पैसा कहां से आता था। उसकी विदेश में यात्राओं के लिए फंडिंग की जांच तेज हो गई है। दरअसल जांच एजेंसियों ने ज्योति के सभी सोशल मीडिया अकाउंट के वीडियो और फोटोज को खंगालना शुरू किया और उसके सोशल मीडिया चैनलों के फॉलोवर्स के जरिए होने वाली कमाई का हिसाब किताब लगाया तो ज्योति की कमाई की कलई खुल गई।


इन देशों की यात्रा कर चुकी है ज्योति

सूत्रों के मुताबिक ज्योति के सोशल मीडिया अकाउंट से बहुत ज्यादा कमाई नहीं होते थी। ऐसे में उसे कोई बड़ी फंडिंग कर रहा था जिसके जरिए वो पिछले 2 सालों में ट्रैवल ब्लॉग की आड़ में इतनी विदेश यात्राएं कर चुकी है जिसमें पाकिस्तान, इंडोनेशिया, थाइलैंड, चीन और भारत के कई शहरों की कई यात्राएं शामिल हैं।

ज्योति मल्होत्रा सोशल मीडिया पर इतने फॉलोवर्स

ज्योति मल्होत्रा के फेसबुक में 3 लाख 25 हजार फॉलोवर्स हैं। यूट्यूब में 3 लाख 77 हजार फॉलोवर्स हैं, जबकि इंस्टाग्राम में उसके 1 लाख 32 हजार फॉलोवर्स थे। ज्योति ने यू ट्यूब में 487 वीडियो पोस्ट किए हैं जबकि इंस्टाग्राम में 638 पोस्ट हैं। ये सभी अलग अलग देशों और उनकी लोकेशनों के हैं। इन फॉलोवर्स से किसी भी यू ट्यूबर को इतनी कमाई नहीं हो सकती है कि वो बड़ी बड़ी विदेश यात्राएं कर सकें।

फंडिंग की हो रही जांच

केंद्रीय एजेंसियों को ज्योति मल्होत्रा के बैंक खातों से वो सब हासिल नहीं हो सका जो उसके पूरे खर्चों का ब्यौरा दे सके। यही वजह है कि अब एजेंसियां कोशिश कर रही हैं कि वो जहां जहां ट्रैवल ब्लॉग बनाने के लिए गई थी उन लोकेशनों की डिटेल निकाला जाए। एजेंसी पता लगाने में जुटी हैं कि उसकी टिकट और होटल बुकिंग किसके जरिए करवाई गई थी और इसका पैसा कहां से और किसके जरिए आया था।

यह भी पढ़े: ज्योति मल्होत्रा के परिवार का क्या है PAK कनेक्शन? जानिए पूरी कुंडली

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 21 May 2025 at 15:21 IST