अपडेटेड 28 April 2025 at 09:18 IST
क्या कांग्रेस सांसद की पत्नी को पाकिस्तान से मिलता है पैसा? 'X' पर भिड़े असम CM हिमंता और MP गौरव गोगोई
हिमंता बिस्वा शर्मा ने पिछले दिन आरोप लगाया है कि गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न गोगोई को पाकिस्तान के एक एनजीओ से वेतन मिलता है।
Himanta Biswa Sarma Vs Gaurav Gogoi: पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हालात तनावपूर्ण हैं। इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के बीच जबरदस्त लड़ाई छिड़ी हुई है। पिछले दिन हिमंता बिस्वा शर्मा ने गौरव गोगोई की पाकिस्तान यात्रा और उनकी पत्नी के पाकिस्तान कनेक्शन को लेकर सवाल किए। इन सवालों को लेकर कांग्रेस के सांसद का पारा चढ़ गया और फिर दोनों नेता 'X' पर एक दूसरे से झगड़ने लगे।
हिमंता बिस्वा शर्मा ने पिछले दिन आरोप लगाया है कि गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न गोगोई को पाकिस्तान के एक एनजीओ से वेतन मिलता है। वो और उनके बच्चे भारतीय नागरिक नहीं हैं। कांग्रेस सांसद ने पलटवार करते हुए सवाल किया कि क्या मुख्यमंत्री अपनी पत्नी और बच्चों के बारे में सवालों के लिए तैयार हैं।
हिमंता ने क्या-क्या आरोप लगाए?
असम के मुख्यमंत्री ने 'X' पर एक पोस्ट में लिखा- 'क्या आप (गौरव गोगोई) लगातार 15 दिनों तक पाकिस्तान गए? यदि हां तो अपनी यात्रा का उद्देश्य स्पष्ट करें? क्या ये सच है कि आपकी पत्नी भारत में रहते हुए और काम करते हुए भी पाकिस्तान स्थित एक एनजीओ से वेतन ले रही हैं? यदि हां तो क्या हम पूछ सकते हैं कि पाकिस्तान स्थित एक संगठन भारत में की जाने वाली गतिविधियों के लिए वेतन क्यों दे रहा है? आपकी पत्नी और आपके दो बच्चों की नागरिकता क्या है? क्या वो भारतीय नागरिक हैं, या उनके पास किसी अन्य देश की नागरिकता है?'
गौरव गोगोई ने क्या जवाब दिया?
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने हिमंता के सवालों का जवाब देने के बजाय खुद मुख्यमंत्री पर सवाल दाग दिए। उन्होंने कहा- 'यदि आप मुझ और मेरी पत्नी पर दुश्मन देश के एजेंट होने के अपने आरोपों को साबित करने में विफल रहते हैं तो क्या आप इस्तीफा दे देंगे? क्या आप अपने बच्चों और पत्नी पर सवाल उठाएंगे? क्या राज्य पुलिस कोयला माफिया से जुड़े लोगों को गिरफ्तार करेगी जो असम की पहाड़ियों को तबाह कर रहे हैं और करोड़ों रुपये की अघोषित धनराशि बना रहे हैं?' गौरव गोगोई ने आगे कहा कि एसआईटी रिपोर्ट जमा होने का इंतजार है।
हिमंता ने फिर गौरव गोगोई पर पलटवार किया
इसके बाद हिमंता बिस्वा सरमा ने गौरव गोगोई को लेकर बड़े खुलासे की बात कही है। उन्होंने लिखा- 'आने वाले दिनों में कांग्रेस सांसद और पाकिस्तान के बीच संबंधों को उजागर करने वाली सामग्री सार्वजनिक डोमेन में रखी जाएगी। 10 सितंबर 2025 तक इंतजार करिए।'
यहां गौरव गोगोई के सवालों पर हिमंता ने लिखा- ‘मैं ये स्पष्ट करना चाहता हूं कि न तो मैं और न ही मेरा बेटा और बेटी कभी पाकिस्तान गए हैं। इसके अलावा, मेरी पत्नी और हमारा पूरा परिवार पाकिस्तान से कोई वेतन या वित्तीय सहायता लेने के बारे में कभी नहीं सोचेगा। मेरे परिवार के सभी सदस्य, जिनमें मेरी पत्नी, बेटा और बेटी शामिल हैं, भारतीय नागरिक हैं। मेरे किसी भी बच्चे ने कभी भी भारतीय नागरिकता नहीं छोड़ी या त्यागी नहीं है। अब जवाब देने की बारी आपकी है।’
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 28 April 2025 at 09:18 IST