अपडेटेड 23 November 2021 at 11:45 IST

हिमाचल: कालका-शिमला रेलवे लाइन पर बढ़ाई गई सुरक्षा, आतंकी धमकियां मिलने पर प्रशासन अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में शिमला रेलवे स्टेशन (Shimla railway station) के अधिकारियों ने कालका-शिमला रेल लाइन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए हैं।

Follow :  
×

Share


| Image: self

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में शिमला रेलवे स्टेशन (Shimla railway station) के अधिकारियों ने कालका-शिमला रेल लाइन (Kalka-Shimla rail line) पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए हैं। एएनआई ने सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि ऐसा इस महीने की शुरुआत में ‘आतंकी धमकियां’ मिलने के बाद किया गया है जिसमें शिमला रेलवे स्टेशन सहित मंदिरों और रेलवे स्टेशनों का नाम लिया गया था। किसी भी तरह की आतंकी कार्रवाई को रोकने के लिए शिमला रेलवे प्रशासन ने खतरों को गंभीरता से लेते हुए राज्य पुलिस से संपर्क किया है।

गौरतलब है कि कालका शिमला रेलवे लाइन को 2008 में UNESCO की विश्व ऐतिहासिक स्थल के रूप में नामित किया गया था। इसके बाद ये एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल (popular tourist destination) बन गया है। वर्तमान में कालका-शिमला हेरिटेज रेलवे पर छह ट्रेनें चल रही हैं। मीडिया एजेंसी के मुताबिक, शिमला हेरिटेज रेलवे स्टेशन पर तैनात स्थानीय पुलिस अधिकारियों को हर ट्रेन के आने पर यात्रियों और सामान की जांच करने का निर्देश दिया गया है।

शिमला रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक जोगिंदर सिंह ने एएनआई को बताया कि उन्होंने हाल ही में शिमला रेलवे स्टेशन में रेलवे के विभिन्न विभागों की एक विशेष बैठक करके स्टेशन की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि “सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सहित हमारे सुरक्षा बल पहले से ही अलर्ट पर हैं। हमने बैठक में गश्त को और बढ़ाने और इसे बेहतर तरीके से विनियमित करने का फैसला लिया है। हमने लोगों को संदिग्ध चीजों की रिपोर्ट करने के बारे में जागरूक करने का फैसला किया है।”

मीडिया एजेंसी के अनुसार, रेलवे पुलिस के हेड कांस्टेबल शिव कुमार ने कहा कि वे खतरों के जवाब में और अधिक सतर्क हो गए हैं और वे प्लेटफॉर्म, ट्रेनों के अंदर और यहां तक ​​कि सीटों के नीचे भी संदिग्ध सामानों की तलाशी कर रहे हैं।

अंबाला पुलिस ने आतंकी धमकी पत्र भेजने के आरोप में लश्कर के आदमी को किया गिरफ्तार

गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में, अंबाला पुलिस (Ambala police) ने लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के एक संदिग्ध सदस्य को कथित तौर पर अंबाला मंडल रेल प्रबंधक (DRM) के ऑफिस को एक पत्र भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया था जिसमें उत्तर भारत के कई रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री और राज्यपाल पर भी हमला करने की बात कही गई थी। आरपीएफ अधिकारी ने शिकायत करते हुए कहा कि 29 अक्टूबर 2021 को उत्तर रेलवे के अंबाला डीआरएम कार्यालय में लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन के शेख का एक पत्र मिला था।

ये भी पढ़ेंः व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक संयुक्त संसदीय समिति ने स्‍वीकारा, कांग्रेस-टीएमसी सांसदों ने जताई असहमति

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 23 November 2021 at 11:41 IST