अपडेटेड 12 July 2024 at 16:10 IST

हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया 'येलो अलर्ट'

हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश जारी रहने के बीच मौसम विभाग ने शुक्रवार को येलो अलर्ट जारी किया है।

Follow :  
×

Share


Heavy Rainfall Lashes in Himachal | Image: Image | X @sidhshuk

हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश जारी रहने के बीच मौसम विभाग ने शुक्रवार को 'येलो अलर्ट' जारी किया है, जिसमें प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर 13, 14, 17 और 18 जुलाई को भारी बारिश होने, बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में पिछले सप्ताह हुई बारिश के बाद शिमला में चार, मंडी और कांगड़ा जिले में तीन-तीन सहित कुल दस सड़कें बंद हैं। धर्मशाला में 12.6 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि पालमपुर में 6.2 मिमी, शिमला में 3.5 मिमी, डलहौजी में 3 मिमी, कांगड़ा में 2.3 मिमी, चंबा और सराहन में दो-दो मिमी बारिश हुई।

मौसम कार्यालय के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में एक जुलाई से 12 जुलाई तक 81.8 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य बारिश 85.6 मिमी से 4 फीसदी कम है। मौसम विभाग देश में मौसम संबंधी अलर्ट जारी करने के लिए चार रंगों का उपयोग करता है। ये अलर्ट हैं... ग्रीन (किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं), येलो (नजर रखें और निगरानी करते रहें), ऑरेंज (कार्रवाई के लिए तैयार रहें) और रेड (कार्रवाई/सहायता की जरूरत है)। विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

 

यह भी पढ़ें: नेपाल की उफनती नदी में समा गई दो बसें, 7 भारतीय समेत 60 यात्री लापता

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 12 July 2024 at 16:10 IST