अपडेटेड 14 January 2025 at 13:21 IST
आज तो अमित काका की पतंग कट गई; मकर संक्रांति पर अहमदाबाद में पतंगबाजी कर रहे थे गृह मंत्री शाह, तभी...
अमित शाह और गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद में मकर संक्रांति मनाई। भूपेंद्र पटेल के साथ अमित शाह अहमदाबाद में पतंग महोत्सव में भी शामिल हुए।
Amit Shah flies kite: आज गृह मंत्री अमित शाह की पतंग कट गई। अमित शाह अहमदाबाद में पतंगबाजी कर रहे थे। पूरे जोश में अमित शाह ने पतंग उड़ाई थी। उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी थे। इस पतंगबाजी के दौरान अमित शाह की पतंग उनके एक समर्थक ने ही काट ली।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद में मकर संक्रांति मनाई। अमित शाह सीएम भूपेंद्र पटेल के साथ अहमदाबाद में 'उत्तरायण पतंग महोत्सव' में भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की। अमित शाह यहां लोगों का अभिवादन स्वीकार करते नजर आए। उसके बाद गृह मंत्री शाह ने मकर संक्रांति के त्योहार पर पतंग उड़ाई।
युवक ने काटी अमित शाह की पतंग
तस्वीरों में देखा गया कि अमित शाह एक बिल्डिंग की छत पर खड़े होकर पतंग उड़ा रहे थे। समर्थकों की भीड़ थी। आसपास की इमारतों पर लोग अमित शाह को देखने के लिए खड़े थे। भूपेंद्र पटेल के पास खड़े अमित शाह हाथ में डोर लेकर पतंगबाजी कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक ने अमित शाह की पतंग काट ली, जो कुछ दूर ही दूसरी इमारत पर खड़ा था। तस्वीरों में देखा गया कि पतंग कटने पर अमित शाह उस युवक की तरफ थंब भी दिखाया।
अमित शाह ने मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं
अमित शाह ने सुबह मकर संक्रांति के पर्व को लेकर देशवासियों को शुभकामनाएं भी दीं। शाह ने 'X' पर एक पोस्ट में लिखा- ‘मकर संक्रांति, भारतीय संस्कृति और परंपरा के प्रति अटूट आस्था का पर्व है। देशवासियों को ऊर्जा, उमंग और उन्नति के इस पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।’
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 14 January 2025 at 13:21 IST