अपडेटेड 22 March 2024 at 23:08 IST
Himachal Pradesh: मंडी में दर्दनाक हादसा, जीप में गिरी खाई; 3 लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में शुक्रवार को एक वाहन के खाई में गिरने से उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Himachal Pradesh Accident: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में शुक्रवार को एक वाहन के खाई में गिरने से उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक वाहन में सवार तीन लोग बजौरा से पंचकूला जा रहे थे और इस दौरान मंडी में कटौला के पास यह हादसा हुआ। पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान उत्तराखंड के बशीर अली और आजम तथा हरियाणा के सलीम के रूप में की गई है।
उन्होंने बताया कि वाहन पंचकूला निवासी सलीम का था, जो 'चीज' का व्यापारी था और वह बजौरा में इसकी बिक्री के बाद लौट रहा था। पुलिस ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 22 March 2024 at 23:08 IST