अपडेटेड 29 August 2025 at 18:52 IST

Weather Update: इन राज्यों में 5 दिन तक होगी भारी बारिश, दिल्ली-NCR में जलभराव से ट्रैफिक जाम... मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 5 दिनों के दौरान भारी बारिश जारी रहने की संभावना। कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, गुजरात, केरल और तटीय कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना है। दिल्ली-NCR में भी बिगड़े हालात।

Follow :  
×

Share


IMD | Image: @Indiametdept

Heavy Rainfall Alert IMD Alert: मौसम विभाग की तरफ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है कि, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है। उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 5 दिनों के दौरान भारी बारिश जारी रहने की संभावना है, जबकि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है।

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

  • कोंकण और गोवा: 30 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना 
  • मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा: 30 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना
  • गुजरात: आज बहुत भारी बारिश की संभावना, 31 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना
  • केरल और तटीय कर्नाटक: 30 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना
  • हिमाचल प्रदेश: 29-31 अगस्त के दौरान बहुत भारी बारिश की संभावना
  • उत्तराखंड: 29 अगस्त से 2 सितंबर तक बहुत भारी बारिश होने की संभावना

दिल्ली-NCR में जलभराव से ट्रैफिक ठक, 250 उड़ानों पर असर 

वहीं, दिल्ली-NCR के कई इलाकों में भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। राजधानी की सड़कें तालाब में बदल गई हैं, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो गई है। इसके अलावा फ्लाइट ऑपरेशन पर मौसम का असर देखने को मिल रहा है। एक तरफ दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है तो वहीं, खराब मौसम के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर आने-जाने वाली करीब 250 फ्लाइट लेट चल रही हैं। भारी बारिश और जलभराव का सिलसिला दिल्ली-NCR में आगे भी जारी रह सकता है। क्योंकि मौसम विभाग ने फिर भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है। 

मौसम विभाग ने इन राज्यों में आम लोगों से सावधानियां बरतने की सलाह दी है, जैसे जलभराव और बाढ़ की संभावना को देखते हुए आवश्यक सावधानियां बरतें, बिजली के खंभों और पेड़ों से दूर रहें साथ ही भारी बारिश के दौरान यात्रा करने से बचें। IMD की चेतावनी के मुताबिक, देश के अलग अलग अलग हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। प्रभावित राज्यों के लोगों को सावधानी बरतने और आवश्यक इंतजाम करने की सलाह दी जाती है।

यह भी पढ़ें: 7 दिनों की मलाई से 5 मिनट में यूं निकालें 1 किलो घी- Video

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 29 August 2025 at 18:52 IST