अपडेटेड 27 January 2025 at 15:01 IST
आगे अमित शाह, साथ में संत-महात्मा और पीछे CM योगी... गृह मंत्री ने महाकुंभ में किया संगम स्नान; परिवार ने भी लगाई डुबकी
Amit Shah Mahakumbh: गृह मंत्री अमित शाह ने महाकुंभ में संगम स्नान किया है। मंत्रोच्चारण के बीच अमित शाह ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई है।
Amit Shah: गृह मंत्री अमित शाह ने महाकुंभ में संगम स्नान किया है। मंत्रोच्चारण के बीच अमित शाह ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई है। गृह मंत्री का परिवार भी महाकुंभ में आया है और उन्होंने भी संगम स्नान किया है। गृह मंत्री अमित शाह ने संत महात्माओं के साथ संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बाबा रामदेव भी मौजूद रहे।
तस्वीरों में देखा गया कि अमित शाह कुछ संतों के साथ त्रिवेणी संगम में स्नान करने के लिए उतरे। वो आगे रहे और उनके साथ में संत महात्मा थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां अमित शाह के पीछे रहे। सीएम योगी जब पीछे थे, तो अमित शाह ने इशारा करके उन्हें आगे बुलाया। उसके बाद सभी ने मिलकर संगम में डुबकी लगाई। त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के माथे पर संतों ने तिलक लगाया।
संगम तट पर अमित शाह ने विशेष पूजा की
संगम में स्नान के बाद अमित शाह ने विशेष पूजन किया है। मंत्रोच्चारण और संत महात्माओं के साथ गृह मंत्री ने पूजा पाठ की। उन्होंने गंगा आरती भी की है। संगम पर पूजा पाठ के दौरान उनका परिवार भी शामिल है। अमित शाह यहां से अब थोड़ी देर में अक्षय वट पहुंचेंगे। उन्हें लेटे हनुमान मंदिर भी जाना था, जो कार्यक्रम फिलहाल रद्द कर दिया गया है।
अमित शाह का जूना अखाड़ा जाने का कार्यक्रम
अमित शाह का जूना अखाड़ा जाने का कार्यक्रम है, जहां वो महाराज और अखाड़े के अन्य संतों से मिलेंगे और उनके साथ दोपहर का भोजन करेंगे। उनके कार्यक्रम में गुरु शरणानंद जी के आश्रम का दौरा भी शामिल है, जहां वो गुरु शरणानंद जी और गोविंद गिरी जी महाराज से मिलेंगे। अपनी यात्रा का समापन श्रृंगेरी, पुरी और द्वारका के शंकराचार्यों से मुलाकात के साथ करेंगे।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 27 January 2025 at 13:27 IST