अपडेटेड 6 March 2025 at 10:16 IST

Rajasthan Accident: राजस्थान में भीषण हादसा, कार-ट्रॉले की टक्कर में 6 की मौत

कार ट्रोले में घुस गई। कार में सवार चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि दो की मौत अस्पताल में हुई।

Follow :  
×

Share


Accident News | Image: ai

Rajasthan Accident News: राजस्थान के आबू रोड इलाके में बृहस्पतिवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई व एक महिला घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह हादसा सिरोही के किवरली गांव के पास तड़के लगभग तीन बजे तब हुआ जब एक तेज रफ्तार कार ट्रॉले से टकरा गई।

माउंट आबू के क्षेत्राधिकारी गोमाराम ने बताया कि कार में सवार लोग जालोर जिले के एक गांव के रहने वाले थे और अहमदाबाद से लौट रहे थे। किवरली के पास कार ट्रोले में घुस गई। उन्होंने बताया कि कार में सवार चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि दो की मौत अस्पताल में हुई। गोमाराम ने बताया कि एक महिला का इलाज किया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान नारायण प्रजापत, उनकी पत्नी पोशी देवी और बेटे दुष्यंत, चालक कालूराम, उनके बेटे यशराम और जयदीप के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: '...नहीं तो मारे जाओगे', डोनाल्ड ट्रंप ने हमास के लड़ाकों को दे दिया 'मौत का फरमान', बंधकों को तुरंत रिहा करने को कहा

 

 

 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 6 March 2025 at 10:16 IST