अपडेटेड 20 September 2025 at 14:02 IST
Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश के बाद अब उमस से आफत, जल्द मिलेगी राहत... इन राज्यों में तेज हवाओं का अलर्ट
झमाझम बरसात से उमसभरी गर्मी से राहत की संभावना, मौसम विभाग ने 22 सितंबर तक बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया।
Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताजा अपडेट के मुताबिक, देश के अलग अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ है। राजधानी दिल्ली में फिलहाल उमस भरी गर्मी बनी रहेगी, जबकि बिहार में बारिश का दौर जारी है। पश्चिमी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों के अंदर बारिश के आसार हैं।
दिल्ली में फिलहाल उमस भरी गर्मी बनी रहेगी। हाल ही में हुई हल्की बारिश से लोगों को कुछ हद तक राहत तो मिली है, लेकिन आने वाले कुछ दिनों में बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। ऐसे में दिल्लीवासियों को मानसून की अगली बारिश के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है।
उत्तर प्रदेश में मानसून की विदाई
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 से 48 घंटों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश से मानसून की विदाई की संभावना है। हालांकि, पूर्वी उत्तर प्रदेश में फिलहाल बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। अक्तूबर की शुरुआत में पूर्वी उत्तर प्रदेश से भी मानसून की वापसी होने की संभावना है। इस दौरान इस क्षेत्र में बारिश जारी रह सकती है।
बिहार में आज सिवान, सारण और बक्सर जिलों के कुछ क्षेत्रों में अगले दो से तीन घंटों के भीतर मध्यम स्तर की गर्जन के साथ बारिश और ठनका गिरने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। गोपालगंज, सिवान, सारण और भोजपुर जिलों के एक-दो इलाकों में अगले 2 से 3 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम मेघगर्जना, बिजली चमकने, तेज हवा चलने और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान का मौसम
राजस्थान के करौली में मौसम ने करवट बदल ली है। बीती रात से जारी बारिश ने उमसभरी गर्मी से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी है। तेज बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया, लेकिन बदलते मिजाज ने शहरवासियों के चेहरे खिलाए। मौसम विभाग ने 18 से 22 सितंबर तक बारिश और मेघ गर्जना का अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि करौली समेत पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में 18 से 22 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही मेघ गर्जना और तेज हवाओं का भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, आने वाले दिनों में देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश की गतिविधियां तेज हो सकती हैं।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 20 September 2025 at 14:02 IST