अपडेटेड 23 October 2024 at 12:08 IST
Cyclone Dana: 120 की रफ्तार से आ रहा तूफान 'दाना', हाई अलर्ट पर ओडिशा-बंगाल; 150 ट्रेनें रद्द
Cyclone Dana Update: साइक्लोन दाना से पश्चिम बंगाल और ओडिशा समेत कई जगहों पर हाहाकार मचने के आसार है। 24 और 25 अक्टूबर को भारी बारिश की संभावना भी है।
Cyclone Dana: बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान ‘दाना’ तेजी से तट की तरफ बढ़ रहा है। अगले कुछ घंटे में इसके प्रचंड रूप लेने की संभावना है। तूफान को लेकर ओडिशा और बंगाल हाई अलर्ट पर है। 150 से ज्यादा ट्रेनें रद्द हो गई और 3 दिनों तक कई इलाकों में स्कूल भी बंद हैं।
IMD ने जानकारी दी कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव बुधवार (23 अक्टूबर) सुबह चक्रवाती तूफान ‘दाना’ में तब्दील हो गया। साइक्लोन दाना से पश्चिम बंगाल और ओडिशा समेत कई जगहों पर हाहाकार मचने के आसार है। 24 और 25 अक्टूबर को भारी बारिश की संभावना भी है। साथ ही कहा गया है कि कुछ राज्यों में तूफान का भयावह असर देखने को मिलेगा।
IMD ने दी ताजा जानकारी
IMD की मानें तो 25 अक्टूबर को ओडिशा के पुरी और पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप के बीच पूर्वी तट को पार करने से पहले इसके भीषण चक्रवात में तब्दील होने की आशंका है। इस दौरान हवा की गति 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। IMD की ओर से जारी एक बुलेटिन के अनुसार, ‘‘कल पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी पर बना गहरा दबाव पिछले छह घंटों में 18 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ा और चक्रवाती तूफान ‘दाना’ में तब्दील हो गया।
आगे बताया गया कि सुबह पांच बजकर 30 मिनट तक यह पारादीप (ओडिशा) से लगभग 560 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व और सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल) से 630 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में था। इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 24 अक्टूबर की सुबह तक उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है। 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह तक यह पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करेगा, इस दौरान हवा की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है।’’
हाई अलर्ट पर तटरक्षक बल
चक्रवात तूफान 'दाना' के मद्देनजर पश्चिम बंगाल और ओडिशा के संवेदनशील इलाकों में रहने वाले लोगों को निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है। भारतीय तटरक्षक बल ने कहा है कि वह ‘हाई अलर्ट’ पर है और चक्रवाती तूफान से उत्पन्न होने वाली किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए अपने जहाजों और विमानों को तैनात कर दिया है।
कई जिलों में स्कूल बंद
वहीं, मौसम विभाग ने मछुआरों को 23 से 25 अक्टूबर तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह देते हुए चेतावनी भी दी है। तूफान के चलते ओडिशा और बंगाल के कई जिलों में 23 से 25 अक्टूबर के लिए स्कूल बंद हैं। ओडिशा के गंजाम, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, क्योंझर, ढेंकनाल, जाजपुर, अंगुल, खुर्दा, नयागढ़ और कटक जिलों में 23 से 25 अक्टूबर तक स्कूल बंद हैं। बंगाल के सात जिलों में भी एहतियात के तौर पर सभी स्कूल 23 से 26 अक्टूबर तक बंद किए गए हैं।
150 ट्रेनें भी हुई रद्द
वहीं, चक्रवात तूफान का असर ट्रेनें पर भी पड़ा है। रेलवे ने दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) क्षेत्र से गुजरने वाली 150 से अधिक एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रद्द की गई ट्रेन में हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस, कामाख्या-यशवंतपुर एसी एक्सप्रेस, हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस, हावड़ा-भुवनेश्वर शताब्दी एक्सप्रेस और हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस शामिल हैं।
अधिकारी ने कहा कि रद्द की गई ट्रेन 23 से 25 अक्टूबर तक अपने शुरुआती स्टेशनों से प्रस्थान करने वाली थीं। जरूरत पड़ने पर दक्षिण पूर्व क्षेत्र से गुजरने वाली और भी ट्रेन रद्द की जा सकती हैं।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 23 October 2024 at 12:08 IST