अपडेटेड 18 March 2025 at 09:12 IST
नागपुर में प्लानिंग के साथ हिंदुओं को किसने बनाया निशाना? BJP विधायक ने किया आरोपियों के सबूत होने का दावा, दे दी ये चेतावनी
BJP विधायक प्रवीण दटके मंगलवार को हिंसा प्रभावित क्षेत्र हंसपुरी का दौरा करने पहुंचे। उन्होंने दावा किया कि प्लानिंग के तहत नागपुर को जलाने की कोशिश की गई थी।
महाराष्ट्र के नागपुर शहर में दो गुटों में हिंसक झड़प के बाद उपद्रवियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। देर रात तक शहर के महाल और हंसपुरी की सड़कों पर उपद्रवियों ने जमकर उत्पादस मचाया। स्थिति को देखते हुए, अलग-अलग इलाकों में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है। इस बीच नागपुर सेंट्रल से BJP विधायक प्रवीण दटके हिंसा को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने दावा किया है कि नागपुर शहर को जलाने की पूरी साजिश रची गई थी।
बीजपी विधायक प्रवीण दटके मंगलवार को सुबह-सुबह हिंसा प्रभावित क्षेत्र हंसपुरी का दौरा करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा, मैं आज सुबह-सुबह यहां पहुंचा। यह घटना पहले से ही तय किया गया था। कल सुबह एक आंदोलन के बाद गणेश पेठ पुलिस स्टेशन में घटना घटी, फिर सब कुछ सामान्य रहा। शाम में भीड़ सिर्फ हिंदुओं के घरों और दुकानों में प्रवेश की। पहले सभी कैमरे तोड़ दिए गए और फिर हथियारों के साथ हिंसा की गई। ये सब पहले से तय दिख रहा है।
प्रवीण दटके ने किया बड़े सबूत का दावा
प्रवीण दटके ने आगे कहा कि मुस्लिम की दुकानों को कुछ नहीं किया गया, हिंदुओं के घर-दुकानों को निशाना बनाया गया। ये घटना रात 12-1 बजे की है। ये घटना प्लानिंग के तहत हुई है। बाहर से लोग आये और प्लानिंग के तहत शहर को जलाने की कोशिश की गई। जिन्होंने ये घटना की सबकी फोटो हमारे पास DVR में है। हम ये सभी चीज पुलिस को देंगे। मैंने सीपी (पुलिस आयुक्त) से बात की, यह एक संवेदनशील क्षेत्र है। मैं सीएम से भी बात करूंगा। मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि कल पुलिस हिंदू नागरिकों के साथ खड़ी नहीं थी। अब अगर करवाई नहीं हुई तो हिंदुओं को मजबूर होकर कदम उठाना पड़ेगा।
क्यों अचानक भड़क उठी हिंसा?
बता दें सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे मध्य नागपुर के चिटनिस पार्क इलाके में तब हिंसा भड़क उठी जब अफवाह फैली कि औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए एक दक्षिणपंथी संगठन द्वारा किए गए आंदोलन के दौरान धर्मग्रंथ जलाया गया है। इस दौरान पुलिस पर पथराव किया गया जिससे छह आम नागरिक और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुराने भंडारा रोड के पास हंसपुरी इलाके में रात साढ़े 10 से साढ़े 11 बजे के बीच एक और झड़प हुई। अनियंत्रित भीड़ ने कई वाहनों को जला दिया और तोड़फोड़ की।
इन इलाकों में लगा कर्फ्यू
वहीं, माहौल को देखते हुए शहर के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। कर्फ्यू कोतवाली, गणेशपेठ, तहसील, लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामवाड़ा, यशोधरानगर और कपिलनगर में पुलिस स्टेशन की सीमाओं पर लागू है। नागपुर के हंसपुरी के साथ-साथ महल इलाके में हिंसा के दौरान एक जेसीबी मशीन में आग लगा दी गई। दुकानों में तोड़ फोड़ की गई। पुलिसकर्मी और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों पर पत्थर फेंके गए। महाल इलाके में हिंदू संगठन के लोग औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग कर रहे थे। इस दौरान औरंगजेब का पुतला फूंका गया, जिसके बाद हिंसा भड़क गई।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 18 March 2025 at 09:01 IST