अपडेटेड 12 March 2024 at 13:27 IST
गृह मंत्री अमित शाह का हैदराबाद दौरा, पोलिंग बूथ सम्मेलन में करेंगे शिरकत
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को यहां एलबी स्टेडियम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।सूत्रों ने बताया कि शाह यहां चारमीनार में भाग्यलक्ष्मी मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना भी करेंगे।
सूत्रों ने बताया कि शाह यहां चारमीनार में भाग्यलक्ष्मी मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना कर ‘पोलिंग बूथ सम्मेलन’ स्थल पर पहुंचेंगे और पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि गृह मंत्री अपराह्न एक बजे भाजपा के सोशल मीडिया दल के सदस्यों को भी संबोधित कर सकते हैं।
कार्यकर्ताओं की बैठक में केंद्रीय पर्यटन मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी और ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) मोर्चा के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य के. लक्ष्मण भी शामिल होंगे।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 12 March 2024 at 13:27 IST